Work-Life Balance: वर्क और पर्सनल लाइफ के बीच ऐसे बनाएं बैलेंस, स्ट्रेस की होगी छुट्टी

पर्सनल लाइफ और वर्क के बीच बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है। अक्सर काम के दवाब और स्ट्रेस से बहुत असहज महसूस होता है। यह व्यक्तियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता है। ऐसे में, यहां पॉजिटिव बदलावों के साथ काम को मैनेज करने के कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं।
image

करियर में सफल होने की इच्छा हर व्यक्ति में होती है। हालांकि इसी सफलता के पीछे भागते-भागते कब हम काम और निजी जीवन के बीच की लकीर को मिटा देते हैं, पता ही नहीं चलता। इसका एहसास तब होता है, जब काम के चक्कर में हमारा निजी जीवन बुरी तरह से प्रभावित होने लगता है। इससे स्ट्रेस बढ़ता है और हम जाने-अनजाने कई बीमारियों का शिकार होते चले जाते हैं। स्ट्रेस और इसके कारण होने वाली बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि हम संतुलन बनाकर चलें। इसे मैनेज करने की कुछ टिप्स के बारे में आइए आर्टेमिस अस्पताल के प्रमुख मनोचिकित्सक और मानसिक स्वास्थ्य के डॉक्टर डॉ राहुल चंदोक से विस्तार से जानते हैं।

सीमाएं तय करें

work life balance issues
काम और निजी जीवन के बीच स्पष्ट सीमा तय करना जरूरी है। आपको यह निर्धारित करना चाहिए कि कौन सा समय काम का है और कौन सा समय बाकी कामों के लिए। जैसे ही इस सीमा में घालमेल होना शुरू होता है, सारा संतुलन बिगड़ने लगता है। वर्क फ्रॉम होम के मामले में यह और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि इसमें अक्सर लोग काम और निजी जीवन के बीच सीमा का ध्यान नहीं रखते। याद रखें, भले ही आप घर से काम करें, लेकिन आपके शरीर को ब्रेक की जरूरत होती है। इसलिए खुद को ब्रेक दें और निर्धारित समय में ही काम करने की कोशिश करें।

टाइम मैनेज करना सीखें

work life balance tips

टाइम को सही से मैनेज करना आपको स्ट्रेस से बचाता है। अगर आपका टाइम मैनेजमेंट सही न हो तो काम समय पर पूरा करना मुश्किल होता है। ऐसे में न केवल आपको ऑफिस टाइम के बाद भी काम करने की जरूरत पड़ती है, बल्कि काम पूरा न कर पाने का स्ट्रेस भी पीछा नहीं छोड़ता है। ऐेसे में हर काम को पूरा करने का एक व्यावहारिक लक्ष्य तय करें और उसी सीमा के भीतर काम को पूरा करें। इससे अपने निजी समय में से आपको काम के लिए समय नहीं देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-वर्क फ्रॉम होम के दौरान खुद को बनाना है प्रोडक्टिव, तो इन टिप्स की लें मदद

काम में ज्यादा दक्ष बनें

how to balance work and personal life
काम और निजी जीवन के बीच संतुलन नहीं बना पाने की समस्या का सबसे ज्यादा सामना ऐसे लोगों को करना पड़ता है, जो अपने काम में दक्ष यानी इफिशिएंट नहीं होते हैं। आप काम में जितना दक्ष होंगे, समय से काम पूरा करना उतना ही संभव होगा। यही आपको संतुलन बनाने में मदद करेगा। दूसरों के काम में ताकझांक और मीन-मेख निकालने के बजाय अपने काम को बेहतर करें, जिससे आपके पास समय बचे और काम न पूरा होने का स्ट्रेस न रहे। साथ ही, कभी-कभी ना कहना भी सीखें। किसी भी सीनियर को इस तरह से अपना फायदा उठाने का मौका न दें कि आपके पास अपने लिए समय ही न बचे।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस का सारा काम कुछ घंटे में निपटाने के लिए फॉलो करें ये 3 आसान हैक्स

स्वास्थ्य पर दें ध्यान

काम अच्छी तरह से करने के लिए अच्छा स्वास्थ्य भी जरूरी है। अपनी दिनचर्या में अच्छी आदतों को शामिल करें। आजकल की वर्कलाइफ में लोगों ने देर रात काम करने को आदत बना लिया है। इससे बचें। जो काम रात में पूरा करते हैं, उसे सुबह करने की आदत डालें और दिनचर्या सही रखें। सबसे अहम बात, अगर कोई प्रोजेक्ट पूरा हो जाए तो खुद को इनाम दें और कभी-कभार छुट्टी पर जाएं। किताबें पढ़ें, संगीत सुनें और जब मौका मिले, अपनी पसंद का कोई काम करें।

इसे भी पढ़ें-पर्सनल स्पेस में प्रोफेशनल लाइफ हो रही है हावी तो इन टिप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP