आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में वर्क-लाइफ बैलेंस एक पॉपुलर शब्द बन गया है, जो हर किसी की जुबां पर बना ही रहता है। जहां पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की जद्दोजहद हर जगह चल रही है, वहीं यंग प्रोफेशनल्स ने रिटायरमेंट कॉन्सेप्ट को लेकर नया तरीका ढूंढ निकाला है। मिलेनियल्स और जेन जेड एम्प्लॉय अब माइक्रो-रिटायरमेंट की तरफ रुख कर रहे हैं। यह एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है, जिसमें कर्मचारी खुद को रिचार्ज करने, खुद की खोज करने और अपनी प्राथमकिताओं को पहचानने के लिए काम से कुछ महीनों या सालों का ब्रेक ले रहे हैं।
क्या होता है माइक्रो-रिटायरमेंट?
माइक्रो- रिटायरमेंट का मतलब है कि जब कोई कर्मचारी अपने करियर से कुछ महीनों या सालों के लिए ब्रेक लेता है। इसमें रोजाना की लाइफस्टाइल को दूर करते हुए छुट्टी पर जाना और कोई शौक पूरा करना शामिल हो सकता है। कुछ लोगों के लिए, मिनी रिटायरमेंट का मतलब होता है कि वे नौकरी से ब्रेक लेते हैं और अपने पर्सनल पैशन को फॉलो करते हैं।
आपको बता दें कि माइक्रो-रिटायरमेंट प्लान्ड होता है, इसलिए लोग पहले से सेविंग्स करते हैं या फ्लैक्सिबल वर्क अरेंजमेंट्स करके फाइनेंशियली तौर पर मजबूत होते हैं।
माइक्रो-रिटायरमेंट क्यों पॉपुलर हो रहा है?
आजकल युवा कर्मचारी जॉब इनसिक्योरिटी, इकोनॉमिक प्रेशर और फास्ट-पेस्ड वर्क कल्चर की वजह से काफी स्ट्रेस का सामना कर रहे हैं। सर्वे से पता चला है कि जेन जेड ऑफिस में सबसे ज्यादा स्ट्रेस लेने वाली जेनरेशन है, जबकि मिलेनियल्स में बर्नआउट का रेट ज्यादा पाया गया। बर्नआउट का मतलब होता है कि जब ढेर सारा काम किसी कर्मचारी को सौंप दिया जाता है और उसे वह काम बहुत कम समय में करना पड़ता है, तो इसे बर्नआउट जोन कहते हैं।
माइक्रो-रिटायरमेंट, आपको प्राथमिकताओं का पुनर्मूल्यांकन करने और लॉन्ग-टर्म थकावट को दूर करने का तरीका प्रदान करता है। कई लोग रिटायरमेंट की उम्र तक बिना रुके काम करने के बजाय, इस मॉडल को अपनाते हैं और उम्र के साथ-साथ अपने पैशन, ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जैसे पलों को जीते हैं। हालांकि, यह बदलाव वर्क-लाइफ इन्टीग्रेशन के प्रति नजरिए में एक बड़े बदलाव को दर्शाता है।
कैसे काम करता है माइक्रो-रिटायरमेंट?
प्लानिंग-
सफल माइक्रो-रिटायरमेंट के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने की जरूरत होती है ताकि जब आप रिटायमेंट लें, तो आपके पास जीवन गुजारने के लिए पर्याप्त पैसा होना चाहिए।
फ्लैक्सिबल वर्क अरेंजमेंट्स-
अब कई कंपनियां सबैटिकल, रिमोट वर्क या फ्रीलांस के मौके प्रदान करती हैं, जिससे कर्मचारी अपने करियर को जोखिम में डाले बिना आराम कर सकता है।
क्लीयर गोल्स-
माइक्रो-रिटायरमेंट का इस्तेमाल अक्सर ट्रैवल करने, नई स्किल्स सीखने या बस आराम करने के लिए किया जाता है। जब आप कोई गोल सेट करते हैं, तो इस रिटायरमेंट का अधिकतम लाभ उठाने में मदद मिलती है।
माइक्रो-रिटायरमेंट के फायदे
- जब आप माइक्रो-रिटायरमेंट लेते हैं, तो दैनिक कामों से ब्रेक लेने का मौका मिलता है। जब आप दैनिक कार्यों से ब्रेक लेते हैं, तो स्ट्रेस कम होता है और बर्नआउट से बचने में मदद मिलती है।
- माइक्रो-रिटायरमेंट के बाद, एम्प्लॉय अक्सर मोटिवेटेड और फोकस्ड होकर काम पर लौटता है। जब वह वापस से कंपनी ज्वाइन करता है, तो उसकी प्रोडक्टिविटी में ग्रोथ दिखाई देता है।
- माइक्रो-रिटायरमेंट सेल्फ-डिस्कवर, स्किल डेवलेपमेंट और अपने पैशन को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है।
- यह ब्रेक ऑफिस के बाहर की लाइफ पर जोर देकर काम के साथ-साथ एक हेल्दी रिलेशनशिप को बढ़ावा देता है।
माइक्रो-रिटायरमेंट की चुनौतियां
वैसे तो माइक्रो-रिटायरमेंट एक अच्छा ब्रेक हो सकता है, लेकिन इसमें कुछ चुनौतियां भी हैं।सबसे बड़ी चिंता फाइनेंशियल स्टेबिलिटी है, क्योंकि माइक्रो-रिटायरमेंट लेने के लिए सेविंग्स और प्लानिंग की जरूरत होती है। इसके अलावा, सभी कंपनियां लंबे समय तक ब्रेक देने के पक्ष में नहीं होती हैं, ऐसे में कई बार कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आमतौर पर, माइक्रो-रिटायरमेंट के बाद जब आप जॉब में वापसी करते हैं, तो आपके पास नई स्किल्स होनी जरूरी है। अगर आप ब्रेक पर हैं, तो भी आपको अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को बनाकर रखना जरूरी होता है। जब आप माइक्रो-रिटायमेंट लेने का सोच रहे हैं, तो आपको मासिक खर्चों में से 25-35% की कटौती शुरू कर देनी चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों