herzindagi
ranbir kapoor mother neetu singh wants daughter in law with these qualities

कौन होगी रणबीर की बीवी, तय करेंगी मां नीतू

रणबीर जब से इंडस्‍ट्री में आएं हैं तब से उनका नाम 5 एक्‍ट्रेसेस के साथ जोड़ा जा चुका है। आजकल भी वह एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। मगर उनकी मां नीतू को है ऐसी बहू की तलाश। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-03, 15:50 IST

आने वाली 29 जून को संजय दत्‍त की बायोपिक ‘संजू’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में रणबीर कपूर संजय दत्‍त की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्‍म के आने से पहले ही संजय दत्‍त की लाइफ के बहुत सारे पहलुओं पर चर्चा चल रही हैं। खासतौर पर संजय दत्‍त की लव लाइफ को लेकर लोगों को बेहद उत्‍साह देखने को मिल रहा है। 

गौरतलब है कि एक इंटरव्‍यू में संजय दत्‍त ने यह बात खुद ही कबूल की थी कि उनके कई महिलाओं से अफेयर रहे हैं। मगर आपको बता दें कि बायोपिक में संजय की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर भी अफेयर्स के मामले में पीछे नहीं हैं। रणबीर जब से इंडस्‍ट्री में आएं हैं तब से उनका नाम 5 एक्‍ट्रेसेस के साथ जोड़ा जा चुका है। आजकल भी वह एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में हैं। 

Read More: शादी के लिए तैयार हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, आपने अपने लिए क्या सोचा है?

भले ही रणबीर का अफेयर किसी के साथ भी हो मगर वह शादी अपनी मां की पसंद की लड़की से ही करेंगे। यह बात रणबीर नहीं बल्कि उनकी मां नीतू सिंह एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्‍यू में कह चुकी हैं। इस इंटरव्‍यू में नीतू ने रणबीर और अपनी मैरिज लाइफ से जुड़ी कई बातों को शेयर किया था।

ranbir kapoor mother neetu singh wants daughter in law with these qualities

रणबीर का किस-किस के साथ रहा अफेयर 

रणबीर कपूर की पहली फिल्‍म सांवरिया जब रिलीज हुई थी तो उनकी को-एक्‍ट्रेस सोनम कपूर के साथ उनके अफेयर की बातें चल रही थीं। इसके बाद दूसरी ही फिल्‍म में उनका अफेयर दीपिका पादूकोण के साथ हुआ। दीपिका के साथ रणबीर काफी सीरियस रिलेशनशिप में थे मगर तब ही उनकी लाइफ में कैटरीना कैफ आ गईं कैटरीना के साथ भी रणबीर ज्‍यादा समय नहीं बिता पाए और अब उनका नाम आलिया भट्ट से जोड़ा जा रहा है। मगर 2011 में दिए एक इंटरव्‍यू के दौरान रणबीर की मां नीतू सिंह ने कहा था कि ‘रणबीर बिना मुझे बताए अपनी लाइफ का इतना बड़ा डिसीजन नही ले सकते हैं। वह स्‍वभाव से बेहद शर्मीला है और मुझे नहीं लगता कि उसने कभी किसी लड़की को खुद प्रपोज भी किया होगा। हमेशा लड़की ही उसे प्रपोज करती है। रणबीर तो इतना शाय नेचर का है कि वह तो जल्‍दी हां भी नहीं बोलता होगा रिश्‍ते के लिए।  ’ यानी रणबीर की दुल्‍हन कौन होगी इसका फैसला केवल उनकी मां ही करेंगी।

 

नीतू का मैरिज लाइफ में करना पड़ा स्‍ट्रगल 

नीतू बताती हैं, ‘रणबीर 15 साल का था जब मेरे और ऋषी के बीच काफी चीजों को लेकर मतभेद थे। उस समय रणबीर मेरे लिए एक दोस्‍त की तरह था मैं घंटों उसे अपने पास बैठा कर जीवन की सच्‍चाइयों के बारे में उसे बताया करती थी। वह मुझे सुनता रहता था और शांत रहता था। वह बचपन से ही इसलिए गंभीर था। बचपन में उसकी कोई ऐसी शैतानी याद नहीं आती जो बहुत बड़ी हो। आज यही वजह है कि लाइफ के अप्‍स एंड डाउंस में भी वह खुद को संभाल लेता है। ’

ranbir kapoor mother neetu singh wants daughter in law with these qualities

कैसी होनी चाहिए बहू

नीतू ने इंटरव्‍यू के दौरान यह बात पहले ही स्‍पष्‍ट कर दी है कि उनकी बहू कैसी होनी चाहिए। नीतू के मुताबिक, ‘रणबीर जैसा है उसे वैसे ही एक्‍सेप्‍ट करने वाली लड़की ही उसकी लाइफपार्टनर बन सकती है। इतना ही नहीं रणबीर मेरी तरह है। उसे सिंपल लाइफ पसंद है। कपूर फैमिली की तरह हर वक्‍त लाइफ लाइट में रहना उसे अच्‍छा नहीं लगता। इसलिए लड़की भी ऐसी होनी चाहिए जो सिंपल हो। ’

Read More: बॉलीवुड के इन 5 कपल्‍स की लवस्‍टोरी से आप भी हो जाएंगी इंस्‍पायर्ड

नीतू की इन बातों को सुन कर तो ऐसा ही लगता है कि रणबीर और आलिया के बीच चल रही बातों को तब तक सच मानने की जरूरत नहीं है जब तक नीतू खुद अपनी मुंह से यह बात न कह दें। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।