क्या एक्सरसाइज हमेशा मुश्किल ही होती है? जरूरी नहीं। आप दिनभर में बॉडी को थोड़ा सा स्ट्रेच करके भी भरपूर फायदे पा सकती हैं। जी हां ये बात फिटनेस फ्रीक बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताई हैं। इस वीडियो में सुष्मिता सेन उन महिलाओं को स्ट्रेचिंग के आसान तरीके दिखा रही हैं, जो एक्सरसाइज को बहुत मुश्किल मानती हैं। क्या आप भी एक्सरसाइज के बारे में ऐसा ही सोचती है? तो आपको अपने वर्कआउट की परिभाषा बदलने की जरूरत हैं क्योंकि रेगुलर स्ट्रेचिंग के कई फायदे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Sushmita Sen Is Showing Why Stretching Is Important For Women
मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई न कोई फिटनेस वीडियो अपलोड करती ही रहती हैं। सुष्मिता सेन अपने वीडियो के जरिए फैन्स को यह भी मैसेज देती हैं कि फिट रहने के लिए कैसे एक्सरसाइज करनी चाहिए। हाल ही में, 43 वर्षीय सेलेब मॉम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया। ''बंद बॉडी में एक खुला दिमाग अभी भी बंद है! # स्ट्रेच रोज करें भले ही आपको एक्सरसाइज करने में ज्यादा मजा न आए !! यह खुद को धैर्य और बॉडी की क्षमता को बढ़ाने के गुण सीखने में मदद करता है !! शरीर के खुलने से हॉर्मोन में वृद्धि होती है और आप खुश रहते हैं, इसलिए इसे आज़माते रहें, लगातार करें और खुद को देखें!!!''
स्ट्रेचिंग के बारे में आम धारणा ये हैं कि इससे बॉडी फ्लैक्सीबल बनती हैं। लेकिन वास्तव में स्ट्रेचिंग के बहुत सारे फायदे हैं। सबसे अच्छी बात स्ट्रेचिंग महिलाओं द्वारा आसानी से की जा सकती है और बॉडी हेल्थ के लिए बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। आइए स्ट्रेचिंग के कुछ आश्चर्यजनक हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानें।
इसे जरूर पढ़ें: सुष्मिता सेन की तरह पार्टनर के साथ करेंगी वर्कआउट तो जल्द हो जाएंगी फिट
अगर आप एक्सरसाइज नहीं करना चाहती हैं तो सुष्मिता की तरह स्ट्रेचिंग करके भी खुद को फिट रख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।