बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का आज निधन हो गया। वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें 29 अप्रैल को देर रात सांस की समस्याओं के कारण एडमिट किया गया था। कुछ देर पहले उनके भाई रणधीर कपूर का स्टेटमेंट आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ऋषि कपूर की हालत फिलहाल स्थिर है। पर ऋषि कपूर के साथी रहे सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पिछले दो दिनों में बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स का निधन हो गया है। इरफान खान और ऋषि कपूर दोनों ही काफी सीनियर एक्टर थे और अपने काम के लिए जाने जाते थे।
2018 से थे कैंसर से पीढ़ित-
ऋषि कपूर 2018 से ही कैंसर से पीढ़ित थे। वो अपना इलाज करवाने के लिए अमेरिका गए थे। 2019 में वो वापस भारत आए थे। उनके साथ भी घटनाक्रम बिलकुल वैसा ही हुआ जैसा इरफान खान के साथ था। 2018 से 2019 तक इलाज करवाया और उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की तैयारी कर रहे थे। नीतू सिंह अमेरिका में इलाज के समय हर वक्त ऋषि कपूर के साथ थीं। इसके अलावा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी उनसे मिलने गए थे।
ऋषि कपूर ने कुछ समय पहले अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी भी दी थी। उनका कहना था कि वो हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के रीमेक में काम करेंगे। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी। पर उनके आकस्मिक निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया है।
इसे जरूर पढ़ें- ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लव स्टोरी से लीजिए इंस्पिरेशन
ऋषि कपूर जो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते थे उन्होंने 2 अप्रैल से अपने अकाउंट में कुछ पोस्ट नहीं किया था। वो फरवरी में भी एक बार हॉस्पिटलाइज हुए थे और इसके बाद से ही उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी।
अंतिम संस्कार के लिए चल दिए ऋषि कपूर-
ऋषि कपूर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के चंदनबाड़ी शमशान घाट ले जाया गया।
Mumbai: Mortal remains of #RishiKapoor being taken to Chandanwadi crematorium for last rites. He passed away at city's HN Reliance Foundation hospital today morning. pic.twitter.com/cLqXWZbP2S
— ANI (@ANI) April 30, 2020
सुबह 8:45 पर हुआ निधन, परिवार ने जारी किया आधिकारिक स्टेटमेंट-
ऋषि कपूर के परिवार की तरफ से जो स्टेटमेंट जारी किया गया है वो है, 'हमारे ऋषि कपूर का सुबह 8:45 पर निधन हो गया है। वो दो साल से कैंसर से लड़ रहे थे। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि अंतिम वक्त तक भी ऋषि कपूर ने उन्हें एंटरटेन किया। दो महाद्वीपों में अंतिम दो साल के ट्रीटमेंट में भी वो खुश रहे और जिंदगी को पूरी तरह से जिया परिवार, दोस्त, खाना और फिल्में उनका फोकस रहीं और जो भी उनसे अंतिम समय में मिला वो चौंक गया कि कैसे बीमारी के बाद भी वो इतने खुशगवार थे। वो दुनिया भर से अपने फैन्स द्वारा मिले प्यार के लिए शुक्रगुजार थे। उनके गुजर जाने पर, सभी ये समझेंगे कि वो अपने जाने के बाद हंसी और खुशी से याद किया जाना चाहेंगे न कि आंसुओं से। इस दुख की घड़ी में, हम ये भी जानते हैं कि दुनिया इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रही है और इस समय भीड़ को लेकर और बाहर निकलने को लेकर कई सारी बंदिशें हैं। हम उनके सभी फैन्स और चाहने वालों से ये गुजारिश करते हैं कि नियमों का पालन करें। ऋषि कपूर भी यही चाहते होंगे।'
ये खबर आते ही ट्विटर पर लोगों ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है। सबसे पहली ट्वीट अमिताभ बच्चन की ही आई।
T 3517 - He's GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
I am destroyed !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020
बेटी ने दिया खास मैसेज-
आलिया भट्ट भी पहुंची अस्पताल-
ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने आलिया भट्ट भी अस्पताल पहुंची थीं।
View this post on Instagram#aliaabhatt today at the hospital to be with the family and next to #RishiKapoor #rip 🙏🤲
सैफ अली खान और करीना कपूर भी पहुंचे अस्पताल-
करीना कपूर, सैफ अली खान, आदर जैन और अरमान जैन भी ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे।अभिषेक बच्चन और अनिल अंबानी भी पहुंचे अंतिम दर्शन को-
View this post on Instagram#abhishekbachchan #armanjain #anilambani arrive at #RishiKapoor funeral #rip 🙏🤲
अरमान जैन के साथ नीतू सिंह भी पहुंची अस्पताल-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी-
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans all over the world, at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2020
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी-
Multifaceted, endearing and lively...this was Rishi Kapoor Ji. He was a powerhouse of talent. I will always recall our interactions, even on social media. He was passionate about films and India’s progress. Anguished by his demise. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
ट्विटर पर अब ऋषि कपूर ट्रेंड करने लगे हैं और उनके फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Year 2020, you are so cruel!!
— Gaurav Shukla (@Gaurav_INC) April 30, 2020
Yesterday #IrffanKhan & today #RishiKapoor #ऋषि_कपूर
II Om Shanti ll pic.twitter.com/XXjWXbAkC4
Another Shocking news to start the day.
— Kamlesh Sutar (@kamleshsutar) April 30, 2020
Actor #RishiKapoor passes away ! pic.twitter.com/EMtakM6DsY
इसे जरूर पढ़ें- ऋषि कपूर ने कैसी लड़ी कैंसर से जंग, नीतू कपूर से जानिए
फिल्म और राजनीति से जुड़े कई लोगों ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी है।
The sudden demise of actor Rishi Kapoor is shocking. He was not only a great actor but a good human being. Heartfelt condolences to his family, friends and fans. Om Shanti
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 30, 2020
Deeply shocked & saddened at the demise of the iconic & versatile film actor #RishiKapoor. A National Film Award winner, he acted in more than than 150 films. He endured his illness with dignity and grace. My condolences to his family, friends, fans & the entire film fraternity.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 30, 2020
I've had the honour of working with Rishi ji. A larger than life person, so outspoken yet so warm. We have lost a brilliant actor today. Still can't believe it.. absolutely heartbroken. My prayers are with the family during this tough time. pic.twitter.com/gFNAXUoxFT
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 30, 2020
बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया था करियर-
ऋषि कपूर ने अपना करियर बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया था। उन्होंने राजकपूर की फिल्म 'श्री 420' में अभिनय किया था। ये फिल्म 1955 में आई थी। वो आखिरी बार 2019 में इमरान हाश्मी की फिल्म 'द बॉडी' में दिखे थे। हालांकि, अभी वो एक और फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन इसी बीच उनका निधन हो गया।
वैसे तो बतौर चाइल्ड एक्टर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली थी फिल्म 'बॉबी' से जिसमें डिंपल कपाड़िया उनके साथ थीं। 1952 में जन्मे ऋषि कपूर 67 साल के थे। उनकी फिल्में 'लैला मजनू, रफू चक्कर, सरगम, कर्ज, प्रेम रोग, नगीना, हनीमून, चांदनी, हीना, बोल राधा बोल' आदि सुपर हिट थीं।
हर जिंदगी की तरफ से ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों