जब श्‍लोका 4 साल की थीं, तब से नीता बनाना चाहती थीं उनको अपनी बहू

गोवा में हुई आकाश और श्‍लोका की सगाई।फंक्‍शन से जुड़ी तस्‍वीरों को नीता अंबानी ने अपनी इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। चलिए हम आपको दिखातें आकाश और श्‍लोका की सगाई की खास तस्‍वीरें। 

 
akash ambani and shloka Mehta got engagged ()

देश में बड़े दिनों से एक शादी की चर्चा हो रही है । जी नहीं, यह शादी किसी बॉलीवुड स्‍टार की नहीं बल्कि देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की है। काफी दिनों से आकाश अंबानी की शादी को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं। मगर इन सब कयासों से पर्दा उठाते हुए, आकाश ने एंगेजमेंट कर ली है। आकाश की एंगेजमेंट देश के सबसे बड़े हीरा व्‍यापारी रसेल मेहता की बेटी श्‍लोका मेहता से हुई है।

श्‍लोका वही हैं जिनको लेकर बहुत दिनों लोग कयास लगा रहे थे कि वह अंबानी परिवार की बहु बनने जा रही हैं। आकाश और श्‍लोका की शादी दिसंबर में की जाएगी। फिलहाल को डेट फिक्‍स नहीं की गई है मगर गोवा में अंबानी और मेहता परिवार ने मिलकर प्री एंगेजमेंट सेरेमनी का आयोजन जरूर किया था इस सेरेमनी में केवल घर के ही लोगों को न्‍यौता दिया गया था। एंगेजमेंट फंक्‍शन से जुड़ी कुछ तस्‍वीरों को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी ने अपनी इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

akash ambani and shloka Mehta got engagged ()

Image Courtesy: HerZindagi

नीता अंबानी ने पहले दे दिया था हिंट

कुछ समय पहले की ही बात है जब एक ईवेंट के दौरान नीता अंबानी से पूछा गया कि आकाश और श्‍लोका की शादी का सच क्‍या है तो, उन्‍होंने कहा था कि मेरे तीनो बच्‍चे अपनी शादी के लिए फैसला लेने के लिए स्‍वतंत्र हैं। वह जिससे शादी करना चाहेंगे अंबानी परिवार उनका दिल खोलकर स्‍वागत करेगा। इसके साथ ही नीता ने यह भी कहा था कि वह अपने बच्‍चों के मूल अधिकारों को कभी उनसे नहीं छीनतीं। उनके बच्‍चे समझदार हैं और जो करेंगे सही ही करेंगे। इस दौरान उन्‍होंने अपने छोटे बेटे अनंत का उदाहरण भी दिया था। उन्‍होंने कहा था, 'अनंत का वजन बहुत ज्‍यादा था। इस कारण लोग उसे चिढ़ाते थे। जब उसे लगा कि वजन कम करना चाहिए तो उसने इसके लिए महनत की। मेरे तीनों बच्‍चे जो ठान लेते हैं फिर उसे पूरा करते हैं और मुझे उन पर पूरा विश्‍वास है कि वो अच्‍छा ही करेंगे।'

Read More:श्‍लोका और आकाश की शादी पर मां नीता ने तोड़ी चुप्‍पी बोलीं, 'उसे जिससे करनी होगी शादी कर लेगा'

akash ambani and shloka Mehta got engagged ()

Image Courtesy: HerZindagi

श्‍लोका को पहले से जानते थे आकाश

आकाश अंबानी श्‍लोका मेहता को पहले से ही जानते थे। श्‍लोका और आकाश एक साथ एक ही स्‍कूल में पढ़ते थे और एक दूसरे के दोस्‍त भी थे। स्‍कूली पढ़ाई खत्‍म होने के बाद दोनों आलग-अलग देश आगे की पढ़ाई करने चले गए, मगर दोनों की दोस्‍ती दूर रहने पर भी बरकरा रही। दोनों की दोस्‍ती के कारण ही अंबानी और महता परिवार भी आपस में दोस्‍त हो गया। नीता अंबानी ने भी एक मीडिया संस्‍थान को बयान देते हुए कहा है, ' आकाश के लिए श्‍लोका से अच्‍छी लड़की और कोई हो ही नहीं सकती है। मैं श्‍लोका को तब से जानती हूं जब वो 4 साल की थी। तब से लेकर आज तक में श्‍लोका में काफी बदलाव हुए मगर उसके चहरे की मासूमियत अभी भी वैसी ही है। मैं बहुत खुश हूं कि जिस बच्‍ची को मैं इतना पसंद करती थी वहीं आज मेरे घर की बहु बनने जा रही है। मैं और पूरा अंबानी परिवार श्‍लोका स्‍वागत करने के लिए इंतजार कर रहा है। '

akash ambani and shloka Mehta got engagged ()

Image Courtesy: Instagram@nitamambani

श्‍लोका के बारे में कुद interesting facts

1. आकाश और श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में साथ में पढ़े हैं।

2. श्लोका ने अमेरिका के प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से मानवशास्त्र की पढ़ाई के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स ऐंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर डिग्री हासिल की है। वह ConnectFor की को-फाउंडर हैं।

3.पढ़ाई पूरी करने के बाद से श्‍लोका ने न तो घर के बिजनेस में कोई इंट्रेस्‍ट दिखाया और न ही उन्‍होंने अपना कोई बिजनेस किया। उन्‍हें सोशल वर्क करने में अच्‍छा लगता है और वह आगे भी यही काम करेंगी।

4. डायमंड किंग रसेल मेहता और मोना मेहता के तीन बच्‍चों में से श्‍लोका तीसरे नंबर पर हैं और परिवार में सबसे छोटी हैं।

5.श्‍लोका अपने ही घर की रोजी ब्लू फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई हैं और इस फाउंडेशन के डायरेक्‍टर का पद संभाल रही हैं। यह फाउंडेशन समाज सेवा के लिए बनाई गई है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP