herzindagi
can tte check tickets after 10 pm know indian railway rules

क्या रात 10 बजे के बाद TTE कर सकता है टिकट चेक? जानिए सफर से पहले जरूरी जानकारी

Indian Railways Ticket Checking Night Rules: टीटीई द्वारा रात 10 बजे के बाद टिकट चेक करना सही है या नहीं ऐसे कई सवाल लोगों के मन में चल रहे हैं। रात 10 बजे के बाद अगर मेरी टिकट है, तो क्या टीटीई चेक करने नहीं आएगा, लोग यह भी जानना चाहते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 14:59 IST

What is The Rule For Night Ticket Checking: ट्रेन में हर किसी की ट्रेन रात 10 बजे से पहले नहीं हो सकती। क्योंकि, ट्रेनों के चलने का समय रात का भी है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल यह रहता है कि रात 10 बजे के बाद टीटीई टिकट चेक नहीं कर सकता। ऐसे में वह बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ सकते हैं और आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। अगर आप भी ऐसा सोच रही हैं, तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि रेलवे के अधिकारियों द्वारा आप पकड़ी जाएंगी और आपको फाइन देना पड़ जाएगा। रात 10 बजे के बाद भले ही टीटीई टिकट चेक नहीं कर सकता। लेकिन उसके भी कुछ नियम है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

किस स्थिति में टीटीई आपकी टिकट चेक करेंगे? (TTE Ticket Checking Rules)

  • टीटीई के पास हर यात्री की जानकारी होती है। कौन सा यात्री कितने बजे से अपना सफर शुरू करेगा, इसके बारे में पूरी लिस्ट उनके पास होती है। ऐसे में जो यात्री रात 10 बजे या उसके बाद ट्रेन में चढ़ता है, तो इसकी भी जानकारी उनके पास होती है।
  • ऐसी स्थिति में टीटीई आपकी टिकट चेक कर सकता है, क्योंकि आपको बोर्डिंग टाइम ही 10 बजे के बाद का है। वह शांति से आपकी टिकट देखकर चला जाएगा।
  • 10 बजे के बाद आपकी ट्रेन है और आपको चढ़े हुए काफी समय हो गया है और टीटीई टिकट दिखाने को बोल रहा है, तो ऐसी स्थिति में वह अपने साथ एक स्कॉट लेकर आएगा।
  • जब उन्हें किसी यात्री पर डाउट होगा, तो वह रात 10 बजे के बाद भी चेकिंग कर सकते हैं।
  • जागरूक नागरिक होने के नाते उनके साथ बहस करने के बजाय आपको भी उनका सपोर्ट करना होगा।

इसे भी पढे़ें- राखी पर घर जाने के लिए अभी तक वेटिंग में है टिकट? जानें अब क्या कर सकती हैं आप

can tte check tickets after 10 pm know indian railway rulesS

10 बजे के बाद टिकट चेक करने आए तो परेशान न हो (Is It Allowed to Check a Ticket After 10 PM?)

अगर कोई टीटीई 10 बजे के बाद टिकट चेक करने आ रहा है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, कई बार वह सेफ्टी के लिहाज से भी ट्रेन में टिकट चेकिंग करता है। इसके अलावा अगर टीटीई रात में टिकट चेक करने नहीं आएगा, तो आपको भी दिक्कत हो सकती है। ऐसी स्थिति में कोई भी यात्री रात में कभी भी ट्रेन में चढ़ जाएगा और पूरा सफर बिना टिकट के करेगा। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी तो होगी ही साथ में रेलवे का नुकसान भी होगा। कई बार रात में चोर भी इसी फिराक में रहते हैं। वह बिना टिकट के रात में किसी भी ट्रेन में चढ़ जाते हैं और लोगों का सामान चुरा कर ले जाते हैं। इसलिए, सेफ्टी के लिए यह जरूरी है। आपके पास चाहे पेपर टिकट हो या  ऑनलाइन टिकट बुक की हो, टिकट आपको दिखानी पड़ सकती है। 

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान लोअर बर्थ का ऑप्शन चुनने पर भी नहीं मिलती पसंदीदा सीट, जानें क्या है कारण

can tte check tickets after 10 pm know indian railway rulesG

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।