Home Remedy For Dying Rose Plants: गुलाब के फूल दिखने में इतने खूबसूरत होते हैं कि इसकी डिमांड भी खूब होती है। यही वजह है कि इसके पौधे आपको लगभग हर घर के बगीचे में दिख जाएगा। गुलाब के कलरफुल फूल दिखने में इतने आकर्षक होते हैं कि हर कोई इसकी ओर खिंचा चला आता है। कई लोग बड़े शौक से गुलाब के पौधे अपने घरों में लगाते तो हैं, लेकिन समय की कमी के कारण इनकी अच्छी केयर नहीं कर पाते हैं। इससे पौधे जल्दी सूखने लगते हैं और उनकी डालियों से हरियाली गायब होने लगती हैं। ऐसे में, आपको गुलाब के पौधे की अच्छी केयर करने की जरूरत है। अगर आप पौधों की उचित देखभाल कर उन्हें जरूरत अनुसार पोषण देंगे, तो आपके सूखते हुए गुलाब के पौधों में फिर से जान आ सकता है। दरअसल, यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों को पानी में भिगोकर इस्तेमाल करने के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके घर में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही, इससे गुलाब के पौधों में भर-भरकर फूल भी आने लगेंगे।
गुलाब के पौधे में डालने के लिए इस्तेमाल करें घर में रखी ये चीजें
- दालचीनी 1 छोटा टुकड़ा
- पानी एक कप
- एक चम्मच चायपत्ती
गुलाब के सूखे पौधे के लिए रामबाण है पानी में भिगोई ये चीजें
- गुलाब के मुरझाए हुए पौधे में जान डालने के लिए आप दालचीनी और चायपत्ती का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में 1 कप पानी लेना है।
- इसमें 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा डालें।
- इसके बाद इसमें 1 बड़ा चम्मच चायपत्ती भी डालें।
- अब इस पानी को अच्छी तरह मिलाकर लगभग 1 घंटे के लिए पानी में ही छोड़ दें।
- 1 घंटे बाद इस पानी को छान कर अलग कर लें, ताकि चायपत्ती और दालचीनी के ठोस कण अलग हो जाएं।
- अब आपके पास पौधों को न्यूट्रिशन देने के लिए पौष्टिक मिश्रण तैयार है। आप अपने गुलाब के पौधे में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाब के पौधे में ऐसे डालें लिक्विड खाद
- पहले पौधे के नीचे की मिट्टी की अच्छी तरह गुड़ाई कर लें।
- इसके बाद, इस पानी को सीधे पौधे की जड़ों में डालें।
- ध्यान दें कि गमले में बहुत ज्यादा पानी जमा न हो और यह मिट्टी के अंदर ठीक से सोख ले और जड़ों तक पहुंच सके।
- अगर आपका गुलाब का पौधा बहुत ज्यादा सूख गया है, तो आप इस लिक्विड को हफ्ते में 1 से 2 बार पौधों में डाल सकते हैं।
- कुछ ही दिनों में आपको सूखते हुए पौधे में असर नजर आएगा। आप देखेंगे कि इसकी डालियों में छोटे-छोटे पत्ते आने लगे हैं।
- हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इस मिश्रण का अधिक मात्रा में इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें-गुलाब के पौधों के लिए रामबाण है यह एक चीज, डालते ही हफ्ते भर में दिखेगा जबरदस्त असर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों