herzindagi
How does princess diana had her new dress

आखिर क्यों प्रिंसेस डायना को एक स्टोर ने कपड़े बेचने से कर दिया था मना? जानिए फेमस रिवेंज ड्रेस की कहानी

प्रिंसेस डायना की जिंदगी से जुड़े कई किस्से और कहानियां हमारे सामने आई हैं। उनकी फैन फॉलोविंग आज भी दुनिया भर में बरकरार है। आज हम आपको उनसे जुड़ा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-26, 13:52 IST

प्रिंसेस डायना एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें इतने सालों बाद भी याद किया जाता है। नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की सीरीज से हमें उनकी जिंदगी के बारे में कई सारी चीजें सुनने को मिलती हैं। उनकी जिंदगी किसी खुली किताब की तरह है। एक साधारण सी लड़की कैसे प्रिंसेस डायना बन गईं और किस तरह से उनसे यह टाइटल छीन लिया गया यह जगजाहिर है। प्रिंसेस डायना को उनकी कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ के साथ-साथ उनके फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है।

अपने समय में दुनिया की सबसे बड़ी फैशन आइकन मानी जाने वाली प्रिंसेस डायना की वॉर्डरोब सेट करने के लिए दुनिया भर के डिजाइनर्स तैयार रहते थे, लेकिन एक ऐसा फैशन स्टोर भी था जिसने प्रिंसेस डायना को कपड़े बेचने से मना कर दिया था।

प्रिंसेस डायना कहा था - "कहीं और जाओ"

बात उस समय की है जब प्रिंसेस डायना और प्रिंस चार्ल्स की सगाई हुई थी। डायना को अपनी सगाई की घोषणा करने के लिए एक ड्रेस चाहिए थी। हम उसी आइकॉनिक ब्लू ड्रेस की बात कर रहे हैं जिसे डायना ने टीवी इंटरव्यू के दौरान पहना था। इस इंटरव्यू के दौरान डायना का डायलॉग, "यस, सो मच इन लव" बहुत फेमस हुआ था जिसे नेटफ्लिक्स की सीरीज "द-क्राउन" में भी दिखाया गया था। इस ड्रेस से जुड़ा एक किस्सा है।

princess diana

इसे जरूर पढ़ें- राजकुमारी डायना की sexy dresses से लेकर खूबसूरत gown की झलकियां

डायना ने इस ड्रेस को बेलिवेल सैसन स्टोर से खरीदा था। पर इस ड्रेस को लेने से पहले उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। डायना जब स्टोर पर पहुंची तब वहां मौजूद सेल्स असिस्टेंट ने उन्हें पहचाना ही नहीं। उन्हें एक घबराई हुई सी टीनएज लड़की दिखी। स्टोर असिस्टेंट को लगा कि यह लड़की ड्रेस नहीं खरीद पाएगी। उसने डायना को पास ही मौजूद हैरॉड डिपार्टमेंट स्टोर का पता डायना को बता दिया।

जब स्टोर के मालिक बेलिंडा (Bellville) और डेविड (Sassoon) को इसके बारे में पता चला तब वो हैरान रह गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि स्टोर असिस्टेंट को यह भी नहीं पता था कि आस-पास चल क्या रहा है। डायना को हमेशा जमीन से जुड़ी हुई महिला माना जाता था और उनकी बातें भी वैसी ही थीं। कोई और रॉयल होता तो शायद उस स्टोर पर दोबारा नहीं जाता पर प्रिंसेस डायना ने ऐसा नहीं किया।

वो कुछ समय बाद अपनी मां के साथ उस स्टोर पर पहुंची। उस समय उन्हें पहचाना भी गया और उनकी खातिर भी की गई। डायना ने अपनी इंगेजमेंट अनाउंसमेंट की ड्रेस इसी स्टोर से खरीदी और यह ड्रेस इतिहास में दर्ज हो गई। बाद में डायना के कई लुक्स को इसी स्टोर के डिजाइनर्स ने डिजाइन किया। प्रिंसेस डायना की फेमस पीच हनीमून ड्रेस भी इसी स्टोर से आई थी।

प्रिंसेस डायना की रिवेंज ड्रेस की कहानी

अगर आपको प्रिंसेस डायना के फैशन सेंस के बारे में पता है, तो आपको उनकी रिवेंज ड्रेस के बारे में भी पता होगा। रॉयल्स का एक अलग ड्रेस कोड होता है और ब्रिटिश रॉयल फैमिली तो इसे लेकर काफी ज्यादा सीरियस रहती है। क्वीन एलिजाबेथ-2 ने भी रॉयल परिवार की ड्रेसिंग के लिए कुछ नियम बनाए थे।

Princess Diana and revenge dress

तलाक के बाद डायना ने सबसे पहले ड्रेसिंग से जुड़ा नियम तोड़ा। रॉयल्स को ब्लैक और रिवीलिंग ड्रेस पहनने से मना किया जाता है। पर तलाक के बाद डायना सबसे पहली पब्लिक अपीयरेंस में एक शिफॉन ड्रेस पहने दिखी थीं। यह ब्लैक ड्रेस ग्रीक डिजाइनर क्रिस्टियन स्टैमबोलियन ने डिजाइन की थी। स्वीटहार्ट नेकलाइन, फ्लोइंग ब्लैक ट्रेल के साथ डायना बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।

डायना ने यह ड्रेस उस दिन पहनी थी जिस दिन चार्ल्स ने अपने अफेयर के बारे में टीवी इंटरव्यू में बताया था। डायना के पास यह ड्रेस तीन साल से थी, लेकिन उन्होंने इसे पहनने के लिए यही खास दिन चुना। दुनिया भर में इसे डायना के गुस्से का प्रतीक माना गया।

इसे जरूर पढ़ें- इंग्लैंड की रानी ने इस भारतीय राजकुमारी को गोद लेकर दिया था अपना नाम, जानें प्रिंसेस विक्टोरिया गौरम्मा के बारे में

जून 29, 1994 को जिस फंड रेजर इवेंट के लिए डायना ने यह ड्रेस पहनी थी उसे तो प्रिंसेस अटेंड ही नहीं करना चाहती थीं। पर चार्ल्स के अफेयर के बाद मिली पब्लिसिटी और उस दौरान बने हालात के बाद डिनर से दो दिन पहले डायना ने इस इवेंट पर जाने का फैसला किया।

चार्ल्स और डायना वैसे तो दो साल पहले ही अलग हो चुके थे, लेकिन इस इंटरव्यू ने डायना के जख्मों को हरा कर दिया था। डायना की ये रिवेंज ड्रेस आइकॉनिक बन गई और उस जमाने में बिना इंटरनेट के भी ये तस्वीरें वायरल हो गईं।

प्रिसेज डायना जब तक थीं वो अपनी जिंदगी को खुलकर जीने का जज्बा रखती थीं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।