Tahajjud Time or Namaz ka Tarika: रमजान में जरूर पढ़ें तहज्जुद की नमाज, जानें इसे अदा करने का सही समय और आसान तरीका

Tahajjud ki Namaz ka Tarika or Niyat: रमजान में रोजा रखना तो जरूरी है ही, इसमें तहज्जुद की नमाज पढ़ने का बड़ा सवाब है। आइए जानते हैं तहज्जुद का सही समय, नियत और तहज्जुद की नमाज पढ़ने का आसान तरीका क्या है ताकि आपकी इबादत पूरी तरह कबूल हो।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-03, 22:30 IST
image

रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई है। यह पूरा महीना इबादत वाला होता है। लोग इसमें कसरत से इबादत करते हैं। अल्लाह को हर हाल में राजी करते हैं, और करें भी क्यों न, जब अल्लाह ने इस महीने को बंदे की बख्शिश और गुनाहों की तौबा करने के लिए अता फरमाया है। रमजान में 30 दिनों का रोजा रखने के साथ ही, 5 वक्त की नमाज, तरावीह और शब-ए-कदर में अल्लाह को राजी किया जाता है। इसके साथ ही इस महीने में एक बेहद खास नमाज पढ़ी जाती है। इसका नाम है तहज्जुद। आइए इस आर्टिकल में समझते हैं, आखिर तहज्जुद है क्या? इसकी खासियत क्या है? इसे कैसे पढ़ा जाता है।

तहज्जुद क्या है (Tahajjud Kya Hai)

TAHAJJUD

तहज्जुद की नमाज इस्लाम में सबसे खास है। अल्लाह को यह नमाज बहुत पसंद है। यह सबसे फजीलत वाली इबादतों में से एक मानी जाती है। यह एक नफिल नमाज है, यानी आप अपनी मर्जी से पढ़ भी सकते हैं और नहीं भी। इसे रात के अंतिम पहर में पढ़ा जाता है। कुरान और हदीस में इस नमाज को अल्लाह के सबसे करीब लाने वाली नमाज बताया गया है। रमजान में इसका सवाब और भी बढ़ जाता है।

तहज्जुद की नमाज का समय (Tahajjud Time)

Tahajjud ki Namaz ka Tarika or Niyat

पैगंबर मोहम्मद तहज्जुद की नमाज पढ़ा करते थे। उन्होंने कहा है, कि तुम्हें रात की नमाज यानी तहज्जुद की नमाज पढ़नी चाहिए। क्यों यह नेक लोगों की आदत है और इससे अल्लाह की रहमत मिलती है।तहज्जुद की नमाज आधी रात के बाद से लेकर फज्र की अजान से पहले तक किसी भी समय पढ़ी जा सकती है। तहज्जुद की नमाज पढ़ने के लिए आप एक नींद सो लें, उसके बाद उठें और नमाज पढ़ें। रमजान में सहरी से पहले का वक्त सबसे अच्छा माना जाता है।

तहज्जुद के नमाज़ की नियत (Tahajjud Namaz ki Niyat)

TAHAJJUD KI NIYAT KAISE KARE

  • तहज्जुद की नाम की नियत बिल्कुल बाकी नमाज की नियत की तरह होती।
  • नियत करने के लिए आप को कहना है या अल्लाह मैं नियत करता हूं या करती हूं 2/4/6/8/12 रकात नमाज नफिल तहज्जुद, वास्ते अल्लाह ता-आला के, मुंह मेरा काबा-ए- शरीफ की तरफ अल्लाह हू अकबर
  • आप अपनी सहूलियत के हिसाब इस इस नमाज को 2/4/6/8/12 रकात पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-Ramzan Ki Dua: रमज़ान में रोजा खोलने के बाद तुरंत पढ़ें ये दुआ, सेहत के साथ होगी इफ्तार में बरकत

तहज्जुद की नमाज़ पढ़ने का तरीका (Tahajjud ki Namaz ka Tarika)

  • तहज्जुद की नमाज पढ़ने के लिए आप सबसे पहले उठें और वजू करें।
  • शांत जगह पर मुसल्ला बिछाएं।
  • अब ऊपर बताए गई नियत को पढ़ें।
  • सूरह फातिहा पढ़े और इसके बाद कोई भी सूरह पढ़ें
  • रुकू में जाएं, सजा करें और फिर दूसरी रकात पढ़ें।
  • इसी तरह से अपनी नमाज को पूरा करें।
  • आखिर में सच्चे दिल से खुद के लिए और दूसरों के लिए दुआ करें।

यह भी पढ़ें-Ramzan ke Ashre ki Dua 2025: रमजान मेंरोजा रखने के साथ-साथ कसरत से पढ़ें तीनों अशरों की दुआ, मिलता है सवाब और पूरी होती है हर मन्नत

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP