herzindagi
is this girl going to marry with mukesh ambani elder son akash ambani      ()

आखिर कौन है देश के सबसे अमीर परिवार की बहू बनने वाली यह कन्‍या

अंबानी परिवार में जल्‍दी ही सहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है क्‍योंकि मुकेश अंबानी से अपने बड़े बेटे आकाश का रिश्‍ता पक्‍का कर दिया है। आइए जानते हैं, कौन है अंबानी परिवार की होने वाली बहू। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-06, 19:57 IST

अगर पूछा जाए की देश का सबसे अमीर व्‍यक्ति कौन है तो सब की जुबान पर मुकेश अंबानी का ही नाम आता है। यह सच भी है कि मुकेश अंबानी न केवल देश बल्कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। वैसे तो मुकेश अंबानी और उनका परिवार अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहता है। कभी बिजनेस में मिले मुनाफे की वजह से तो कभी फैमिली फंक्‍शन की वजह से।मगर बीते कुछ दिनों से अंबानी परिवार अलग वजह से ही सुर्खियों में है। दरअसल लोगों के बीच चर्चा है कि अंबानी परिवार में जल्‍द ही शहनाइयां बजने वाली हैं। जी हां, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी जल्‍द ही सासा-ससुर बनने की तैयारी कर रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि अंबानी खानदान के चिराग अकाश अंबानी जल्‍दी ही घोड़ी पर सवार होने वाले हैं। मगर लोगों में आकाश अंबानी से ज्‍यादा क्रेज उनकी होने वाली वाइफ को लेकर है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर देश की सबसे रिच फैमिली की बहु कौन है और क्‍या करती है। तो चलिए हम आपको बताते हैं अंबानी परिवार की बहु बनने जा रही इस कन्‍या के बारें में वो बातें, जो बहुत कम लोग ही जानते हैं। 

is this girl going to marry with mukesh ambani elder son akash ambani      ()

क्‍या है पहचान

बेशक अंबानी खानदान की एक बहू टीना अंबानी फिल्‍म इंडस्‍ट्ररी से बिलॉन्‍ग करती हैं मगर नीता अंबानी की होने वाली बहु कोई फिल्‍म एक्‍ट्रेस नहीं हैं बल्कि वह देश के डायमंड किंग रसेल मेहता की बेटी श्‍लोका मेहता हैं। श्‍लोका के पिता रसेल मेहता दुनिया की बेस्‍ट डायमंड कंपनी रोजी ब्‍लू के मालिक हैं। इतना ही नहीं श्‍लोका का नीरव मोदी से भी गहरा रिश्‍ता है। डायमंड किंग रसेल मेहता और मोना मेहता के तीन बच्‍चों में से श्‍लोका तीसरे नंबर पर हैं और परिवार में सबसे छोटी हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि साल 2009 में श्लोका मेहता ने नीता अंबानी के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्‍कूलिंग पूरी की थी। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए श्‍लोका प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी चली गई थीं। यहां से उन्होनें मानव शास्त्र की पढ़ाई की। श्‍लोका बचपन से ही पढ़ाई में आगे रही हैं और इसीलिए हायर एजुकेशन के लिए श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की ड्रिग्री भी हासिल की। 

is this girl going to marry with mukesh ambani elder son akash ambani      ()

पैसे कमाने का नहीं हैं शौक 

इतने अमीर खानदान से वास्‍ता रखने के बावजूद श्‍लोका बेहद डाउन टू अर्थ रहने वालों में से हैं। श्‍लोका को कभी पैसे कमाने का शौक नहीं रहा। वह हमेशा कुछ ऐसा करना चाहती थी, जो समाज के लिए किसी भी तरह से लाभकारी हो। इसलिए इतनी एजुकेशन हासिल करने के बाद भी श्‍लोका ने न तो अपने पिता के साथ बिजनेस में जुड़ने में इंट्रेस्‍ट दिखाया और न ही अपना कोई अलग वेंचर शुरू करने की सोची। श्‍लोका अपने ही घर की रोजी ब्लू फाउंडेशन से जुड़ गई और आज इस फाउंडेशन के डायरेक्‍टर का पद संभाल रही हैं। यह फाउंडेशन समाज सेवा के लिए बनाई गई है। वैसे श्‍लोका कनेक्टफॉर नामक संस्था में सह संस्थापक भी हैं यह संस्था तमाम एनजीओ की मदद के लिए काम करती है। 

कब होगी शादी 

अंबानी परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, श्‍लोका और आकाश की शादी एक अरेंज मैरिज होगी। उम्‍मीद की जा रही है कि दोनों की सगाई 24 मार्च तक हो जाएगी और शादी इसी वर्ष दिसंबर में होगी। वैसे श्‍लोका और आकाश दोनों के ही परिवारों ने चुप्‍पी साध रखी है और दोनों ने ही शादी को लेकर किसी भी तरह की बात करने से इंकार कर दिया है। मगर इंट्रेस्टिंग बात यह है कि दोनों ने ही इस बात से इंकार नहीं किया कि दोनों परिवारों के बीच संबंध होने वाला है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।