herzindagi
Rose Plant Care Tips

Gardening Tips: गुलाब के नए पौधे में नहीं खिल रहे फूल...करें ये 3 काम, खिलेंगे गुच्छे के गुच्छे रेड रोज

Rose Plant Care Tips: क्या आपने भी नर्सरी से लाकर गुलाब का नया पौधा अपने घर पर लगाया है, लेकिन उसमें फूल नहीं खिल रहे हैं? अगर आपके पौधे में भी फूल नहीं आ रहे और उसकी ग्रोथ रुक गई है, तो आपको माली की बताई ये 3 सीक्रेट ट्रिक्स जरूर फॉलो करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-03-12, 09:48 IST

How do I get my rose plants to bloom: गुलाब का पौधा भला किसे पसंद नहीं होता। इस पौधे पर लगे फूल देखकर ही मन खुश हो जाता है। गुलाब के फूल गार्डन, बालकनी से लेकर घर तक की शोभा बढ़ा सकते हैं। जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है, वे नर्सरी से गुलाब का पौधा तो ले आते हैं, लेकिन उनके पौधे में फूल ही नहीं खिलते। खूब देखभाल करने के बाद भी गुलाब के पौधे में फूल ना आए, तो मूड खराब हो जाता है। 

गुलाब का नया पौधा लगाने के बाद अक्सर उसमें केवल पत्ते और डालियां रह जाती हैं। कई बार तो पौधे की ग्रोथ ही रुक जाती है। अगर आपके गुलाब के नए पौधे में भी केवल पत्ते ही नजर आ रहे हैं और उसकी ग्रोथ नहीं हो रही है, तो आपको माली की बताई कुछ सीक्रेट ट्रिक्स को जरूर ट्राई करना चाहिए। इन ट्रिक्स की मदग से आपके गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ सकती है। आइए जानें, गुलाब के पौधे में ढेर सारे फूल उगाने के लिए क्या करें? 

यह भी देखें- Rose Plants Care Tips: गुलाब के मुरझाए हुए पौधे में भी जान फूंक सकती है घंटे भर पानी में भिगोई ये चीज

मिट्टी की गुड़ाई करें

till the soil

अगर आपके गुलाब के पौधे में फूल नहीं खिल रहे और उसकी ग्रोथ भी नहीं हो रही है, तो आपको उसकी मिट्टी की गुड़ाई करनी चाहिए। पौधे को लगाने के 2 हफ्ते बाद भी अगर आपको ग्रोथ ना दिखे, तब आपको गुड़ाई करनी चाहिए। मिट्टी को इसी तरह से 1 दिन के लिए छोड़ दें। इसके बाद पौधे में तभी पानी डालें, जब आपको गमले की मिट्टी सूखी हुई नजर आए। 

डालें यह एक खाद

अगर पौधे को लगाए महीनों बीत चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी फूलों की पैदावार नहीं आ रही है, तो आपको पौधे में पोषण डालना होगा। अक्सर गुलाब के पौधे की खूब केयर करने के बाद भी उसमें पत्ते तक नहीं आते। ऐसे में 1 लीटर पानी में 1 चुटकी ह्यूमिक एसिड डालें। इसे अच्छे से मिला लें। इसे अपने गमले की मिट्टी में डालें। इसे आप हर 15 दिन में यूज करत सकते हैं। इससे पौधा खिलने लगेगा। 

गुलाब के पौधे को रिपॉट करें

Repot the rose plant

अगर आपको बहुत पुराने गुलाब के पौधे में भी फूल नहीं उग रहे हैं, तो हो सकता है उसकी जड़े बहुत ज्यादा बड़ी हो चुकी हों। ऐसे में आपको पौधे को पुराने गमले से निकालकर उसकी मिट्टी को झाड़ लेना है। अब इसे पोषण से भरपूर मिट्टी और खाद डालकर उसे दूसरे गमले में प्लांट करना है। इसमें भी आपको ह्यूमिक एसिड वाला पानी डालना है। इन तरीकों से आपका पौधा ढेरों फूलों से भर सकता है। 

यह भी देखें- Rose Plant: गुलाब के पौधे को फटाफट ग्रो करना है तो इन टिप्स की लें मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/canva

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।