Father Viral Videos:हर साल 18 जून को फादर्स डे (Fathers Day) मनाया जाता है। हर कोई इस दिन को अलग तरीके से मनाना पसंद करता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वायरल वीडियोज (Viral Videos) लेकर आए हैं जिन्हें देख और शेयर कर आप अपना फादर्स डे मना सकते हैं।
देखिए इमोशनल वीडियो
पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते। इस वायरल वीडियो शख्स स्कूटर चला रहा है और उसके पीछे उनका बेटा बैठा हुआ है। बच्चा स्कूटर पर सो जाता है जिसके बाद पिता स्कूटर चलाते-चलाते एक हाथ उसकी पीठ पर रख देते हैं। यह वीडियो बहुत कुछ बयां करता है।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंःपिता और बेटी के रिश्ते की खूबसूरती दिखाते हैं ये वायरल वीडियोज
देखिए पापा-बेटी का क्यूट वीडियो
इस वायरल वीडियो में देखिए बेटी और पापा कैसे मस्ती कर रहे हैं। छोटी सी बच्ची अपने पैर पर छूती है और उसके पिता किस करते हैं। इसके बाद छोटी बच्ची अलग-अलग हिस्सों को छूती है और वहां-वहां उसके पिता किस करते हैं। इस वीडियो पर 6.5 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।
So cute 😂pic.twitter.com/EIVi9enicN
— Figen (@TheFigen_) May 30, 2023
देखिए बेटी और पिता का प्यारा रिश्ता
कुछ समय पहले ही सामने आए इस वीडियो को लोगों ने इतना पसंद किया की देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में छोटी से बच्ची से अपने पिता से बात कर रही है। हालांकि, उसके शब्द साफ नहीं है जिसे समझने की पिता लगातार कोशिश कर रहे हैं। यूजर्स ने भी इस वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दी थी।
View this post on Instagram
शाहरुख और सुहाना की वायरल वीडियो
सुहाना के बर्थडे पर फैन पेज द्वारा इस वीडियो को बनाया गया था। वीडियो में सुहाना काफी छोटी नजर आ रही हैं। वहीं शाहरुख खान उनके साथ हर पड़ाव पर खड़े नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
दिल छू लेगा यह वीडियो
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में देखिए कि कैसे पिता अपने बेटे को ट्रेन में रोजाना छोडने के लिए जाते हैं। इस वीडियो को भी यूजर्स ने बहुत पसंद किया था।
इसे भी पढ़ेंःपिता और बेटी के इन वीडियोज को देख भावुक हो जाएंगे आप
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram(Image Grab)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों