बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कभी किसी का दिल टूटता है तो कभी किसी का किसी से मिल जाता है। यहां लव स्टोरीज का भी लंबा चौड़ा रिकॉर्ड है। कोई लवस्टोरी अपने मुकाम तक पहुंच जाती है तो कोई आधे रास्ते पर ही टूट कर बिखर जाती है। मगर इनमें से कुछ लवस्टोरी ऐसी भी हैं जो न केवल अपने मुकाम तक पहुंची बल्कि आम लोगों के लिए भी मिसाल बन गईं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही लव स्टोरीज के बारे में बताएंगे।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
सैफ से शादी करने के लिए करीना ने एक बड़ी शर्त रखी थी, सैफ अली खान से उम्र में पूरे 10 साल छोटी करीना ने सैफ से कहा था कि वो उनसे शादी करेंगी और पत्नी के सारे धर्म निभाएंगी। मगर शादी के बाद भी वो बॉलीवुड नहीं छोड़ेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि वह मां भी बनेंगी मगर मां बनने के बाद भी वह फिल्मों में काम करना बंद नहीं करेंगी। सैफ ने करीना की सारी शर्तें माल लीं और लंबे समय तक अफेयर चलने के बाद वर्ष 2012 में शादी कर ली। करीना और सैफ ने कई फिल्में साथ में की मगर उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस में कमाल नहीं दिखा पाई।
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार
दोनो कि पहली मुलाकात मुंबई में हुई थी। मौका था फिल्म फेयर की मैगजीन के शूट का। जहां पहली ही नजर में अक्षय ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने इस बात को एक्सेप्ट भी किया कि आजतक उन्होंने उस फोटोशूट की तस्वीरें अपने पास रख रखी हैं। लेकिन इन दोनो का प्यार परवान चढ़ा फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी कि शूटिंग के दौरान जहां दोनो एक दूसरे के प्यार दीवाने हो गए । यह बात तो सब जानते है की अक्षय और ट्विंकल कि शादी 2001 में हुई थी, लेकिन ये बहुत कम लोग जानते है कि ट्विंकल कि सगाई दो बार हुई थी, और दोनो बार ही उनकी सगाई अक्षय से हुई थी। पहली सगाई किसी वजह से टूट गई थी। ट्विंकल अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल नहीं जीत पा रहीं थीं और एक के बाद एक उनकी फिल्म फ्लॉप हो रही थी। इसलिए ट्विंकल ने तय कर लिया था कि अगर मेला फ्लॉप हुई तो वो अक्षय से शादी कर लेंगी और फिल्में भी छोड़ देंगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही। ट्विंकल की फिल्म मेला फ्लॉप हो गई और इसके बाद उन्होंने अक्षय से शादी कर ली। अक्षय से जब ट्विंकल के लिए पूछा जाता है तब वह यहीं कहती हें कि वह उनका लकी चार्म है।
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख
बॉलीवुड के अगर सबसे क्यूट कपल की बात की जाए तो रितेश और जेनेलिया का जिक्र सबसे पहले आता है। जेनेलिया रितेश की सिर्फ पत्नी नहीं बल्कि उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं। रितेश और जेनेलिया की मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी। मौका था ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म की शूटिंग का, दोनों ही इस फिल्म से हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रहे थे। । 24 साल के रितेश एयरपोर्ट पर 16 साल की जेनेलिया और उसकी मां को लेने पहुंचे थे। जेनेलिया यह मानकर चल रही थीं कि रितेश तत्कालीन मुख्यमंत्री के बेटे हैं, लिहाजा उनके अपने नखरे होंगे। इसलिए जेनेलिया ने तय किया कि इससे पहले कि रितेश उन्हें एटिट्यूड दिखाए, वो खुद एटिट्यूड में रहेंगी। यही हुआ, एयरपोर्ट पर रितेश से हाथ मिलाते ही जेनेलिया इधर-उधर देखने लगीं। रितेश को यह बड़ा अजीब लगा। जेनेलिया को भी एहसास हुआ कि वह जैसा सोचकर आई थीं, रितेश वैसे नहीं हैं। वह तो सरल और नम्र स्वभाव के हैं। लिहाजा, पहली नजर के इंप्रेशन ने ही जेनेलिया के दिल में रितेश के लिए जगह बना दी। फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान रितेश-जेनेलिया में खूब दोस्ती हो गई। दोनों साथ में खूब टाइम स्पेंड किया। शूटिंग खत्म हुई तो रिेतेश मुंबई लौट आए मगर दोनों ही एक दूसरे को मिस करने लगे। इसलिए फोन पर पहले बातें होने लगीं और फिर मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हुआ। दोस्ती प्यार में बदली। खास बात यह रही कि दोनों ने कभी एक-दूसरे से प्यार का औपचारिक इजहार नहीं किया। 9 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 10वें साल यानी 2012 में दोनों ने शादी कर ली।
शाहरुख खान और गौरी खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को रोमांस का किंग भी कहा जा है है। शाहरुख पर लाखों लड़कियां मरती हैं मगर शाहरुख दिल केवल अपनी वाइफ गौरी खान के लिए धड़कता है, जो कभी उनकी गर्लफ्रैंड हुआ करती थीं। शाहरुख खान और गौरी की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी जहां शाहरुख गौरी को देखते ही रह गए थे। उस पार्टी के बाद शाहरुख ने धीरे-धीरे गौरी से बात करना शुरु किया और दोनों में दोस्ती हो गई। यह दोस्ती धीरे से प्यार में बदल गई मगर गौरी को यह बात अच्छे से पता थी कि उनके पंजाबी घर वाले शाहरुख से उनकी शादी कभी नहीं कराएंगे इसलिए गौरी शाहरुख से कटने लगीं मगर शाहरुख के दीवाने थे उन्होंने हार नहीं मानी और गौरी के भाई को पटाया। फिर धीरे से गौरी के पूरे घर वाले मान गए और धूमधाम से दोनों की शादी हो गई।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन
अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में हुई थी। अभिषेक और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भी बेहद खास है। दोनों ने साथ में बहुत सी फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'ढाई अक्क्षर प्रेम के' और 'कुछ ना कहो' में साथ काम करने के बाद दोनों जब मणि रतनम की फिल्म 'गुरु' में साथ काम करने को तैयार हुए तो दोनों ही अच्छे दोस्त बन चुके थे। शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और रिश्ता केवल दोस्ती तक सीमित नहीं रह गया। फिल्म के प्रीमियर के बाद टोरंटो में अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया। ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन के इस प्रपोजल को तुरंत स्वीकार कर लिया। प्रपोज करते वक्त अभिषेक ने ऐश्वर्या को एक साधारण सी रिंग पहनाई। यह रिंग आज भी ऐश्वर्या के पास है। अभिषेक-ऐश्वर्या ने 20 अप्रेल 2007 को शादी कर ली। 16 नवंबर 2011 को ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बेटी आराध्या को जन्म दिया। शादी और बच्चे के बाद भी ऐश्वर्या ने बॉलीवुड को नहीं छोड़ा । जल्दी ही ऐश्वर्या अनिल कपूर के साथ फिल्म फन्ने खां में दिखेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों