ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन इन दिनों अपना वक्त अपने घर पर क्वारेंटाइन होकर बिता रही हैं। पार्टनर के साथ एक्सरसाइज करते, अपनी बेटियों के साथ मस्ती करते और अपनी स्किन का ध्यान रखते हुए बिता रही हैं। हमेशा की तरह वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव भी हैं । अपने फैन्स के लिए सुष्मिता सेन हमेशा अपनी सेल्फी और अन्य तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक खास वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो एक मेकअप ट्यूटोरियल है जिसमें वो दिन और रात के अलग-अलग मेकअप लुक्स दिखा रही हैं।
सुष्मिता सेन ने मेकअप लुक के बाद अपनी एक सेल्फी भी शेयर की है जिसमें उनकी खूबसूरत स्किन साफ दिख रही है। जो वीडियो सुष्मिता ने शेयर किया है उसमें उन्होंने एक ही लिपस्टिक शेड के साथ दो अलग-अलग लुक्स बनाए हैं यानी दिन और रात का अलग लुक। इसके लिए उन्होंने कुछ ज्यादा नहीं बल्कि सिर्फ तीन चार स्टेप्स ही ली हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कंगना रनौत के सुंदर बालों का राज है चूली के तेल की चम्पी, इसके फायदे जानें
View this post on Instagram
दिन के लुक के लिए-
1. सबसे पहला स्टेप जो सुष्मिता ने बताया वो है अपनी स्किन को Buff करना यानी अपनी स्किन पर एक लेयर चढ़ाना, यहां सुष्मिता अपने मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करती हुई दिख रही हैं वो अपनी स्किन पर मेकअप बेस लगा रही हैं।
2. इसके बाद दूसरा स्टेप होता है आईब्रो को शेप देना।
3. तीसरे स्टेप में सुष्मिता ने होठों को हाइड्रेट करने के लिए लिप बाम लगाया और साथ ही लिपस्टिक का शेड भी लगाया।
4. चौथे स्टेप में सुष्मिता ने लिपस्टिक लगाई और उसे टिशू पेपर की मदद से थोड़ा हल्का कर दिया।
बस हो गया उनका दिन का लुक तैयार, यहां स्किन को बफ करना सबसे बेसिक स्टेप था।
इसे जरूर पढ़ें- DIY: शेफाली जरीवाला की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है ये शुगर स्क्रब, हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें
रात के लुक के लिए-
सुष्मिता ने उसी लिपस्टिक के साथ रात का लुक भी क्रिएट किया। हालांकि, इस पूरे प्रोसेस में उन्होंने सिर्फ लिप लाइनर का इस्तेमाल किया था। यानी दिन और रात के लुक के लिए उन्होंने सिर्फ लिप लाइनर का बदलाव किया था।
ये साफ साबित होता है कि लिप लाइनर से कितना असर पड़ता है। सुष्मिता ने ये वीडियो के जरिए बता भी दिया।
लॉकडाउन में भी फिटनेस का रख रही हैं ख्य़ाल-
सुष्मिता सेन उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपनी फिटनेस का ख्याल बहुत अच्छे से रखती हैं। इस दौरान भी वो अपनी फिटनेस के लिए सतर्क हैं। सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।
View this post on Instagram
इन तस्वीरों में वो पार्टनर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। सुष्मिता ने अपनी बेटियों के साथ भी फिटनेस के कई वीडियो शेयर किए हैं। सुष्मिता सेन लॉकडाउन में भी पॉजिटिव होने का संदेश दे रही हैं और यही कारण है कि उनके फैन्स भी खुश हैं।
तो सुष्मिता की तरह आप भी लॉकडाउन में कुछ पॉजिटिव सोचिए और साथ ही साथ अपनी ब्यूटी और फिटनेस का ख्याल रखिए। ऐसी अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
All image credit: Instagram Sushmita sen
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों