Best Organic Fertilizer For Rose Plants: गुलाब के रंग-बिरंगे फूल अक्सर लोगों की फर्स्ट च्वाइस होती है। ऐसे में लोग अपने घरों में इसके पौधे लगा तो लेते हैं, लेकिन इसका ठीक तरह से ध्यान नहीं रख पाते हैं, जिससे पौधा मुरझाने लगता है। इसमें फूल खिलने तो बहुत दूर पौधे सूख कर खराब होने लगते हैं। दरअसल, गुलाब एक ऐसा पौधा है, जिसे खास देखभाल की जरूतर होती है। हर कुछ दिनों में इसके मिट्टी को न्यूट्रिशन देना पड़ता है। अगर इनकी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हुई तो ये बेहद जल्दी सूखने लगते हैं। ऐसे में, इनमें फूल भी नहीं आता है।
अगर आप भी गुलाब के पौधों के शौकीन हैं और अपने घर में लगा रखा है, लेकिन इसमें फूल खिलने बंद हो गए हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने पौधे में दोबारा से भर-भर कर खिलता गुलाब देख सकते हैं। आपको इसके लिए बाहर फर्टिलाइजर लाने की जरूरत नहीं है। असल में, आप घर पर ही मौजूद चीज को अपने पौधे में डालकर उन्हें हेल्दी और फूलों से भरपूर बना सकते हैं।
गुलाब के पौधे में डालें घर में इस्तेमाल होने वाला यह एक चीज
गुलाब के पौधे में जरूरी नहीं कि बाहर से खाद लाकर ही डालें। इसमें आप घर में मौजूद एक चीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो कि नेचुरल खाद की तरह काम करते हैं और वो है- चाय की पत्ती। यह लगभग हर घरों में होता है और गुलाब के पौधों के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है। दरअसल, चाय की पत्ती में नाइट्रोजन की मात्रा होती है, जो कि गुलाब की मिट्टी में पोशक तत्वों को प्रदान करने का काम करता है। इसे आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। कई लोग चाय बनाने के बाद उबली हुई पत्ती को डायरेक्ट पौधे की मिट्टी में डाल देते हैं, जिससे पौधे में ग्रोथ की बजाय इसमें कीड़े लगने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में, आपको ये जानकारी होनी अवश्य होनी चाहिए कि गुलाब के पौधे में चाय की पत्ती को कैसे डालना ज्यादा सही होगा।
इसे भी पढ़ें-गुलाब के लिए टॉनिक हो सकती है सफेद रंग की यह एक चीज, जानें जड़ के पास डालने का सही तरीका
गुलाब के पौधे में कैसे डालें चाय की पत्ति से बना होममेड खाद?
पहला तरीका- रसोई में मौजूद फ्रेश चायपत्ती को अगर आप डालना चाहते हैं, तो इसका एक चम्मच लेकर आप पौधे में डायरेक्ट डाल सकते हैं। ध्यान रहे आपको ये काम रोजाना नहीं करना है, इसके लिए कम से कम आपको 15 दिनों का गैप लेना जरूरी है।
दूसरा तरीका- आप उबली हुई चायपत्ती का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे डायरेक्ट नहीं डालना है। उबली चाय की पत्ती को सादे पानी से धोकर इसे धूप में सुखा दें। फिर, आप 3 चम्मच सूखी हुई चाय की पत्ती को गुलाब के पौधे में डाल सकते हैं। ध्यान रहे इसे आपको पूरी तरह सुखाना है, हल्कि गिली भी रही तो इसमें चीटियां या फंगस आदि लग सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-पौधों में खिलने बंद हो गए हैं रंग-बिरंगे गुलाब? बिना खर्च किए Rose Plants को ऐसे बनाएं हेल्दी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों