Shab-e-Barat ki Namaz or Dua: बरकत और रहमत पाने के लिए शब-ए-बारात की रात नमाज में पढ़ें ये दुआएं

शब-ए-बारात का त्योहार शाबान महीने की 15वीं रात को मनाया जाता है। यह एक मुकद्दस रात होती है, जिसमें अल्लाह अपने बंदों की दुआओं को कबूल करता है। इस रात में नफिल नमाज अदा की जाती है और खास दुआएं पढ़नी होती है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-13, 18:42 IST
image

Shab-e-Barat ki Namaz 2025: शाबान के महीने में शब-ए-बारात का त्यौहार मनाया जाता है। शब-ए -बरात शाबान महीने की 15वीं तारीख को आती है। यह मुसलमान का एक बेहद महत्वपूर्ण त्योहार है। शब-ए -बारात में एक खास और मुकद्दस रात आती है,जिसे हम शब-ए-कद्र की रात के नाम से जानते हैं। इस रात में अल्लाह अपने बंदों की दुआएं कबूल फरमाता है और गुनाहों को माफ करने के दरवाजे खोलता है। जो लोग दिल से तौबा करते हैं और सच्ची इबादत करते हैं, उन्हें अल्लाह की रहमत मिलती है। इस रात नफिल नमाज अदा की जाती है। कुछ खास दुआ भी पढ़ी जाती है। कुरआन की तिलावत करना भी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप भी इस मुबारक रात में इबादत कर अपनी जिंदगी में सवाब कमाना चाहते हैं तो, हम आपको इस रात में पढ़ी जाने वाली नमाज और दुआ के बारे में बता रहे हैं।

शब-ए-बारात की नमाज़ का तरीका (Shab-e-Barat ki Namaz ka Tarika)

Lailatul Qadr ki Dua

इशा की फर्ज और सुन्नत नमाज अदा करने के बाद शब-ए- बरात की इबादत शुरुआत की जाती है। इसमें नफिल नमाज पढ़ी जाती है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से दो रिकात से लेकर 24 रिकात तक नमाज पढ़ सकते हैं। जिस तरह से आप बाकी की नमाज अदा करते हैं, ठीक उसी तरह से आपको नफिल नमाज अदा करनी होती है, सिर्फ नियत करते वक्त आपको नफिल नमाज की नियत करनी होती है।

जैसे या अल्लाह ताला मैं नियत करता हूं या करती हूं दो रिकात नामज नफिल वक्त शब-ए-कदर वास्ते अल्लाह ताला के, मुंह मेरा काबा-ए-शरीफ की तरफ।
अल्लाह-हू-अकबर

मगफिरत की दुआ (Maghfirat ki Dua)

3 (4)

नमाज अदा करने के बाद अल्ला से अपने गुनाहों की माफी के लिए यह दुआ कसरत से पढ़ी जाती है।

अल्हाहुम्मा इन्नी जलमतु फसी जुल्मन कसीरन, वला यखफिरुज-जुनूबा इल्ला अंता, फगफिर ली मगफिरतम मिन इंदिका, वरहम्मनी, इन्तल गफूरुर रहीम

इसका मतलब होता है, ऐ अल्लाह! मैने अपनी जान पर बहुत जुल्म किया है और गुनाहों को सिर्फ तू ही माफ कर सकता है। तो मुझे अपनी तरफ से माफी अता कर और मुझ पर रहमत कर। बेशक, तू ही सबसे ज्यादा माफ करने वाला है और रहम करने वाला है।


الھُمَّا انّی جلمتو فصی ظالمان کاسیران، ولا یخفیروز-جنوبہ الہ انت
فغفیر ل مجفرتم من عندقہ، ورحمنی، انٹل غفور الرحیم۔1 (4)

शब-ए-बारात की दुआ (Shab-e-Barat Ki Dua)

2 (3)

अल्लाहुम्मा इंनका अफुव्वन तुहिब्बुल अफवा फ अफु अन्नी

शब-ए- बरात की रात यह दुआ पढ़ने की बहुत ही फजीलत है। माना जाता है कि इस दुआ को कसरत से पढ़ने से अल्लाह की रहमत और मगफिरत हासिल होती है। इससे दिल को सुकून मिलता है। इस दुआ के साथ बंदा अपने दिल की बातें अल्लाह से कहता है, तो अल्लाह उसे जरूर सुनते हैं और दुआ कबूल होने की संभावना बढ़ जाती है। इस दुआ को पढ़ने से इंसान को अपनी गुनाहों का एहसास होता है और वह उन्हें दोबारा न करने की कसम खाता है। यही दुआ कयामत के दिन आपको माफी दिलवाती है

इसका मतलब होता है, ए अल्लाह! तू बहुत माफ करने वाला है,तू माफी को पसंद करता है। मुझे भी माफ कर दे।

यह भी पढ़ें -शब-ए-बारात की नफिल नमाज कैसे अदा करें? यहां जानें दुआ और पढ़ने का तरीका

लैलत उल क़द्र की दुआ (Lailatul Qadr ki Dua)


shab e kadr

अल्लाहु्म्मगफिर ली वारहम्नी वफू अन्नी वतकब्बल मिन्नी

इसका मतलब होता है,ऐ अल्लाह, मुझे माफ कर, मुझ पर रहमत फरमा, मेरे गुनाहों को माफ कर और मेरी इबादत को कबूल कर

"اللّٰہُمَّغْفِرْ لِ وَرَحْمَنِی وَفُوْ عَنِی وَتَقَبَّلَ مِنْ۔"

हमें उम्मीद है कि आपको ये तमाम जानकारी समझ में आई होगी। अगर आपको कोई और दुआ जाननी है, तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • शब-ए-कद्र की रात में मगफिरत के लिए कौन सी दुआ पढ़ें?

    अल्लाहुम्मा इंनका अफुव्वन तुहिब्बुल अफवा फ अफु अन्नी