पौधों में खिलने बंद हो गए हैं रंग-बिरंगे गुलाब? बिना खर्च किए Rose Plants को ऐसे बनाएं हेल्दी

Rose Plant Care Tips: रंग-बिरंगे गुलाब के पौधे को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप बाजार से फर्टिलाइजर लाकर ही इसका इस्तेमाल करें। आप घर पर भी एलोवेरा, प्याज और लहसुन की मदद से होममेड खाद बना सकते हैं। 
image

Rose Plant Care Tips: खूबसूरत फूलों में शुमार गुलाब का फूल न सिर्फ प्यार का प्रतीक बल्कि हमारे बगीचे की शोभा बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाता है। रंग-बिरंगे लदे हुए गुलाब गार्डन में दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। हालांकि, पौधे की सही देखभाल न करने के कारण कई बार ये सूख जाते हैं या फिर इनमें फूल खिलने बंद हो जाते हैं। ऐसे में, जरूरी है कि आप समय-समय पर पौधे में खाद डालें।
गुलाब के पौधे में डालने के लिए अगर आप केमिकल युक्त बाजार से खाद लेकर उसका इस्तेमाल करते हैं, तो ये आर्टिकल पढ़ने के बाद यकीनन आप इस होममेड खाद का ही इस्तेमाल करेंगे। यहां हम आपको कुछ ऐसी जादुई चीजों का इस्तेमाल करके घर में ही केमिकल फ्री खाद बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जो आपके गुलाब के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं गार्डन में नहीं खिल रहे गुलाब के फूलों की समस्या का समाधान करने के इस टिप्स और होममेड खाद के बारे में जान लेते हैं।

बिना खर्च किए गुलाब के पौधे को हेल्दी कैसे बना सकते हैं?

अगर आप गुलाब के पौधे को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बाजार जाकर खर्च करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आपके गार्डन में मौजूद एलोवेरा, आपके गुलाब के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद है। इसके साथ में, प्याज और लहसुन भी आपके गुलाब को हरा-भरा रखने और भर-भर कर फूल खिलाने में मदद कर सकते हैं। आप एलोवेरा, प्याज और लहसुन को मिक्स करके होममेड खाद बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए बनाने के तरीके को जानना बेहद जरूरी है।

गुलाब के पौधे के लिए होममेड खाद कैसे बनाएं?

home remedies for fertilizerr

  • सबसे पहले एक पत्ती एलोवेरा, लहसुन की तीन-चार कलियां और एक प्याज ले लें।
  • इन तीनों चीजों को अब छिलका सहित छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • फिर, इन कटे हुए आइटम को मिक्सर जार में डाल कर पीस लें। ध्यान रहे इसमें अभी पानी नहीं डालना है।
  • इसके बाद, एक बर्तन में 1 लीटर पानी लेकर, उसमें पिसे हुए मटेरियल को डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • बस, आपका गुलाब के पौधे के लिए लिक्विड खाद बनकर तैयार है। आप इसे अपने पौधे में डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-आपको पता है गुलाब का पौधा लगाने का सही समय क्या है?

गुलाब के पौधे में खाद डालने का तरीका

colourful roses in garden
गुलाब के पौधे में तैयार किए होममेड लिक्विड खाद को डालने के लिए सबसे पहले गमले में मौजूद मिट्टी की गुड़ाई कर लें।
इसके बाद, मग में लिक्विड खाद को भरकर गुलाब की जड़ों में डाल दें।
इस प्रकार आप इस खाद को महीने में एक बार डाल सकते हैं।
इसके अलावा, फूलों को कीड़े या मिली बड्स लगने से बचाने के लिए आप कलियों के ऊपर भी इसी लिक्विड का छिड़काव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Home Remedies: गुलाब के पौधे को कीड़े से बचा सकते हैं ये होममेड स्प्रे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP