Ramzan ke Ashre ki Dua 2025: रमजान में रोजा रखने के साथ-साथ कसरत से पढ़ें तीनों अशरों की दुआ, मिलता है सवाब और पूरी होती है हर मन्नत

Ashre ki Dua 2025: यह रमजान का पहला अशरा चल रहा है, जिसे रहमत के लिए जाना जाता है। इस दौरान आप भी अपने रहमत और मगफिरत की दुआएं मांगें, क्योंकि यह जहन्नम से निजात  पाने का बेहतरीन मौका माना जाता है।   
image

रमजान इस्लाम का सबसे पवित्र महीना है, जिसे अल्लाह की रहमत, मगफिरत (गुनाहों की माफी) और जहन्नम से निजात पाने का बेहतरीन मौका माना जाता है। इस महीने को तीन हिस्सों में बांटा गया है और हर अशरा एक खास नेमत से जुड़ा हुआ है। पहले दस दिन अल्लाह की रहमत के हैं, अगले दस दिन मगफिरत के लिए हैं और आखिरी दस दिन निजात के लिए माने जाते हैं।
इन अशरों में खास दुआएं पढ़ने से रोजेदार को अधिक सवाब मिलता है, और उसकी दुआएं कबूल होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर कोई व्यक्ति रमज़ान के दौरान इन तीनों अशरों की दुआ कसरत से पढ़ता है, तो अल्लाह उसकी हर जायज मन्नत पूरी करता है और उसकी जिंदगी में बरकत देता है। इसलिए, हर रोजेदार को इन दुआओं को दिल से पढ़ना चाहिए और अल्लाह से रहमत, माफी और जन्नत की दुआ मांगनी चाहिए।

अशरा का मतलब और रमजान के तीन अशरों की दुआएं

अशरा एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब दस होता है। रमजान के पूरे महीने को तीन अशरों (दस-दस दिनों के तीन हिस्सों) में बांटा गया है। हर अशरा एक खास उद्देश्य और बरकत के लिए होता है। इस दौरान नमाज पढ़ने और दुआ मांगने की खास फजिलत है।

रमजान के पहले अशरे की दुआ (Pehle Ashray Ki Dua)

Pehle Ashre Ki Dua

यह अशरा अल्लाह की रहमत हासिल करने के लिए है। इस दौरान रोजेदार को अल्लाह की रहमत और सुकून पाने के लिए दुआ करनी चाहिए।

पहला अशरा की दुआ इन इंग्लिश

Allahumma arhamni

पहला अशरा की दुआ इन हिंदी

अल्लाहुम्मा अर्हम्नी

पहला अशरा की दुआ इन उर्दू

اللَّهُمَّ ارْحَمْنِي

क्या करें?

पहले दस रोजे इस दुआ को कसरत से पढ़ें और अल्लाह से दुआ करें। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा इबादत करें और गरीबों की मदद करें।

रमजान के दूसरे अशरे की दुआ (Dusre Ashray Ki Dua)

Dusre Ashre Ki Dua

यह अशरा मगफिरत का है, जिसमें अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है। इस दौरान रोजेदार को अपने पिछले गुनाहों की माफी के लिए अल्लाह से तौबा करनी चाहिए।

दूसरा अशरा की दुआ इन हिंदी

अस्तग़्फिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्लि ज़म्बिन वा अतूबु इलैहि

दूसरा अशरा की दुआ इन इंग्लिश

Astagfirullah Rabbi Min Qulli Zambeen Wa Atuboo ilaih

दूसरा अशरा की दुआ इन उर्दू

اَسْتَغْفِرُ اللہَ رَبِّی مِنْ کُلِّ زَنْبٍ وَّ اَتُوْبُ اِلَیْہِ

क्या करें?

सभी मुसलमानों को इस दौरान अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए। अल्लाह से तौबा कर, दिल साफ करके तौबा करनी चाहिए।

रमजान के तीसरे अशरे की दुआ (Teesre Ashray ki Dua)

Teesre Ashre ki Dua

यह सबसे खास और अहम अशरा है, जिसमें अल्लाह से खूब दुआएं की जाती हैं। आखिर के 10 दिनों में लैलातुल कद्र रातों में से एक रात को पड़ती है, जिसमें अल्लाह अपने बंदों को जहन्नम की आग से मुक्त कर देते हैं।

तीसरा अशरा की दुआ इन हिंदी

अल्लाहुम्मा अजिरना मिनान नार

तीसरा अशरा की दुआ इन इंग्लिश

Allahumma ajirni minan naar

तीसरा अशरा की दुआ इन उर्दू

اللَّهُمَّ أَجِرْنِي مِنَ النَّارِ

क्या करें?

लायलतुल कद्र यानी शब-ए-कद्र की रातों में दुआएं करें। रात को जगाकर अल्लाह से दुआ करें और जकात और सदका दें।

इसे जरूर पढ़ें-Ramadan Month Time Table 2025: रमजान के महीने का हो गया आगाज, आज मुकम्मल होगा दूसरा रोजा..यहां देखें पूरे महीने का सेहरी से लेकर इफ्तार का टाइम टेबल

इसलिए रमजान के पूरे महीने में इन दुआओं को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें और अल्लाह से अपनी हर जायज मन्नत पूरी होने की दुआ करें।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP