herzindagi
image

एयरपोर्ट पर जब्त हुआ सोना जाता कहां है?

सोना तस्करी के मामले आए दिन देखे जाते हैं। एक्टर से लेकर बिजनेसमैन तक कई लोग एयरपोर्ट से गोल्ड लाने के केस में पकड़े जा चुके हैं। ऐसे में, अब सवाल यह उठता है कि कार्रवाई के बाद इस सोने का क्या होता है और यह किसे मिलता है?
Editorial
Updated:- 2025-03-10, 20:15 IST

सोना की तस्करी के मामले आए दिन देखे जाते हैं। इस केस में बड़े-बड़े उद्योगपति से लेकर एक्टर और एक्ट्रेस तक कई बार फंस चुके हैं। अक्सर लोग सस्ता सोना खरीदकर अपने लगेज या बॉडी में छिपाकर फ्लाइट के जरिए कैरी करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर उनके द्वारा छिपाए गए गोल्ड जब्त कर लिए जाते हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा और सीमा शुल्क अधिकारी अवैध रूप से लाया गया सोना चेकिंग के दौरान जब्त कर लेते हैं। ऐसे में, अब सवाल यह उठता है कि आखिर एयरपोर्ट से सोना जब्त किए जाने के बाद कहां जाता है और कानूनी प्रक्रियाओं के तहत उसे कैसे निपटाया जाता है। आइए, इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताते हैं। 

सोना जब्त होने के बाद क्या होता है?

Gold smuggling related facts

सोने की तस्करी में पकड़े गए आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई के बाद जब्त किया गया सोना कड़ी सुरक्षा के बीच कस्टम विभाग के स्ट्रॉन्ग रूम में जमा किया जाता है। यह तब तक वहीं रखा जाता है जब तक कि कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचने के बाद, जिस व्यक्ति से सोना जब्त किया गया होता है, उसे शोकॉज नोटिस जारी किया जाता है। आरोपी को यह बताना होता है कि उसके पास इतनी मात्रा में सोना कहां से आया। इसका जवाब लिखित रूप में जमा करना पड़ता है।

कस्टम विभाग इस जवाब की समीक्षा करता है। अगर आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर पाता है और विभाग उसके स्पष्टीकरण से संतुष्ट होता है, तो सोना वापस लौटाया जा सकता है। लेकिन अगर उसकी सफाई संतोषजनक नहीं होती या तस्करी की पुष्टि होती है, तो सोना जब्त ही रहता है।

इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों एयरपोर्ट के रनवे पर बनाई जाती हैं जेब्रा क्रॉसिंग लाइन, जानें वजह

जब्त सोने का निपटान कैसे होता है?

अगर सोना जब्ती के बाद भी आरोपी को वापस नहीं किया जाता, तो इसे कस्टम विभाग के डिस्पोजल यूनिट में भेज दिया जाता है। इसके बाद यह सोना भारतीय रिजर्व बैंक की टकसाल में भेजा जाता है, जहां इसे 999.5 शुद्धता वाले गोल्ड बार में परिवर्तित किया जाता है। इसके बाद आरबीआई इस सोने को दोबारा कस्टम विभाग को सौंपता है, ताकि उसके रिकॉर्ड की पुष्टि हो सके।

इसे भी पढ़ें- फ्लाइट में हमेशा फीमेल स्टाफ को क्यों किया जाता है हायर? खूबसूरती नहीं कुछ और है असली वजह

नीलामी की प्रक्रिया

Gold storage security

सोने को कस्टम विभाग से आरबीआई को दोबारा सौंपे जाने के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक इसे नीलामी के लिए जारी करता है। नीलामी के लिए टेंडर जारी किए जाते हैं और इच्छुक खरीदार बोली लगाते हैं। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को भुगतान के बाद सोना सौंप दिया जाता है। इसके बाद आरबीआई सर्विस चार्ज काटकर शेष राशि कस्टम विभाग को भेज देता है।

इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर Duty Free खरीदें ये चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

एयरपोर्ट पर जब्त हुआ सोना जाता कहां है? | what happens to gold seized at airports | Herzindagi