कहीं मटर पनीर को लेकर तोड़ी कुर्सियां तो कहीं दूल्हे ने रचाया चार लड़कियों से ब्याह, भारतीय शादियों के ये किस्से सुन हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट  

भारतीय शादियों में एक रिवाज है कि हमारे यहां शादी के समय किसी ना किसी रिश्तेदार के साथ कोई ना कोई कांड हो ही जाता है, लेकिन ऐसे कांड होंगे इनके बारे में शायद किसी को नहीं पता था। 

Viral Videos of weddings

भाई भारत में शादियां हों और किसी काका, चाचा या फूफा का मुंह ना बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। हिंदुस्तानी वेडिंग में जितनी तरह की रस्में होती हैं उतनी ही ज्यादा इन रस्मों के पीछे की कहानियां। एक जगह अगर 200 से 1000 लोग मौजूद हों, तो कोई कांड ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। गाहे-बगाहे वेडिंग्स के इतने खूबसूरत और फनी वीडियो सामने आ जाते हैं कि लोगों को लगता है बस इन्हें वायरल कर दिया जाए।

पिछले कुछ समय में जिस तरह के वीडियोज वेडिंग वेन्यू से वायरल हुए हैं वो यह बताते हैं कि भारत में खाने पीने से लेकर शादी की डेट तक किसी भी चीज पर बवाल हो सकता है। किसी की शादी का यह वायरल वीडियो किसी और के लिए ठहाका लगाने का एक अवसर बन जाता है। तो चलिए आज इन्हीं वायरल वीडियोज के बारे में जानते हैं।

बिरयानी पर बवाल

कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शादी में लोग कुर्सियां लेकर एक दूसरे को मारते हुए दिखे थे। दरअसल, यह वीडियो बरेली, उत्तर प्रदेश की एक शादी का था जहां विवाद इस बात पर हो गया था कि चिकन बिरियानी में लेग पीस मिसिंग थे।

पहले दूल्हे की तरफ से रिश्तेदारों ने शिकायत करना शुरू किया और उसके बाद वायरल फुटेज कुछ ऐसी बन गई जिसमें शादी में आए मेहमान एक दूसरे को लात, घूंसे और कुर्सी मारते दिख रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Youtube Videos Viral करने के लिए आजमाएं ये टिप्स, मिनटों में बढ़ा सकता है व्यूज

पनीर नहीं तो शादी नहीं

एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया था जहां वेजिटेरियन फूड के ऊपर बहस शुरू हो गई थी।

इस वीडियो को अपलोड करने वाले शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि इस घटना का कारण मटर पनीर में पनीर कम होना था।

रसगुल्ले पर बवाल, दूल्हा-दुल्हन का बुरा हाल

यह वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन इतना अनोखा है कि इसे हमारी लिस्ट में शामिल करना ही था। दुल्हन स्टेज पर दूल्हे को रसगुल्ला खिला रही थी और दूल्हा ध्यान नहीं दे रहा था, बस फिर क्या दुल्हन का गुस्सा फूटा और उसने रसगुल्ला दूल्हे के मुंह पर रगड़ दिया। इस पर दूल्हे का गुस्सा फूटा और दोनों ने एक दूसरे को चांटे मारना शुरू कर दिया।

यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोगों ने इसे लेकर फैक्ट चेक शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि जिस वीडियो को लेकर इतना विवाद हो रहा था वो असल में स्क्रिप्टेड था। इसे वायरल करने के लिए ऐसा बनाया गया था।

ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया था जिसमें दूल्हा किसी और बाद पर ही गुस्सा लग रहा था और उसने दुल्हन के मुंह पर मिठाई फेंक दी। इसे लेकर दुल्हन ने भी ऐसा ही किया और फिर गुस्सा दूल्हे ने दुल्हन को पीटना शुरू कर दिया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही ऊपर वाला स्टेज्ड वीडियो सामने आया था।

प्रेमी ने स्टेज पर ही कर दी दूल्हे की पिटाई

एक शादी के दौरान कुछ और ही कांड हो गया। गुस्सा प्रेमी ने स्टेज पर फोटो खिंचवाते समय दूल्हे की ही पिटाई कर दी। वीडियो जिस चैनल पर अपलोड किया गया है उसके अनुसार, दूल्हा और वो व्यक्ति दोनों एक ही स्कूल में टीचर थे और व्यक्ति दुल्हन की शादी किसी और से होता देख गुस्सा था।

इसे जरूर पढ़ें- इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

दूल्हे ने रचाया चार लड़कियों से ब्याह

एक और ऐसा वीडियो सामने आया जिसे लेकर फैक्ट चेक किया गया। बाद में सामने आया कि यह भी स्टेज्ड था और सिर्फ व्यूज पाने के लिए इसे बनाया गया था। इस वीडियो में एक दूल्हा चार लड़कियों के साथ ब्याह करता नजर आ रहा है। जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो इंटरनेट पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी थी।

इटली का परिवार और काला चश्मा

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इटैलियन परिवार बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग 'काला चश्मा' पर डांस करते हुए दिख रहा है। ये वीडियो इस लिस्ट में है क्योंकि यकीनन इसे वायरल करना बनता है।

शादी का सोशल मीडिया कवरेज

बात करते हैं उस वीडियो की जिसने एक बिहारी यूट्यूबर को सोशल मीडिया स्टार बना दिया। Rajavlogs का नाम शायद आपने सुना होगा जो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उन्होंने अपनी शादी का वीडियो बनाया और उसे लाइव टेलीकास्ट कर दिया। उसके बाद पत्नी और रिश्तेदारों के साथ प्लेन में जाने का वीडियो भी डाला। राजा के ये वीडियोज इतने पॉपुलर हुए कि उनकी रीच कई मिलियन पहुंच गई।

राजा के कुछ शुरुआती वीडियोज में उनका पुराना घर और साइकिल वगैरह देखने को मिलती है, लेकिन यूट्यूब की अपनी कमाई से उन्होंने काफी कुछ बड़ा बना लिया। राजा के वीडियोज फनी जरूर हैं, लेकिन उनकी मेहनत के बारे में भी बताते हैं।

अब ये वीडियोज बताते हैं कि भारतीय शादियों में कंटेंट क्रिएशन की कोई कमी नहीं है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP