herzindagi
Ganesh Chaturthi 2025 School Holiday India

Ganesh Chaturthi Holiday 2025: क्या गणेश चतुर्थी पर स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे? जानें आपके राज्य में छुट्टी का क्या है अपडेट

Ganesh Chaturthi 2025 Holiday Date: 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर महाराष्ट, गोवा और कई राज्यों में छुट्टी रहती है। चलिए जानते हैं गणेश चतुर्थी पर आपके राज्य में अवकाश का क्या अपडेट है-
Editorial
Updated:- 2025-08-26, 18:19 IST

Ganesh Chaturthi 2025 School Holiday: अगस्त महीने की 27 तारीख को शिव पार्वती के पुत्र गणेश आ रहे हैं। इस दिन को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को शुरू होने वाला यह पर्व अनंत चतुर्दशी यानी 10 दिन तक चलता है। बुद्धि, समृद्धि और कष्टों को हरने वाले गणेश जी का यह पर्व बड़े ही धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है। खासतौर से यह त्योहार महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े स्तर पर सेलिब्रेट किया जाता है। यहां तक इस अवसर पर बच्चों के स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में लंबा अवकाश रहता है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के मौके पर आपके राज्य में छुट्टी का क्या अपडेट है-

गणेश चतुर्थी का पर्व किस तारीख तक मनाया जाएगा? (How many days for Ganesha festival 2025)

How many days for Ganesha festival 2025

माता पार्वती और भगवान शिव के पुत्र गजनान का पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 26 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक मनाया जाएगा। 10 दिवसीय यह उत्सव 6 सितंबर, 2025 दिन शनिवार को अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी के विसर्जन के साथ समाप्त होगा।

इसे भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi Decoration: गणेश जी के दरबार को खूबसूरत बनाने के आसान टिप्स जानें

गणेश चतुर्थी पर किन राज्यों के स्कूल और ऑफिस बंद रहेंगे? (which states will schools and offices closed on Ganesh Chaturthi)

गणेश चतुर्थी पश्चिमी और दक्षिणी भारत में व्यापक रूप से मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जगह-जगह पर भव्य पूजा-अर्चना, जुलूस और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जैसा कि हम सभी को पता है कि गणेश चतुर्थी का पर्व मुंबई, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में 27 अगस्त, 2025 बुधवार को स्कूल बंद रह सकते हैं। इस छुट्टी की जानकारी महाराष्ट्र हॉलिडे कैलेंडर में दी गई है।

गणेश चतुर्थी पर क्या दिल्ली और उत्तर प्रदेश के स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे? (Ganesh Chaturthi School Holiday Update in UP)

Ganesh Chaturthi school holidays

बता दें कि गणेश चतुर्शी के दिन होने वाली छुट्टी राष्ट्रीय अवकाश नहीं है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में स्कूल-दफ्तर में छुट्टी नहीं रहेगी। हालांकि भारत के अन्य हिस्सों में स्कूलों की छुट्टियां राज्य सरकार की अधिसूचना या स्कूल बोर्ड के निर्देशों पर निर्भर करेंगी।

इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर इन विशेज के साथ दें अपनों को शुभकामनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
2025 में गणेश चतुर्थी कितने दिन मनाया जाता है?
गणेश चतुर्थी 2025 भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। यह उत्सव आमतौर पर 10 दिनों तक चलता है।
क्या गणेश चतुर्थी भारत में सार्वजनिक अवकाश है?
गणेश चतुर्थी पूरे भारत में सार्वजनिक अवकाश नहीं है। यह एक क्षेत्रीय अवकाश है जो केवल महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में ही मनाया जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।