herzindagi
How to promote flowering in hibiscus naturally

गुड़हल के पौधे में डालें 5 रुपये वाली इस एक हरी चीज का घोल, हरा-भरा रहने के साथ दूर रहेंगे कीड़े

Hibiscus Plant Care Tips: क्या आपके बगीचे में लगा गुड़हल का पौधा पर फूलों की ग्रोथ कम और पत्तियां सूखकर गिरने लगी हैं। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको 5 रुपये में तैयार होने वाले ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पौधे को कीड़े-मकोड़े और हरा-भरा रख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-12, 12:54 IST

Best Fertilizer For Hibiscus Plant: फूल का शौक रखने वाले लोगों के घरों पर आमतौर पर गुड़हल का पौधा देखने को मिल ही जाती है। प्लांट को हरा-भरा और फूलों की ग्रोथ के लिए नर्सरी से खाद और कीड़े दूर रखने वाला पेस्टिसाइड खरीद कर लाते हैं। लेकिन इसके बावजूद कई बार मौसम बदलने और खाद की कमी के कारण पौधे पर कीड़े लग जाते हैं। कीड़े लगने के बाद स्वस्थ पौधा भी खराब लगने लगता है। साथ ही ये छोटे-छोटे कीट पौधों की पत्तियों और कलियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके लिए अक्सर लोग रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सिंपल और नेचुरल 5 रुपये में तैयार होने वाले पेस्ट से इन समस्याओं का हल निकल सकती हैं।

अगर आप भी अपनी गुड़हल के पौधों को हरा-भरा और स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं क्या है तरीका-

कैसे बनाएं हरी मिर्च का घोल?

What is the best fertilizer for hibiscus plant

गुड़हल के पौधे को हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए हरी मिर्च का घोल बहुत फायदेमंद हो सकता है। हरी मिर्च में कैप्सैसिन नामक तत्व होता है, जो कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है। चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें मिर्च का घोल-

इसे भी पढ़ें-  Gardening Tips: गुलाब के नए पौधे में नहीं खिल रहे फूल...करें ये 3 काम, खिलेंगे गुच्छे के गुच्छे रेड रोज

How to make hibiscus plants grow faster

  • 5 रुपये वाले इस घोल तैयार करने के लिए आपको बस 5 रुपये की हरी मिर्च लेनी होगी।
  • अब इन मिर्चों को अच्छे से पीसकर, 1-2 लीटर पानी में मिला लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाकर सीधे पौधों के ऊपर स्प्रे करें या फिर जड़ों में डालें।

हरी मिर्च घोल डालने से गुड़हल पौधे को मिलने वाले फायदे

What is a bloom booster for hibiscus

गुड़हल के पौधे में हरी मिर्च का घोल डालने से प्लांट में मौजूद कीड़े-मकोड़े दूर हो जाते हैं। साथ ही इससे आने वाली तेज महक कीड़ों को दूर रखने में भी मदद करता है। हरी मिर्च का पेस्ट पौधों को ग्रो करने में मदद करता है। यह उनकी पत्तियों और तनों को भी मजबूत बनाता है। इसके अलावा यह घोल पौधों में जीवाणु और फफूंदी के संक्रमण को भी नियंत्रित करता है। इस घोल को आप हफ्ते या महीने में दो से तीन बार पौधे पर स्प्रे कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: छोटे से अमरूद के पौधे में लद जाएंगे ढेरों फल...मार्च का महीना खत्म होने से पहले कर लें ये 4 काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik, meta ai, herzindagi

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।