सुंदर सुगंधित फूलों वाला पारिजात, जिसे हरसिंगार या रात की रानी के नाम से भी जाना जाता है। इसकी खुशबू बहुत ज्यादा पसंद की जाती है और इसका इस्तेमाल पारंपरिक दवाओं में किया जाता है जो उपचारों में मदद करती है। साथ ही, इसके फूल पौधों पर लगे काफी अच्छे लगते हैं। गमले में घिरे हुए फूल देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
पूरे गार्डन को खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ फूल खुशबूदार भी बना देते हैं। शायद आप ना जानते हों लेकिन फूलों को सिर्फ गार्डन की नहीं घर के भी ढेर सारे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से पारिजात के पत्तों और फूलों का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाता है।
सर्दी से बचाने के करेगा काम
सर्दियों में जुकाम और बुखार की दिक्कत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में हर बार दवा खाना ठीक नहीं रहता है, लेकिन क्या करें बिना दवा खाए बुखार सही नहीं होता। ऐसे में आप पारिजात के फूलों का इस्तेमालकर सकते हैं। बता दें कि इसे ज्वरनाशक के रूप में जाना जाता है।
यह मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया बुखार सहित विभिन्न प्रकार के बुखार को ठीक करने में मदद कर सकता है। हाल के अध्ययनों से पता चलता है कि पारिजात के पत्तों और छाल का अर्क बुखार को तुरंत कम करने के लिए बहुत उपयोगी है।
इसे जरूर पढ़ें-ठंड में कपड़ों को धूप नहीं मिलने पर आती है अजीब सी बदबू, तो करें ये आसान उपाय
सामग्री
- पारिजात के पत्ते- 2 ग्राम
- छाल- 3 ग्राम
- तुलसी की पत्तियां- 2-3
ऐसे तैयार करें दवा
- तुलसी की पत्तियों के साथ छाल और पत्ते लेकर पानी में उबालें।
- जब यह आधा रह जाए तो इसे दिन में 2 बार पिएं।
फर्टिलाइजर बनाने के लिए पारिजात के फूलों का इस्तेमाल
आपको शायद पता ना हो लेकिन यह सच है कि पारिजात के फूलों में काफी खुशबू होती है, जिसका इस्तेमाल एयर फ्रेशनर या फिर फर्टिलाइजर बनाने के लिए किया जाता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सामग्री
- पारिजात के फूल- 5
- पानी- 2 बाउल
- नमक- आवश्यकतानुसार
बनाने का तरीका
- ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को तैयार कर लें।
- फिर पारिजात के फूल को एक पैन में डालें और नमक और पानी डालकर अच्छी तरह से पका लें।
- जब इसमें एक उबाल आ जाए तो आप गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब आप इसे अपने प्लांट में डाल सकते हैं। साथ ही, मिट्टी में इसका इस्तेमाल के अलावा, आप इस मिश्रण का छिड़काव आप पत्तों पर भी कर सकते हैं।
पारिजात की पत्तियों से जुड़े अन्य हैक्स
- चावल से कीड़े भगाने के लिए पारिजात की पत्तियों का इस्तेमालकिया जा सकता है। इसके लिए चावल में नीम की पत्तियां डालकर रख दें।
- टाइल्स को साफ करने के लिए भी आप पारिजात की पत्तियों का स्प्रे बनाकर उपयोग कर सकते हैं। (देवी-देवताओं की पूजा में ये फूल क्यों हैं वर्जित)
- खटमल के कारण रातों की नींद उड़ जाती है। खटमल को भगाने के लिए भी पारिजात की पत्तियों असरदार घरेलू उपाय है।
इन कामों में भी करें इस्तेमाल
- घर पर तैयार किए पारिजात के स्प्रे को आप चीटियों को भगाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। किचन अलमारी में लगने वाले कीड़ों को दूर भगाने के लिए भी आप इसके स्प्रे का उपयोगकर सकते हैं।
- पारिजात के पत्तों के इस्तेमाल से आप चावल, दाल आदि चीजों में लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता सकता है।
इस तरह आप पारिजात के फूलों और पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमारे साथ जरूर साझा करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों