herzindagi
husband sushmita sen age

26 साल पहले देश की पहली 'मिस यूनिवर्स' बनी थीं सुष्मिता सेन, देखें पुरानी तस्‍वीरें और वीडियो

'मिस यूनिवर्स' बने सुष्मिता सेन को हुए 26 वर्ष। इंस्‍टाग्राम पर इस तरह की खुशी जाहिर। 
Editorial
Updated:- 2020-05-21, 17:55 IST

आज से ठीक 26 साल पहले देश के लिए जश्‍न का दिन था। क्‍योंकि वर्ष 1994 में इंटरनेशनल ब्‍यूटी पेजेंट को जीत देश को अपनी पहली मिस यूनिवर्स मिली थी। देश को यह गौरव बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन ने दिलाया था। सुष्मिता सेन ने अपने मिस यूनिवर्स बनने की 26वी एनिवर्सरी को मनाने के लिए एक स्‍पेशल वीडियो तैयार किया है। इस वीडियो में उन्‍होंने उन सभी लोगों को धन्‍यवाद कहा है जो उनकी लाइफ के यूनिवर्स का हिस्‍सा हैं। सुष्मिता ने अपने माता-पिता से लेकर अपने दोस्‍तों और टीचरों तक को इस वीडियो में थैंक्‍स कहा है। 

अपनी इंस्‍टाग्राम पेज पर सुष्मिता सेन ने यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो का पूरा लिंक सुष्मिता सेन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला है। इस वीडियो पर सुष्मिता से उम्र में13 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल ने उन पर प्‍यार लुटा दिया है। रोहमान ने लिखा है, '26 साल हो गए जान। तुमने आज के दिन हम सभी को प्राउड फील कराया था और आज भी करा रही हो। आई लव यू।'

इसे जरूर पढ़ें: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की वजह से सुष्मिता सेन छोड़ने वाली थीं 'Miss India' कॉन्‍टेस्‍ट, जानें वजह

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) onMay 21, 2020 at 1:43am PDT

गौरतलब है, जिस वर्ष सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था उसी वक्‍त ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने मिस वर्ल्‍ड का ताज जीता था। दोनों के हि कई किस्‍से मशहूर हैं। वाइल्‍ड फिल्‍म्‍स इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्‍यू में सुष्मिता सेन ने कनफेस किया था कि वह केवल ऐश्‍वर्या राय को जानती हैं क्‍योंकि वह दोनों साथ में एक ब्‍यूटी पैजेंट का हिस्‍सा थीं मगर दोनों न तो दोस्‍त हैं न ही दोनों के बीच एक दूसरे को लेकर कोई हार्ड फीलिंग्‍स ही हैं। सुष्मिता सेन ने शेयर किए Day और Night के मेकअप टिप्स, वीडियो में दिखाया कैसे करनी है शुरुआत

इसे जरूर पढ़ें: Confession: सुष्मिता सेन के लिए ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन न तो दोस्‍त हैं न दुश्‍मन

sushmita sen height

इतना ही नहीं सुष्मिता सेन ने चैट शो 'जीना इसी का नाम है' में बताया था कि कैसे उनका मिस इंडिया का विनिंग गाउन तैयार हुआ था।

 

सुष्मिता ने कहा था, ' इतने पैसे तो तब थे नहीं मेहंगे फैशन डिजाइनर्स के डिजाइन हुए गाउन पहन सकें। तब मुझे डर था कि मेरे कपड़ों की वजह से कहीं में कॉन्‍टेस्‍ट न हार जाउं। सुष्मिता सेन ने जानलेवा बीमारी से इस तरह जीती जंग

sushmita sen miss india winning gown

तब मां ने समझाया कि लोग तुम्‍हारे कपड़े नहं तुम्‍हें देखेंगे। हम सरोजनी नगर की मार्केट से कपड़ा लाए और घर के नीचे बैठने वाले एक दर्जी को कपड़ा सौंप कर बोला भईया अच्‍छा सिलना टीवी पर दिखेगा। इस तरह मेरा विनिंग गाउन तैयार हुआ था।' सुष्मिता सेन से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sab MEME MAYA Hai (@mainbhimeme) onApr 14, 2020 at 6:00pm PDT

 

वैसे केवल विनिंग गाउन ही नहीं एक और कारण था जिससे सुष्मिता काफी डरी थीं। वह थी ऐश्‍वर्या राय। ऐश्‍वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे इतने थे कि सुष्मिता को लगा कि ब्‍यूटी पैजेंट बीच में ही छोड़ दिया जाए। मगर इस बार भी मां के डांटने पर वह पैजेंट का हिस्‍सा बनी रहीं। मिस यूनिवर्स के 25 साल: सुष्मिता सेन के लिए ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने लिखा यह खूबसूरत मैसेज

 

 

 

View this post on Instagram

Miss Universe 😍 @sushmitasen47 . . ------------------------------- All credit to the photographer/owner. #bollywood #videos #sushmitasen #missuniverse #sushmitamissuniverse #aishwaryarai #throwbackthursday #america #usa #brahmastra #takht #simmba #diwali #diwali2010 #love #bollywoodvideos #akshaykumar #deepikapadukone #ranveersingh #aamirkhan #shahrukhkhan #thursday #october

A post shared by Filmykiida (@filmykiida) onOct 25, 2018 at 8:19am PDT

 

सुष्मिता सेन ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्‍यू में बताया था, 'मैंने पैजेंट में हिस्‍सा तो ले लिया था मगर मेरे अंदर इसे जीतने का कॉन्‍फीडेंस बिलकुल नहीं था। एक से बढ़ कर एक सुंदर लड़कियां पैजेंट में आई थीं। ऐश्‍वर्या तो बहुत ही सुंदर थीं। तब कई बार लगता था कि शायद अब और आगे नहीं बढ़ पाउंगी।'

 

सुष्मिता सेन ने ब्‍यूटी पैजेंट को जीतने के बाद अपनी किस्‍मत बॉलीवुड में भी आजमाई। उनका सक्‍सेस ग्राफ बहुत अच्‍छा तो नहीं रहा मगर, फैशन और फिटनेस के चलते आज भी वह इंडस्‍ट्री में काफी फेमस हैं। सुष्मिता सेन ने सिर्फ स्‍ट्रेचिंग से महिलाओं को फिट रहने का तरीका बताया

Image Credit: pinterest/meecobenavidez/miss-universe-1990-1999/1994-sushmita-sen-india

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।