herzindagi
south indian actress education qualification

जानिए साउथ की ये पॉपुलर एक्ट्रेस हैं कितनी पढ़ी-लिखी

क्या आपको पता है कि साउथ इंडिया की ये पॉपुलर एक्ट्रेस कितनी पढ़ी-लिखी हैं? जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 16:10 IST

बॉलीवुड फिल्मों की ही तरह, साउथ इंडिया की फिल्मों को भी दर्शक उतना ही प्यार देते हैं। यहां तक कि कई साउथ इंडियन मूवी के हिन्दी रीमेक भी बनाए जाते हैं और वे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करती हैं। कई साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस की पॉपुलैरिटी बहुत अधिक है और उन्होंने हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है। ये एक्ट्रेसेस अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं।

हालांकि, ये टैलेंटेड एक्ट्रेस उतनी ही पढ़ी-लिखी भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये डीवाज परदे पर जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं, उतना ही अच्छा उन्होंने स्टडी में भी किया है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको साउथ इंडियन एक्ट्रेसेस और उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं-

तमन्ना भाटिया

tamanna bhatia

तमन्ना भाटिया ना सिर्फ साउथ इंडियन मूवीज में काम करती हैं, बल्कि वे कई हिन्दी बॉलीवुड मूवीज में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, साउथ इंडिया में उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने 13 साल की उम्र में हिंदी में अपनी पहली फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। तमन्ना ने मुंबई के मानेकजी कूपर एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के नेशनल कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की।

इसे भी पढ़ें:हंसिका मोटवानी ने दोस्तों के साथ कुछ इस तरह की बैचलरेट पार्टी

नयनतारा

nayanthara

नयनतारा को साउथ इंडिया की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने कई मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। चंद्रमुखी, गजनी और बिल्ला जैसी सुपरहिट मूवीज में नजर आ चुकी नयनतारा साउथ इंडिया की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा तिरुवल्ला में बालिकामाडोम हाई स्कूल से पूरी की है। उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर में डिग्री हासिल की है। उन्होंने यह डिग्री तिरुवल्ला में मारथोमा कॉलेज से प्राप्त की।

श्रुति हासन

shruti haasan

हासन परिवार में जन्मी श्रुति को उनकी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। श्रुति ने यूं तो बॉलीवुड मंे भी कई मूवीज की हैं, लेकिन वह साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है। श्रुति ने चेन्नई के लेडी अंडाल स्कूल में अध्ययन किया। इसके बाद उन्होंने सेंट एंड्रयू कॉलेज से साइकोलॉजी में डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया के हॉलीवुड म्यूजिक स्कूल में संगीत की शिक्षा ली।

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत की खूबसूरती ने कई भारतीयों का दिल मोह लिया है। उन्होंने मॉडलिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की और फिर उन्होंने कई साउथ इंडियन मूवीज और बॉलीवुड मूवीज में बेहतरीन अभिनय किया। उन्होंने दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूलिंग की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मैथमैटिक्स में डिग्री हासिल की।

इसे भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी के घर का इंटीरियर है बेहद खूबसूरत, आप भी देखिए तस्वीरें

राशि खन्ना

Rashi Khanna

राशि खन्ना जितनी अधिक खूबसूरत हैं, उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी हैं। वह साउथ इंडिया की टॉप पेड एक्ट्रेस में से एक है। वह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं। उन्होंने सेंट मार्क्स सीनियर सेंकेडरी पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स में बैचलर ऑफ आर्ट्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट की।

कीर्ति सुरेश

साउथ इंडिया की इस एक्ट्रेस को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने तेलुगु फिल्म महंती में सावित्री की भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। वह मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में देखी जाती हैं। उन्होंने फैशन डिज़ाइनिंग में डिग्री पूरी की।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।