August Holiday Calendar 2025: स्कूल-कॉलेज से लेकर बैंक तक.. जानें अगस्त में कब-कब रहेगा पब्लिक हॉलीडे, ऐसे करें छुट्टियों की प्लानिंग

अगस्त 2025 में कई पब्लिक हॉलीडे है। रक्षाबंधन के दिन तो स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे ही, साथ ही 15 अगस्त या स्वतंत्रता दिवस को भी  हर साल राष्ट्रीय अवकाश होता है। आपको बता दें कि इस साल 15 अगस्त शुक्रवार को होने से लंबा वीकेंड मिलेगा, जिसमें आप स्मार्ट प्लानिंग से यात्रा कर सकती हैं।
image

अगस्त का महीना बस अब शुरू होने को है। इससे पहले ही हर किसी के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर इस महीने में कितनी छुट्टियां मिलने वाली हैं और कब-कब लंबा वीकेंड मिलेगा। दरअसल, अगस्त का यह खास महीना अक्सर मानसून की ताजगी और कई त्योहारों के आगमन का प्रतीक होता है, जो हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ पल की राहत देते हैं। चाहे आप छात्र हों, नौकरीपेशा वाले व्यक्ति या बैंकर, छुट्टियों की सही जानकारी होना आपकी प्लानिंग के लिए बेहद जरूरी है। तभी आप सही रणनीति के साथ इन छुट्टियों का सदुपयोग कर सकती हैं। छुट्टियों को एंजॉय करने का तरीका हर किसी का अलग-अलग होता है। सार्वजनिक अवकाश पर कई लोग परिवार के साथ समय बिताना, घूमने जाना या बस घर पर आराम करना पसंद करते हैं। हालांकि, इन सब के लिए आपको पता होना चाहिए कि कब और कौन सी छुट्टी आने वाली है। अगर आप भी अगस्त महीने में आने वाली सभी सार्वजनिक छुट्टियों की जानकारी चाहते हैं। ऐसे में, आप अगर जानना चाहते हैं कि इन छुट्टियों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आप अपनी प्लानिंग कैसे कर सकते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको अगस्त 2025 में पड़ने वाले सभी प्रमुख अवकाशों की पूरी लिस्ट देंगे और साथ ही कुछ ऐसे टिप्स भी बताएंगे, जिनसे आप इन छुट्टियों को और भी यादगार बना सकती हैं। आइए, अपनी अगस्त की छुट्टियों की योजना अभी से बनाना शुरू करते हैं।

अगस्त 2025 में कब-कब रहेगा पब्लिक हॉलीडे?

अगस्त का महीना आते ही छुट्टियों और त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो हमें अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ से राहत देते हैं। इस साल, अगस्त में कई छुट्टियां एक साथ पड़ रही हैं, जिससे लोगों को लगातार कई दिनों की छुट्टी का फायदा मिलेगा। यह समय है अपनी व्यस्त दिनचर्या से ब्रेक लेने और परिवार के साथ यादगार पल बिताने का। इस महीने में सबसे पहली रक्षाबंधन की है, जो कि 9 अगस्त को पड़ रहा है। इसके बाद, 15 अगस्त, दिन गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी स्कूल-कॉलेज और अन्य सरकारी व गैर सरकारी विभागों में छुट्टियां रहती हैं।

तारीख दिन पब्लिक हॉलीडे
09 अगस्त, 2025 शनिवार रक्षा बंधन
15 अगस्त, 2025 शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त, 2025 शनिवार जन्माष्टमी
27 अगस्त, 2025 बुधवार गणेश चतुर्थी

इस दिन पूरे देश में सरकारी दफ्तर, बैंक और स्कूल-कॉलेज बंद रहते हैं। हालांकि, कई स्कूलों में बच्चे इस दिन झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जाते हैं, लेकिन इस दिन स्कूलों में पढ़ाया नहीं जाता है। इसके बाद 16 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है, जिस दिन भी छुट्टी रहती है। फिर 17 अगस्त को रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं। इस तरह आपको 15, 16 और 17 अगस्त तक तीन दिनों का लंबा विकेंड मिलेगा। आप आराम से इन छुट्टियों में कुछ प्लानिंग कर सकती हैं।

August 2025 holiday list

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त की लंबी छुट्टी पर बच्चों के साथ पुणे के पास इन 3 जगहों पर जाएं, कम होगा खर्चा

ऐसे करें छुट्टियों की प्लानिंग

अगस्त 2025 में छुट्टियों के कई अच्छे अवसर हैं, खासकर अगर आप थोड़ी स्मार्ट प्लानिंग करें।

9 अगस्त 2025, रक्षा बंधन- रक्षा बंधन शनिवार को है। यह छोटी छुट्टियों या शहर से बाहर घूमने जाने के लिए बढ़िया मौका है। आप चाहें तो शहर के अंदर भी कहीं घूमने या 5 स्टार होटल में ठहरने का प्लान बना सकते हैं।

15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त शुक्रवार को पड़ रहा है, आपको शुक्रवार, शनिवार और रविवार 15, 16, 17 अगस्त का लगातार तीन दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा। यह छोटी यात्रा, परिवार के साथ समय बिताने या घर पर आराम करने के लिए एक आदर्श समय है।

August 2025 Holida list

काम और आराम का संतुलन- छुट्टियों का मजा लेने के साथ-साथ अपने लंबित कार्यों को भी पूरा करने की योजना बनाएं, ताकि वापसी पर ज्यादा बोझ न हो।

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त और राखी की छुट्टी सेलिब्रेट करने के 6 बेस्ट तरीके

घूमने के अलावा ऐसे करें एंजॉय- अगर आप इस बार कहीं घूमने के बारे में नहीं सोच रही हैं, तो आप पास वाले थिएटर में जाकर फैमिली या पार्टनर के साथ मूवी प्लान कर सकती हैं।

पहले से करें प्लानिंग- अगर आप यात्रा के लिए योजना बना रहे हैं, तो होटल और टिकट की बुकिंग पहले ही कर लें, क्योंकि छुट्टियों के दौरान कीमतें बढ़ सकती हैं और उपलब्धता कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त पर गुरुग्राम की इन 3 जगहों पर जा सकते हैं घूमने, अच्छी आएंगी तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP