नीता अंबानी के परिवार को कुछ इस तरह से बधाई देती हैं टीना अंबानी, मुकेश अंबानी के बर्थडे पर लिखा था ये नोट

टीना अंबानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अंबानी परिवार के हर सदस्य को वो ऐसे ही बधाई देती हैं।

tina ambani nita ambani family

जहां बात अंबानी परिवार की आती है तो हमेशा नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के परिवार की तस्वीरें सामने आती हैं, लेकिन छोटे अंबानी यानी अनिल अंबानी का परिवार भी काफी चर्चा में रहता है। अगर बात देवरानी और जेठानी यानी नीता और टीना अंबानी की करें तो न सिर्फ हर फैमिली फंक्शन में ये साथ रहती हैं, बल्कि एक दूसरे के परिवार का पूरा ख्याल भी रखती हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी के जनमदिन पर टीना अंबानी ने उन्हें खास तरह से बधाई भी दी थी। किसी भी मौके पर टीना अंबानी अपने परिवार के सदस्यों को भूलती नहीं हैं। चाहें किसी की एनिवर्सरी हो या फिर किसी का जनमदिन टीना हमेशा बधाई जरूर देती हैं।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीना अंबानी हमेशा अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों को बधाई देती दिखाई देती हैं। हाल ही में 19 अप्रैल को मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर टीना ने लिखा, 'अच्छे, संवेदनशील और देखभाल करने वाले मुकेश को जन्मदिन की मुबारकबाद, आपको आज और हमेशा ही सारी खुशियां मिलें'

इसे जरूर पढ़ें- ये 5 बड़े कारण नीता अंबानी को बनाते हैं टीना अंबानी से ज्यादा फेमस

View this post on Instagram

. Happy birthday to warm, sensitive, caring Mukesh. Wish you every happiness, today and always!

A post shared by Tina Ambani (@tinaambaniofficial) onApr 18, 2020 at 8:52pm PDT




टीना अंबानी की ये पोस्ट उनके फॉलोवर्स को काफी पसंद आई। सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं टीना अंबानी ने ऐसे ही अंबानी परिवार के हर सदस्य के नाम एक खूबसूरत सा संदेश दिया है। पिछले महीने अनंत अंबानी के जन्मदिन पर टीना अंबानी ने एक खास मैसेज दिया था, 'अच्छे, बहुत ही अद्भुद और बड़े दिल वाले युवा को आशीर्वाद, जानवरों के प्रति तुम्हारे प्यार और तुम्हारी दरियादिली का मैं बहुत आदर करती हूं, हैप्पी बर्थडे हरी अनंत'



ऐसे ही पिछले महीने आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की वेडिंग एनिवर्सरी पर भी टीना अंबानी ने इसी तरह से मैसेज लिखा था। टीना अंबानी ने लिखा था कि, 'एक खूबसूरत जोड़ा जो हमेशा सिंक्रोनाइजेशन में रहता है, परफेक्ट मैच है और प्यार से भरा रहता है। हैप्पी एनिवर्सरी आकाश और श्लोका, हमेशा खुश रहो'। टीना ने ये मैसेज आकाश अंबानी के इंस्टाग्राम अकाउंट को टैग करते हुए लिखा था।


ऐसे ही टीना अंबानी ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की वेडिंग एनिवर्सरी पर एक खास मैसेज के साथ उन दोनों की तस्वीर भी पोस्ट की थी।

View this post on Instagram

Happy anniversary to a couple who always bring out the best in each other! Wish you love and happiness always.

A post shared by Tina Ambani (@tinaambaniofficial) onMar 7, 2020 at 6:17pm PST



टीना अंबानी के अलावा बाकी पूरा अंबानी परिवार सोशल मीडिया से थोड़ा दूर रहता है। टीना अंबानी इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं जहां उनके 20 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वैसे तो आकाश अंबानी, ईशा अंबानी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट मौजूद है, लेकिन वो लोग अपना अकाउंट प्राइवेट ही रखते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- टीना और अनिल अंबानी की प्रेम कहानी ऐसी हुई थी शुरू

View this post on Instagram

Mummy, you are an inspiration for us all, each and every day, in myriad ways. Thank you for being who you are. Happy birthday!

A post shared by Tina Ambani (@tinaambaniofficial) onFeb 23, 2020 at 6:09pm PST



कोकीला बेन अंबानी को भी टीना अंबानी ने इसी तरह से बधाई दी थी।



टीना अंबानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको अंबानी परिवार के बाकी सदस्यों की तस्वीरें ऐसे ही मिल जाएंगी। इतना ही नहीं टीना अंबानी अन्य मामलों में भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने खास लोगों को अपनी इंस्टाग्राम फीड पर जरूर शामिल करती हैं। ऐश्वर्या अभिषेक हों या फिर अमिताभ और जया या फिर उनके दोस्तों या रिश्तेदारों में से कोई और। टीना अंबानी अपने इंस्टाग्राम में सभी की एनिवर्सरी, जन्मदिन आदि का ख्याल रखती हैं।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP