अक्सर चुनावों के दौरान तरह-तरह की बयानबाजी होती है। इस दौरान राजनेता सुर्खियों में बने रहने के लिए अक्सर विवादास्पद बयान देते देखे गए हैं। खासतौर पर चुनावों के दौरान एक-दूसरे पर छींटाकशी बहुत आम है। आचार-सहिंता लागू होने के बाद भी नेता अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आते। लेकिन सबसे दुखद बाद ये है कि इस तरह के बयानों में अक्सर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई जाती है, उनके चरित्र पर सवाल उठाए जाते हैं और उनके बारे में ऐसी आपत्तिजनक बातें कही जाती हैं, जो किसी सभ्य समाज में कतई स्वीकार नहीं की जातीं। ऐसा ही एक बयान दिया बीजेपी के एमएलए सुरेंद्र सिंह ने, जिन्होंने सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच उन्हें लेकर एक अभद्र टिप्पणी की और उसमें सपना चौधरी और राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी को भी घसीट लिया।
#WATCH BJP MLA Surendra Singh on dancer Sapna Chaudhary joins Congress: Rahul ji ki Mata ji bhi Italy mein isi peshe se thi.Jaise aapke pitaji ne Sonia ji ko apna bana liya tha, aap bhi Sapna ko apna banaye.Sabse acchi baat hai saas aur bahu ek hi peshe aur culture se rahengi pic.twitter.com/HK5XCWcuL6
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2019
बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह ने सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने का विरोध जताने के लिए ऐसा महिला विरोधी बयान दिया, जिसके लिए उनकी हर तरफ निंदा हो रही है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपनी परिवार की परंपरा आगे बढ़ा रहे हैं और सोनिया गांधी की तरह एक डांसर को अपने साथ लेकर आए हैं। एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'राहुल जी की माता जी भी इटली में इसी पेशे से थीं। जैसे आपके पिता जी ने सोनिया गांधी को अपना बना लिया था, वैसे आपने भी सपना को अपना बनाएं। सहसे अच्छी बात है कि सास और बहू एक ही पेशे और कल्चर से रहेंगी।'
सिर्फ यही नहीं सुरेंद्र सिंह ने अपने महिला विरोधी बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे 'चरित्रवान' और 'ईमानदार' नेता के विपक्ष में खड़े होने वाली डांसर को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। इस तरह का भड़काऊ बयान बीजेपी नेता ने ऐसे समय में दिया है जब यह भी साफ नहीं है कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगी भी या नहीं। सपना चौधरी ने खुद कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है और खबरें ये भी आ रही हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने महिलाओं को कॉम्बैट रोल देने पर दिया बेतुका बयान', टि्वटर यूजर्स ने जताई नाराजगी
अपने बयानों से राहुल गांधी, सपना चौधरी और सोनिया गांधी को निशाने पर लेने वाले सुरेंद्र सिंह ने मायावती को लेकर भी गलत बयानी की थी। सुरेंद्र सिंह ने मायावती पर वार करते हुए कहा था, 'मायावती रोज फेशियल करती हैं, अपने बाल भी कलर कराती हैं, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने का कोई हक नहीं है।' इससे पहले मायावती ने प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा था कि 'खुद को 'चायवाला' और 'चौकीदार' कहने वाले मोदी लग्जरी जीवन बिताते हैं।
राजनीति में इस तरह महिलाओं के चरित्र पर कीचड़ उछालने का मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी महिला राजनीतिज्ञों को लेकर शर्मनाक बयान दिए गए हैं। आजम खान ने एक बार अपने भाषण में समाजवादी पार्टी के दो प्रमुख नेता रहे अमर सिंह और जया प्रदा के लिए ये विवादित बयान दिया, 'मैं पार्टी को बनाने वालों में से था, लेकिन एक दिन मुझे पार्टी से निकाल दिया गया। एक दल्ले के कहने पर।' इस दौरान आजम खान का इशारा अमर सिंह की तरफ था। इस दौरान जया प्रदा पर निशाना साधते हुए कहा, 'पार्टी से निकाल दिया गया, एक नाचने वाले की इच्छा पर। नाचने वाली भी कैसी, पूरी दुनिया में जिसका डांस 'आम्रपाली' के नाम से जाना जाता हो। वो दो बार हमारी एमपी रहीं, लेकिन हमने तो एक बार भी उनका ठुमका नहीं देखा।' महिला राजनीतिज्ञों के कामकाज से इतर उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना लोकतंत्र के स्तर को नीचे गिराता है, लेकिन फिर भी राजनेता इससे बाज नहीं आते।
मायावती को बीजेपी नेता ने कहा था 'उत्तर प्रदेश में मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी प्रमुख मायावती के लिए कुछ समय पहले ऐसा विवादित बयान दिया, जिसे सुनकर पुरुष तो क्या, महिलाएं भी शर्मसार हो जाएं। गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए साधना सिंह ने मायावती के बारे में कहा था, ''एक चीरहरण हुआ था द्रौपदी का, तो उन्होंने दुशासन से बदला लेने की प्रतिज्ञा ली थी और एक आज की महिला है, सबकुछ लुट गया और फिर भी कुर्सी पाने के लिए अपने सारे सम्मान को बेच दिया। ऐसी महिला मायावती जी का हम तिरस्कार करते हैं, जो नारी जात पर कलंक है।'' सिर्फ इतना ही नहीं, साधना सिंह ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, ''जिस दिन महिला का चीरहरण होता है, उसका ब्लाउज फट जाए, पेटीकोट फट जाए, साड़ी फट जाए, वह महिला सत्ता के लिए आगे आती है तो वो कलंकित है, उसे महिला कहने में भी संकोच लगता है। वो किन्नर से भी ज़्यादा बदतर है।''
जेडीयू नेता रहे शरद यादव ने कई पर महिलाओं से जुड़ी अशोभनीय टिप्पणी की है। शरद यादव ने बयान दिया था, 'बेटियों की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है।' उनके इस बयान पर सभी पार्टियों की तरफ से नाराजगी जाहिर की गई थी। शरद यादव ने दक्षिण की महिलाओं को लेकर कहा था, 'साउथ की महिलाएं जितनी ज्यादा खूबसूरत होती है, उतनी ही उनकी बॉडी, वे काफी सुंदर दिखती हैं।' इसी तरह महिला आरक्षण विधेयक पर जब संसद में चर्चा हो रही थी तो उन्होंने कहा था कि, इस विधेयक के जरिए क्या आप 'परकटी महिलाओं' को सदन में लाना चाहते हैं?'
#WATCH Sharad Yadav on Vasundhra Raje in Alwar, Rajasthan: Vasundhra ko aaram do, bahut thak gayi hain, bahut moti ho gayi hain, pehle patli thi. Humare Madhya Pradesh ki beti hai. pic.twitter.com/8R5lEpuSg0
— ANI (@ANI) December 6, 2018
कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने भी महिलाओं के लिए कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं। एक पार्टी कार्यक्रम में उन्होंने अपनी पार्टी की सदस्या और राहुल गांधी के साथ काम कर रही मीनाक्षी नटराजन को 'टंच माल' कह दिया था। यही नहीं दिग्गी राजा ने एक बार राखी सावंत पर भी कमेंट करते हुए कहा था' 'राखी सावंत जितना एक्सपोज करने का वादा करते हैं, उतना करते नहीं हैं। उनके इस बयान पर राखी न उन्हें 'सठिया गए हैं' कहकर नाराजगी जाहिर की थी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।