जब भी रिश्ते में हैप्पीनेस की बात होती है तो सबसे पहले प्यार का ही नाम आता है। यकीनन दो लोगों के बीच प्यार उनके रिश्ते को मजबूत व खुशहाल बनाता है। लेकिन एक रिश्ते को वास्तव में मजबूत और सफल बनाने के लिए प्यार से भी ज्यादा जरूरी जिस चीज की जरूरत होती है, वह है आपसी सम्मान। आप भले ही अपने पार्टनर से कितना भी प्यार करें या फिर आपका पार्टनर आप पर जान छिड़कता हो, लेकिन अगर आप दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान ना हो तो आपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सकता। यहां तक कि उनके बीच का प्यार आपसी respect की कमी के कारण बेहद जल्द कड़वाहट में बदल जाता है। इसलिए तो कहा जाता है कि एक रिश्ते में अगर प्यार से भी ज्यादा जरूरी कोई चीज है, तो वह है सम्मान।
इसे जरूर पढ़ें- रिलेशनशिप में ऐसा व्यवहार बर्दाश्त ना करें
जब आप अपने पार्टनर का सम्मान करते हैं तो इससे ना सिर्फ उनके मन में आपके प्रति प्रेम की भावना हमेशा बनी रहती हैं, बल्कि वह भी आपका उतना ही सम्मान करते हैं। कहा भी जाता है कि दूसरों के साथ हमेशा वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप स्वयं के लिए चाहते हैं। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर का सम्मान करेंगी तो इससे आपको भी बदले में उतना ही प्यार व सम्मान मिलेगा और आपका रिश्ता खुशहाल बनेगा। तो चलिए आज हम आपको किसी भी रिश्ते में सम्मान के महत्व के बारे में बता रहे हैं-
सुरक्षा का अहसास
अगर आप अपने पार्टनर का सम्मान करती हैं और वह भी आपको उतनी ही रिसपेक्ट देते हैं तो इससे रिश्ते में विश्वास व सुरक्षा का भाव पैदा होता है, क्योंकि इस स्थिति में आप दोनों ही अपनी बातें बिना किसी झिझक के एक-दूसरे के सामने रख सकते हैं। साथ ही जब भी आपका पार्टनर आपके आसपास होगा तो आपको काफी अच्छा लगेगा।
जरा सोचिए कि अगर आप अपने पार्टनर को अपनी किसी गलत बात के बारे में बताती हैं और वह आपकी भावनाओं को समझे बिना उल्टा-सीधा बोलता है तो इससे आपके मन में असुरक्षा का भाव होगा। उसके बाद ना तो आप अपने मन की बात अपने पार्टनर से कहेंगी और उनके आसपास होने पर आप खुद को असहज महसूस करने लगेंगी।
सीखते हैं धैर्य
जब आप दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं तो इससे रिश्ते में एक ठहराव भी आता है। किसी भी कपल्स के बीच झगड़ा या मतभेद होना बेहद आम है। उस स्थिति में दोनों ही पार्टनर अपना आपा खोकर एक-दूसरे को उल्टा-सीधा बोल देते हैं, जिसका उन्हें बाद में दुख होता है। लेकिन अगर आप दोनों एक-दूसरे के प्रति सम्मान रखते हैं तो यकीनन आप कुछ भी कहने से पहले जरूर सोचेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- इन संकेतों से पहचानें कि सही व्यक्ति से शादी कर रही हैं आप
इससे आपके बीच धैर्य का विकास होता है। इसी वजह से आप दोनों सिर्फ अपनी कहना ही नहीं, बल्कि दूसरे की बात सुनना भी सीख जाती हैं।
बढ़ता है प्यार
किसी भी रिश्ते की शुरूआत में कपल्स एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन समय के साथ वह खत्म हो जाता है और इसका मुख्य कारण होता है उनके बीच आपसी सम्मान की कमी। आप चाहे मानें या ना माने, लेकिन जो कपल्स एक-दूसरे की बातों व भावनाओं का सम्मान करते हैं, उनके बीच प्यार खत्म नहीं होता, बल्कि समय के साथ बढ़ता ही जाता है और इस तरह उनका रिश्ता काफी मजबूत हो जाता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों