किसी कपल के बीच झगड़ा ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कुछ लोग मानते हैं कि हैप्पी कपल या परफेक्ट कपल कभी झगड़ा नहीं करते, नहीं यह सच नहीं है। दरअसल, जब दो लोग एक साथ रहते हैं तो उनकी सोच, रहन-सहन का डिफरेंस कई बार मतभेद का कारण बनता है। लेकिन ऐसे कपल्स अपने झगड़े को एक अलग तरह से सुलझाते हैं। आमतौर पर देखने में आता है कि जब कपल्स लड़ाई करते हैं तो उसके बाद दोनों ही पार्टनर खामोश हो जाते हैं। आपको भले ही लगता हो कि यह लड़ाई ना बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है, लेकिन वास्तव में आपकी चुप्पी रिलेशन को खराब करती हैं।
दरअसल, जब आप दोनों लड़ाई के बाद चुप हो जाते हैं तो इससे आपकी फीलिंग्स मन में ही दबी रह जाती है। ऐसे में आप उन फीलिंग्स के बारे में ज्यादा सोचती हैं और आपको अपने रिश्ते में ही कमियां नजर आने लगती हैं। वहीं दूसरी ओर, अगर लड़ाई के बाद मन की फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया जाए और दोनों ही पार्टनर आपस में कम्युनिकेट करते हैं तो इससे वह एक-दूसरे के मन के भावों को समझ पाते हैं। जिसके कारण आपका रिश्ता बेहतर होता है।
इसे जरूर पढ़ें-अपने रिश्ते में कम्युनिकेशन को बनाना है बेहतर, अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स
अब सवाल यह उठता है कि पार्टनर से लड़ाई के बाद उस चुप्पी को ब्रेक कैसे किया जाए। तो चलिए इसके बारे में हम आपको इस लेख में बताते हैं-
भेजें प्यार भरा मैसेज
अमूमन कपल्स लड़ाई के बाद एक-दूसरे से बात करने में कतराते हैं, ऐसे में मैसेज का सहारा लेना एक बेहतरीन आईडिया है। आप अपने पार्टनर को एक बेहद रोमांटिक मैसेज भेजें। इसमें आप उन्हें लिखे कि आप उन्हें कितना प्यार करती हैं। हो सकता है कि आपके पार्टनर अभी भी गुस्से में हों और इसलिए वह आपको तुरंत रिप्लाई ना करें।
लेकिन उस समय आप नाराज ना हो। बस इस बात से खुश हो कि आपने साइलेंस को ब्रेक करने के लिए एक प्यारा सा कदम उठाया। वैसे आपको शायद पता ना हो, लेकिन आपका प्यार भरा मैसेज देखने के बाद उन्हें भी काफी अच्छा लगेगा। भले ही वह आपको इसे जताएं नहीं।
करें कॉल
अगर काफी देर तक भी आपके मैसेज का जवाब ना आए तो आप खुद ही पहल करते हुए अपने पार्टनर को कॉल कर सकती हैं। हो सकता है कि शुरूआत में वह आपको थोड़ी नाराजगी जताएं, लेकिन वह जल्द ही मान भी जाएंगे। हालांकि बातचीत के दौरान आप इस बात का ध्यान रखें कि लड़ाई के लिए ब्लेम गेम शुरू ना करें।
मांगे माफी
कभी भी लड़ाई में सिर्फ एक व्यक्ति की गलती नहीं होती, लेकिन दोनों ही पार्टनर दूसरे से पहल की उम्मीद करते हैं, जिसके कारण उनके रिश्ते में साइलेंस आ जाती है। लेकिग आप इस साइलेंस को ब्रेक करना चाहती हैं तो आप अपनी गलतियों के लिए माफी मांगे। इससे लड़ाई के कारण डैमेज हुआ आपका रिश्ता भी रिपेयर होता है।
इसे जरूर पढ़ें-जानिए रिश्ते में प्यार से ज्यादा क्यों जरूरी है Respect
प्लान करें डेट
जब लड़ाई हो तो यकीनन उसका निपटारा बेहद प्यार से होना चाहिए। इसलिए आप लड़ाई होने पर अपने पार्टनर को मनाने और साइलेंस को ब्रेक करने के लिए डेट प्लान कर सकती हैं। आप इस डेट में थोड़ा नॉटी भी हो सकती हैं। इस तरह प्यार आपके बीच हुई लड़ाई की सारी कड़वाहट को दूर कर देगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों