होम लोन लेना चाहती हैं आप तो चेक कर लें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स

होम लोन लेने से पहले आपको अपने डॉक्युमेंट्स को जरूर चेक कर लेना चाहिए ताकि लोन मिलने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

documents needed for home loan in hindi

अगर आपका सपना है कि आप अपना खुद का घर लें लेकिन आपको आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो ऐसे में आप होम लोन लेने के लिए विचार करती होंगी। अगर आप होम लोन लेने चाहती हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए ताकि लोन मिलने में आपको कोई समस्या ना हो।

आपको बता दें कि ज्यादातर बैंकों में होम लोन अप्लाई करने के लिए लगभग एक समान डॉक्युमेंट्स ही चाहिए होते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वो कौन-कौन से जरूरी डॉक्युमेंट्स हैं जो आपके पास होम लोन अप्लाई करने के लिए होने चाहिए। तो चलिए जानते हैं।

अकाउंट स्टेटमेंट से जुड़े हुए डॉक्युमेंट्स

documents for home loan

आपको बैंक से होम लोन लेने से पहले ही अपने पिछले छह महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट्स को चेक कर लेना चाहिए और अगर आपने किसी अन्य बैंक से पहले भी कोई लोन लिया है तो पिछले एक साल का लोन स्टेटमेंट भी आपके पास होना चाहिए।

इसके साथ-साथ आपके पास पिछले तीन महीने का सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए और पिछले दो वित्तीय वर्ष के आईटी रिटर्न की कॉपी भी होनी चाहिए। आपको बता दें कि बैंक आपके इन सबी डॉक्युमेंट्स को चेक करके ही आपको होम लोन देने पर विचार कर सकता है। अगर आप पहले से इन डॉक्युमेंट्स को तैयार नहीं रखेंगे तो आपको बैंक से होम लोन मिलने में परेशानी हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके

पहचान प्रमाण

आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी और इन सभी डॉक्यूमेंट को ओरिजिनल भी अपने पास रखना होगा क्योंकि ये सभी डॉक्युमेंट्स बैंक में होम लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति के चेक होते हैं। इसके साथ-साथ आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी देनी होता है जिसमें बिजली का बिल, पानी का बिल, पोस्टपेड मोबाइल बिल, प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़े हुए डॉक्युमेंट्स होते हैं।

इन सभी डॉक्यूमेंट्स में से अगर कोई भी डॉक्यूमेंट अगर आपके पास नहीं होगा तो आपको होम लोन अप्लाई करने में परेशानी आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- होम लोन अप्लाई करना है या फिर भुगतान, फॉलो करें ये स्टेप्स

इन डॉक्युमेंट्स का भी रखें ध्यान

अगर आपको कोई खुद का बिजनेस है तो आपके पास बिजनेस एड्रेस प्रूफ, पिछले तीन साल का आईटी रिटर्न और बिजनेस लाइसेंस की डिटेल्स से जुड़े हुए डॉक्युमेंट्स भी होने चाहिए। इसके अलावा आपके पास एंप्लॉयर आइडेंटिटी कार्ड, लोन एप्लीकेशन और पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।

इन सभी डॉक्युमेंट्स के अलावा कुछ बैंक अन्य डॉक्युमेंट्स भी मांगते हैं तो आपको उन सभी डॉक्यूमेंट्स को भी चेक कर लेना चाहिए। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP