रिटायरमेंट के बाद भी इन फील्ड्स में बनाया जा सकता है शानदार करियर, जानिए

रिटायरमेंट के बाद अक्सर लोगों को यह समझ नहीं आता है कि वे क्या करें। हालांकि, अगर आप चाहें तो कुछ फील्ड्स में रिटायरमेंट के बाद भी करियर बना सकते हैं।
image

एक बार जब व्यक्ति रिटायर हो जाता है तो उसे लगता है कि अब उसके काम करने की उम्र खत्म हो गई है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। रिटायरमेंट काम का अंत नहीं है, बल्कि यह एक नए काम करने की शुरुआत है, जिसे आप अपनी खुशी और समय के अनुसार कर सकते हैं। रिटायरमेंट के बाद चूंकि आपके ऊपर फाइनेंशियल जिम्मेदारियां बहुत अधिक नहीं होती हैं तो ऐसे में आप कई नई चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अपने सालों के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए एक नए करियर के साथ सफलता की नई इबारत लिख सकते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति के पास बहुत सारे रोमांचक करियर ऑप्शन होते हैं।
आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं या फिर टीचिंग या फ्रीलांसिंग के जरिए अपने करियर को एक नई शुरुआत दे सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ फील्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जिसमें व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद करियर की तलाश कर सकता है-

करें फ्रीलांसिंग

career option after retirement
चूंकि आप सालों के बाद रिटायर हुए हैं तो यकीनन आपके पास अपनी फील्ड का अच्छा-खासा अनुभव है। अब आप भले ही जॉब में नहीं है, लेकिन फिर भी इस अनुभव को काम में लाकर कुछ अतिरिक्त कमाई आसानी से कर सकते हैं। मसलन, आप अपनी इंडस्ट्री में बतौर फ्रीलासंर या कंसल्टेंट काम कर सकते हैं। भले ही आपकी फील्ड कोई भी हो, लेकिन एक फ्रीलासंर के रूप में आप अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं। शुरुआत में आप कुछ ऑनलाइल वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं।

शुरू करें बिजनेस

रिटायरमेंट के बाद बिजनेस करना यकीनन एक अच्छा विचार है। हो सकता है कि आप सालों से अपना कुछ शुरू करना चाह रहे थे, लेकिन जॉब के चक्कर में ऐसा कर ही नहीं पाए। तो अब रिटायरमेंट के बाद आप बतौर बिजनेसमैन भी अपना एक करियर शुरू कर सकते हैं। आप अपनी पसंद को देखते हुए कोई भी बिजनेस कर सकते हैं। मसलन, अपनी हॉबी बेस्ड बिजनेस करें या फिर होम बेकरी, कैफे या बुटीक आदि भी शुरू कर किया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में ई-कॉमर्स, ड्रॉपशिपिंग या ब्लॉगिंग आदि ऑप्शन को भी एक्सप्लोर करें।

टीचिंग

रिटायरमेंट के बाद टीचिंग को सबसे बेहतर करियर ऑप्शन में से एक माना जाता है। जरूरी नहीं है कि आप कहीं पर फुल टाइम टीचिंग जॉब ही ढूंढे। आप चाहें तो बतौर प्राइवेट ट्यूटर या फिर पार्ट टाइम टीचर के रूप में भी काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं, जिस सब्जेक्ट पर आपकी अच्छी-खासी पकड़ हो, आप सिर्फ उसमें भी गेस्ट लेक्चर दे सकते हैं। चूंकि आजकल ऑनलाइन टीचिंग का चलन काफी बढ़ गया है तो आप इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से भी अपना ज्ञान दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कुछ खास अंदाज में दें अपने संबंधी को रिटायरमेंट की बधाई

फिटनेस कोच

career option after retirement
अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपनी हेल्थ का खासा ध्यान रखना चाहते हैं और साथ ही साथ, फिट रहने के साथ-साथ अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो ऐसे में बतौर फिटनेस कोच अपना करियर देख सकते हैं। आज के समय में लोग अपनी हेल्थ को लेकर अधिक सजग हो गए हैं और इसलिए योग विशेषज्ञ से लेकर फिटनेस कोच तक की डिमांड काफी बढ़ गई है। अगर आप इस फील्ड में सर्टिफिकेशन कोर्स कर लेते हैं तो आप ऑनलाइन या फिर पर्सनली भी लोगों की हेल्थ का ख्याल रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 30 की उम्र से रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए फॉलो करें ये 5 स्टेप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP