herzindagi
news of rishi kapoor

नहीं रहे ऋषि कपूर, लोगों ने कुछ इस तरह जताया दुख

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का मुंबई में निधन हो गया है। ऋषि कपूर के निधन की खबर सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी।
Editorial
Updated:- 2020-04-30, 17:52 IST

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का आज निधन हो गया। वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें 29 अप्रैल को देर रात सांस की समस्याओं के कारण एडमिट किया गया था। कुछ देर पहले उनके भाई रणधीर कपूर का स्टेटमेंट आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ऋषि कपूर की हालत फिलहाल स्थिर है। पर ऋषि कपूर के साथी रहे सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पिछले दो दिनों में बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स का निधन हो गया है। इरफान खान और ऋषि कपूर दोनों ही काफी सीनियर एक्टर थे और अपने काम के लिए जाने जाते थे।

2018 से थे कैंसर से पीढ़ित-

ऋषि कपूर 2018 से ही कैंसर से पीढ़ित थे। वो अपना इलाज करवाने के लिए अमेरिका गए थे। 2019 में वो वापस भारत आए थे। उनके साथ भी घटनाक्रम बिलकुल वैसा ही हुआ जैसा इरफान खान के साथ था। 2018 से 2019 तक इलाज करवाया और उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की तैयारी कर रहे थे। नीतू सिंह अमेरिका में इलाज के समय हर वक्त ऋषि कपूर के साथ थीं। इसके अलावा, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी उनसे मिलने गए थे।

ऋषि कपूर ने कुछ समय पहले अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी भी दी थी। उनका कहना था कि वो हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के रीमेक में काम करेंगे। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी होंगी। पर उनके आकस्मिक निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया है।

इसे जरूर पढ़ें- ऋषि कपूर और नीतू सिंह की लव स्टोरी से लीजिए इंस्पिरेशन

ऋषि कपूर जो ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते थे उन्होंने 2 अप्रैल से अपने अकाउंट में कुछ पोस्ट नहीं किया था। वो फरवरी में भी एक बार हॉस्पिटलाइज हुए थे और इसके बाद से ही उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी।

अंतिम संस्कार के लिए चल दिए ऋषि कपूर-

ऋषि कपूर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के चंदनबाड़ी शमशान घाट ले जाया गया।

 

सुबह 8:45 पर हुआ निधन, परिवार ने जारी किया आधिकारिक स्टेटमेंट-

ऋषि कपूर के परिवार की तरफ से जो स्टेटमेंट जारी किया गया है वो है, 'हमारे ऋषि कपूर का सुबह 8:45 पर निधन हो गया है। वो दो साल से कैंसर से लड़ रहे थे। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि अंतिम वक्त तक भी ऋषि कपूर ने उन्हें एंटरटेन किया। दो महाद्वीपों में अंतिम दो साल के ट्रीटमेंट में भी वो खुश रहे और जिंदगी को पूरी तरह से जिया  परिवार, दोस्त, खाना और फिल्में उनका फोकस रहीं और जो भी उनसे अंतिम समय में मिला वो चौंक गया कि कैसे बीमारी के बाद भी वो इतने खुशगवार थे। वो दुनिया भर से अपने फैन्स द्वारा मिले प्यार के लिए शुक्रगुजार थे। उनके गुजर जाने पर, सभी ये समझेंगे कि वो अपने जाने के बाद हंसी और खुशी से याद किया जाना चाहेंगे न कि आंसुओं से। इस दुख की घड़ी में, हम ये भी जानते हैं कि दुनिया इस वक्त बहुत बुरे दौर से गुजर रही है और इस समय भीड़ को लेकर और बाहर निकलने को लेकर कई सारी बंदिशें हैं। हम उनके सभी फैन्स और चाहने वालों से ये गुजारिश करते हैं कि नियमों का पालन करें। ऋषि कपूर भी यही चाहते होंगे।'


ये खबर आते ही ट्विटर पर लोगों ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है। सबसे पहली ट्वीट अमिताभ बच्चन की ही आई।

बेटी ने दिया खास मैसेज-

 

 

 

 

View this post on Instagram

Papa I love you I will always love you - RIP my strongest warrior I will miss you everyday I will miss your FaceTime calls everyday! I wish I could be there to say goodbye to you ! Until we meet again papa I love you - your Mushk forever ❤️😢

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) onApr 30, 2020 at 1:13am PDT

आलिया भट्ट भी पहुंची अस्पताल-

ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने आलिया भट्ट भी अस्पताल पहुंची थीं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

#aliaabhatt today at the hospital to be with the family and next to #RishiKapoor #rip 🙏🤲

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onApr 29, 2020 at 11:06pm PDT

सैफ अली खान और करीना कपूर भी पहुंचे अस्पताल-

 करीना कपूर, सैफ अली खान, आदर जैन और अरमान जैन भी ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे।

 

 

 

View this post on Instagram

Though not advisable in this #COVID19 crisis but what do you do in such situation when you lose your dear ones. #RishiKapoor expired today morning and close family #SaifAliKhan #kareenakapoorkhan #aadarjain and #armanjain have rushed to the hospital. 🙏🤲 #rip

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onApr 30, 2020 at 12:25am PDT

अभिषेक बच्चन और अनिल अंबानी भी पहुंचे अंतिम दर्शन को-

 

 

 

 

View this post on Instagram

#abhishekbachchan #armanjain #anilambani arrive at #RishiKapoor funeral #rip 🙏🤲

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onApr 30, 2020 at 2:54am PDT

अरमान जैन के साथ नीतू सिंह भी पहुंची अस्पताल-

 

 

 

 

View this post on Instagram

#armaanjain and #neetusingh today at the hospital #RishiKapoor #rip 🙏🤲

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onApr 30, 2020 at 1:17am PDT

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी-

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी-


ट्विटर पर अब ऋषि कपूर ट्रेंड करने लगे हैं और उनके फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ऋषि कपूर ने कैसी लड़ी कैंसर से जंग, नीतू कपूर से जानिए

फिल्म और राजनीति से जुड़े कई लोगों ने भी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी है।

 

 माधुरी दीक्षित ने भी पुरानी तस्वीर के जरिए ऋषि कपूर को याद किया।

 

बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया था करियर-

ऋषि कपूर ने अपना करियर बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया था। उन्होंने राजकपूर की फिल्म 'श्री 420' में अभिनय किया था। ये फिल्म 1955 में आई थी। वो आखिरी बार 2019 में इमरान हाश्मी की फिल्म 'द बॉडी' में दिखे थे। हालांकि, अभी वो एक और फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन इसी बीच उनका निधन हो गया।

 



वैसे तो बतौर चाइल्ड एक्टर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली थी फिल्म 'बॉबी' से जिसमें डिंपल कपाड़िया उनके साथ थीं। 1952 में जन्मे ऋषि कपूर 67 साल के थे। उनकी फिल्में 'लैला मजनू, रफू चक्कर, सरगम, कर्ज, प्रेम रोग, नगीना, हनीमून, चांदनी, हीना, बोल राधा बोल' आदि सुपर हिट थीं।

हर जिंदगी की तरफ से ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।