शादी के कुछ ही समय बाद सोनम कर रही हैं बच्‍चे की प्‍लानिंग, सोच लिया है नाम

पुरानी घिसीपिटी परंपराओं से हट कर कुछ नया करना सोनम की आदत रही है और एक बार फिर इसका सबूत उन्‍होनें अपने एक बयान से दिया है जिसमें उन्‍होंने कहा, ‘मेरे बच्‍चे का सरनेम सोनम आहूजा होगा।’

sonam kapoor ki mehendi arjun kapoor dance

फिल्‍म वीरे दी वेडिंग के बाद न्‍यूली वेड बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनम कपूर अपने बेटर हाफ आनंद आहूजा के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए लंदन गई हुई हैं। आनंद के साथ मस्‍ती करते हुए उनकी तस्‍वीरें रोज ही सोशल मीडिया में वाइरल हो रही हैं। इसी बीच सोनम ने एक मीडिया ग्रुप को इंटरव्‍यू में बेबी प्‍लानिंग को लेकर बड़ा ही रोचक बयान दिया है।

sonam kapoor baby name

सोनम की बेबी प्‍लानिंग

बेबी प्‍लानिंग के सवाल पर सोनम ने कहा, ‘इतनी जल्‍दी इस बारे में सोचना थोड़ा गलत होगा। अभी तो काम के चलते मैं पूरी तरह अपनी शादी को भी एंज्‍वॉय नहीं कर पाई हूं और अभी से बच्‍चे के बारे में सोचना बहुत जल्‍द होगी। मगर हां मैने यह जरूर सोचा है कि जब भी मैं मां बनुंगी तो अपने बच्‍चे के नाम के पीछे मैं अपना नाम जरूर लगाउंगी। मैं अपने बच्‍चे का सरनेम ‘सोनम आहूजा’ रखूंगी। मैं चाहती हूं के बेच्‍चे को लोग केवल मेरे पति के नाम से नहीं बल्कि मेरे नाम से भी जाने। इसलिए मेरे बच्‍चे का जो भी नाम होगा उसमें मेरा नाम जरूर जुड़ा होगा।’

Read More:सोनम कपूर ने राशि के हिसाब से अपना मंगलसूत्र खुद किया था डिज़ाइन

sonam kapoor baby name

शादी के बाद बदला था अपना सरनेम

सोनम ने शादी के 2 दिन बाद ही सोशल मीडिया अकाउंट में अपना नाम बदलकर सोनम कपूर से सोनम कपूर आहूजा कर लिया था। सबसे मजेदार बात तो यह है कि केवल सोनम ने ही नहीं बल्कि उनके पति आनंद आहूजा ने भी अपना नाम चेंज किया था। सोनम बताती हैं, ‘शादी के बाद मैंने जब अपना नाम बदला तो आनंद ने भी अपना सरनेम बदलने की बात कहीं। आनंद अपना सर नेम आहूजा कपूर लिखना चाहता था मगर मैंने कहा कि कपूर तो मेरी फादर का नाम है अगर नाम चेंज ही करना है तो मेरा नाम अपने नाम के पीछे लगाओ और इस तरह आनंद ने अपना सरनेम सोनम आहूजा कर लिया। अब जब हमारा बेबी होगा तो हम उसका सरनेम भी यही रखेंगें। इस तरह उसके नाम के साथ मेरा और मेरे पति दोनों का नाम जुड़ा होगा। ’

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP