सफेद रंग लगभग हर किसी को पसंद होता है। लेकिन बहुत से लोग सफेद कपड़े पहनने या खरीदने से बचते हैं क्योंकि उन्हें पहनने के बाद बहुत अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है।
क्योंकि अगर आपका ध्यान हटा और आप दीवार या किसी भी चीज से लगकर खड़े हो गए, तो उसका निशान आपके कपड़े से जल्दी जाएगा नहीं।
सफेद कपड़ों पर चाहे कोई भी छोटे से छोटा निशान क्यों न हो, साफ नजर आता है।
अगर आपके भी सफेद कपड़ों पर निशान पड़ गया है, या समय के साथ-साथ सफेद कपड़े पीले पड़ गए हैं, तो इन चीजों की मदद से बिल्कुल नए जैसा चमका सकते हैं।
ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग करें (How To Clean Stains On White Clothes)
इसकी मदद से आप अपने सफेद कपड़ों का पीलापन तो दूर कर ही सकते हैं, साथ ही आप किसी भी दाग को आसानी से हटा सकते हैं। सिर्फ एक चम्मच ब्लीच पाउडर आपके सफेद कपड़ों को नए जैसा चमका देगा।
- इसके लिए आपको सबसे पहले एक बाल्टी में डिटर्जेंट पाउडर का घोल तैयार करना है। इसके बाद आप इसमें एक बड़ा चम्मच ब्लीचिंग पाउडर डालें।
- ध्यान रखें कि सूती कपड़ों को साफ करने के लिए बहुत अधिक ब्लीच का उपयोग न करें।
- इसके बाद कपड़ों को 15 से 20 मिनट के लिए इसमें रहने दें।(कपड़ों को चमकाने का आसान तरीका)
- इस प्रक्रिया के बाद आप कपड़ों को ब्रश की मदद से साफ करें।
- ऐसा करने से आपके सफेद कपड़ों का पीलापन तो गायब होगा ही, साथ में दाग भी रगड़ने पर आसानी से छूटने लगेगा।
ब्लीचिंग पाउडर में मिलाएं बस ये एक चीज (How To Wash White Clothes With Bleach)
- अगर सफेद कपड़े पर लगा दाग काफी जिद्दी है, तो आपको डिटर्जेंट पाउडर के साथ ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग करने के बाद इसे नींबू से रगड़ना चाहिए।
- नींबू में ऐसे गुण होते हैं, जो आपके सफेद कपड़ों के दाग को आसानी से साफ करेगा।
- ब्लीचिंग पाउडर में कपड़ों को 15 मिनट भिगोने के बाद आप इस पर नींबू रगड़ें। (गंदे कपड़ों को चमकाने के आसान तरीके)
- आप देखेंगे कि यह कितनी आसानी से साफ होने लगा है।
ब्लीचिंग पाउडर में सिरका मिलाकर ऐसे करें साफ
- अगर आपके सफेद कपड़े पर थोड़े से हिस्से पर दाग लगा है, तो आप उसी हिस्से को पानी में भिगोकर रखें।
- इसके लिए आपको सबसे पहले 1 बर्तन में पानी गर्म करना है, फिर इसमें आधा चम्मच ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर कपड़े के उस हिस्से को डुबाना है, जिस पर दाग लगा है।
- पानी ठंडा होने के बाद आप इसमें 1/2 कप सफेद सिरके को पानी मिलाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- ऐसा करने के बाद जब आप इसे नींबू या ब्रश की मदद से रगड़ेंगे, तो दाग साफ हो जाएगा।
नींबू का रस

सफेद सिरका
अगर आपके घर में ऊपर बताई गईं चीजें नहीं है, तो आप सफेद सिरके से भी सफेद कपड़े पर लगे दाग को साफ कर सकती हैं। लेकिन इसे डालते हुए आपको ध्यान रखना है कि कम मात्रा में डालें। ध्यान रखें कि इसके साथ ब्लीच का प्रयोग न करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों