विश्वास.न्यूज ने लिया साराजेवो में आयोजित 11वें ग्लोबल फैक्ट-चेकिंग वार्षिक शिखर सम्मेलन 'ग्लोबलफैक्ट' में हिस्‍सा

विश्वास न्यूज़ ने साराजेवो में 11वें ग्लोबल फैक्ट-चेकिंग शिखर सम्मेलन ग्लोबलफैक्ट 11 में भाग लिया, जहाँ हमारी फैक्ट-चेकिंग पहलों और पत्रकारिता में सत्यनिष्ठा की प्रतिबद्धता पर चर्चा की गई।

  • Brand Desk
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-02, 11:31 IST
vishvas news participates in globalfact pic

जागरण न्यू मीडिया की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित और विश्वसनीय फैक्‍ट चैकिंग विंग, विश्वासन्यूज.कॉम ने इंटरनेशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) के ग्लोबल फैक्ट 11 वार्षिक कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम बोस्निया और हर्जेगोविना के साराजेवो में आयोजित किया गया, जहां दुनिया भर के तथ्य-जांचकर्ता, पत्रकार और पेशेवर एकत्रित हुए।

यह प्रतिष्ठित शिखर सम्मेलन गलत सूचनाओं से निपटने के लिए सहयोग, नवाचार और प्रभावी रणनीतियों की खोज पर केंद्रित रहा। तीन दिवसीय सम्मेलन में 80 देशों के 127 तथ्य-जांच संगठनों ने हिस्सा लिया और 'साराजेवो स्टेटमेंट' जारी किया, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सूचना तक पहुंच के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।

जागरण न्यू मीडिया के प्रधान संपादक राजेश उपाध्याय ने आज की दुनिया में मजबूत तथ्य-जांच तंत्र के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "ऐसे युग में जहां गलत सूचना तेजी से फैल सकती है और जनमत को प्रभावित कर सकती है, तथ्य-जांचकर्ताओं की भूमिका पहले से ज्‍यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। विश्वास.न्यूज में, हम अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं, खासकर भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में, जहां डिजिटल यूजर बेस बहुत बड़ा है और यहां भाषाएं और संस्कृतियां भी बहुत हैं।"

जागरण न्यू मीडिया के लगातार छठे वर्ष इस ग्लोबल फैक्ट 11 वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने उपाध्याय जी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हमारी भागीदारी हमारी तथ्य-जांच क्षमताओं को बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने और गलत सूचना के संकट से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ऐसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से, हम नागरिकों को विश्वसनीय जानकारी के साथ सशक्त बनाने, सूचित करें और निर्णय लेने की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, जागरण न्यू मीडिया के सीईओ और मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) के अध्यक्ष और IFCN बोर्ड के सदस्य भरत गुप्ता ने "क्षेत्रीय नेटवर्क: अनुभव और चुनौतियां" पर एक व्यावहारिक भाषण दिया। उन्होंने भारत के हालिया आम चुनाव के दौरान सहयोगी परियोजनाओं की सफलता को प्रदर्शित किया, जिसमें शक्ति चुनाव तथ्य-जांच सामूहिक और डीप फेक एनालिसिस यूनिट (DAU) शामिल हैं। गुप्ता जी ने सहयोग, क्षेत्रीय नेटवर्क और भारत के विविध तथ्य-जांच तंत्र, कानूनी ढांचे और उभरती जरूरतों के अनुरूप वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला।

उल्लेखनीय है कि मेटा द्वारा समर्थित MCA के DAU को 28 जून, 2024 को ग्लोबलफैक्ट अवार्ड्स में सबसे नवीन सहयोग पुरस्कार मिला है ।जागरण न्यू मीडिया ने ग्लोबल फैक्ट 11 वार्षिक कार्यक्रम में भारतीय चुनावों और मीडिया साक्षरता पर जोर दिया

जागरण न्यू मीडिया के कार्यकारी संपादक जतिन गांधी ने "भारतीय चुनावों के निष्कर्ष" पर एक सत्र का कुशलतापूर्वक संचालन किया। विश्वास.न्यूज की उप संपादक देविका मेहता ने "क्षेत्रीय फोकस और मीडिया साक्षरता" सत्र में बात की और "सच के साथी सीनियर्स" परियोजना का परिचय दिया, जिसका उद्देश्य भारत में वरिष्ठ नागरिकों को उनके मीडिया साक्षरता कौशल को बढ़ाकर सशक्त बनाना है।

विश्वास.न्यूज के अन्य उपस्थित लोगों में जागरण न्यू मीडिया के सीओओ गौरव अरोड़ा, प्रधान संपादक राजेश उपाध्याय और पल्लवी मिश्रा शामिल थे। जागरण न्यू मीडिया की तथ्य-जांच शाखा, विश्वासन्यूज.कॉम, ने पाठकों को तथ्यात्मक और विश्वसनीय जानकारी से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विश्वास.न्यूज ने इस साल मेटा, गूगल न्यूज इनिशिएटिव, आईएफसीएन, एमआईसीए अहमदाबाद और आईआईटी खड़गपुर के साथ काम करते हुए तथ्य-जांच के साथ-साथ मीडिया और डिजिटल साक्षरता संचालन का विस्तार किया। विश्वास.न्यूज ने एआई साक्षरता वीडियो (ब्रिजिंग द गैप सीरीज) और मीडिया साक्षरता वीडियो सीरीज पेश की, जिसने एएफएक्यूएस मीडिया ब्रांड अवार्ड्स में जीत हासिल की।

Vishwas

Vishvas.News के बारे में:

Vishvas.News भारत का प्रमुख तथ्य-जांच और सत्यापन पोर्टल है, जिसमें समाचारों की पहचान, सत्यापन और प्रमाणिकता के लिए एक समर्पित संपादकीय टीम है। यह पोर्टल हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू, असमिया, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उड़िया, बंगाली और गुजराती सहित 12 भाषाओं में उपलब्ध है।

जागरण न्यू मीडिया के बारे में:

जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 97.5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं तक है और इसने भारत में शीर्ष समाचार और सूचना प्रकाशकों के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कंपनी प्रतिदिन 7,000 से अधिक खबरें और 40 वीडियो सहित मल्टीमीडिया सामग्री प्रकाशित करती है। कंपनी की राष्ट्रीय और हाइपरलोकल समाचारों को कवर करने वाली समर्पित वेबसाइटें हैं, जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं। इसके अलावा, शिक्षा के लिए समर्पित वेबसाइट www.jagranjosh.com, प्रमुख तथ्य-जांच वेबसाइट www.vishvasnews.com (12 भाषाओं में), एक इन-हाउस प्रोडक्शन हाउस रॉकेटशिप फिल्म्स,और एक ई-कॉमर्स पोर्टल खोजले.कॉम भी कंपनी का ही हिस्‍सा हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP