herzindagi
hansika motwani and sohail wedding updates images

Hansika motwani wedding: एक-दूजे के हुए सोहेल और हंसिका, देखें शादी की खूबसूरत फोटोज

बॉलीवुड और साउथ अभिनेत्री हंसिका और सोहेल शादी के बंधन में बंध गए हैं, इसी के साथ दोनों की खूबसूरत फोटोज भी वायरल हो रही हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-05, 01:05 IST

बॉलीवुड और साउथ अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की शादी आज यानी 4 दिसंबर को सोहेल कथूरिया के साथ हो गई है। आपको बता दें कि दोनों की शादी जयपुर में स्थित 450 साल पुराने मुंडोता किले में हुई है। शादी की बेहद सुंदर फोटोज सामने आई हैं। इससे पहले उनकी मेंहदी, सूफी नाइट, प्री-वेडिंग पार्टी, संगीत और हल्दी का फंक्शन भी हुआ था। अभिनेत्री हंसिका ने अपने बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी। आपको बता दें कि हंसिका के शादी के फंक्शन की शुरुआत 2 दिसंबर से हुई और 4 दिसंबर को दोनों एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए।

ऐसे हुई हंसिका और सोहेल की शादी

View this post on Instagram

A post shared by 👑 👑 👑 HANSU IS MY WORLD 👑 👑 👑 (@hansika.officiaal)

'शाका लाका बूम बूम' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री हंसिका मोटवानी नेडेस्टिनेशन वेडिंगकी है।आपको बता दें कि सोहेल कथूरिया के साथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने जयपुर के ऐतिहासिक मुंडोता फोर्ट में शादी की है। शादी में हंसिका ने रेड ब्राइडल लहंगे पहना हुआ था और सोहेल ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी हुई थी। हंसिका और सोहेल की ग्रैंड एंट्री का एक वीडियो भी जो उनके कई सारे फैन्स ने शेयर किया है।

View this post on Instagram

A post shared by 👑 👑 👑 HANSU IS MY WORLD 👑 👑 👑 (@hansika.officiaal)

शादी में वरमाला से पहले सोहेल और हंसिका डांस करते हुए भी नजर आए हैं। शादी में इस कपल के करीबी दोस्तों और परिवार वाले भी नजर आए हैं। आपको बता दें कि शादी में मेहमानों के लिए राजस्थानी पकवान भी थे। एक्ट्रेस हंसिका और सोहेल शादी की तस्वीरों और वीडियो में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।

प्री-वेडिंग में कुछ ऐसे नजर आए हंसिका और सोहेल

View this post on Instagram

A post shared by ⭐️Hansika_ismine⭐️ (@hansika_ismine)

सोहेल कथूरिया और एक्ट्रेस हंसिका ने प्री-वेडिंग में मैचिंग आउटफिट पहना हुआ था। प्री- वेडिंग पार्टी में हंसिका मोटवानी और सोहेल ने डांस भी किया। प्री वेडिंग में सोहेल ने व्हाइट फॉर्मल वियर पहना था और हंसिका ने सफेद रंग के स्लीवलेस बीड और गाउन में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं। इसके साथ-साथ प्री वेडिंग में पोलो मैच भी हुआ था। आपको बता दें कि प्री-वेडिंग में उनके परिवार और कई सारे दोस्त भी नजर आए थे। प्री वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई।

इस तरह हुआ हल्दी का फंक्शन

View this post on Instagram

A post shared by ⭐️Hansika_ismine⭐️ (@hansika_ismine)

आपको बता दें कि 3 दिसंबर को एक्ट्रेस हंसिका और सोहेल कथूरिया की हल्दी का फंक्शन हुआ जिसमें बैकग्राउंड में सूरजमुखी के फूलों का सेट भी बनाया गया था। हल्दी की फोटोज में कपल बेहद खुश और खूबसूरत नजर आए। आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट पहने हुए थे।

ऐसे पहनाई सगाई की अंगूठी

View this post on Instagram

A post shared by 👑 👑 👑 HANSU IS MY WORLD 👑 👑 👑 (@hansika.officiaal)

शादी से पहले 3 दिसंबर को सगाई की रस्म भी हुई थी जिसमें दोनों ने सगाई की अंगूठी एक-दूसरे को पहनाई और दोनों की सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिस पर उनके फैन्स ने जमकर बधाई भी दी।

सूफी नाइट का भी हुआ आयोजन

View this post on Instagram

A post shared by 👑 👑 👑 HANSU IS MY WORLD 👑 👑 👑 (@hansika.officiaal)

आपको बता दें कि 2 दिसंबर को एक्ट्रेस हंसिका और सोहेल कथूरिया के सूफी नाईट का फंक्शन हुआ था जिसमें हंसिका और सोहेल ने अपने सूफी लुक में नजर आए और दोनों ही बेहद खूबसूरत भी लग रहे थे। आपको बता दें कि सूफी नाईट फंक्शन के कई सारे वीडियो सामने आए थे जिसमें हंसिका और सोहेल बहुत खुश नजर आए रहे थे और एक दूसरे के साथ जमकर डांस भी किया था।

इस तरह मिला हंसिका को प्रपोजल

View this post on Instagram

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

आपको बता दें कि हाल ही में हंसिका मोटवानी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी जिसमें उनके होने वाले जीवनसाथी सोहेल कथुरिया भी हैं। इन तस्वीरों में दोनों पेरिस में स्थित एफिल टावर के सामने नजर आ रहे हैं और सोहेल कथुरिया घुटने के बल बैठकर हंसिका को प्रपोज करते हुए आ रहे हैं। आपको बता दें कि हंसिका और सोहेल दोनों ही इन तस्वीरों में बहुत खुश नजर आ रहें हैं। हंसिका को सोशल मीडिया पर वरुण धवन, पीवी सिंधु, ईशा गुप्ता आदि कई सारे एक्टर और एक्ट्रेस ने कमेंट करके बधाई भी दी थी।

माता की चौकी ऐसे हुई

View this post on Instagram

A post shared by 👑 👑 👑 HANSU IS MY WORLD 👑 👑 👑 (@hansika.officiaal)

आपको बता दें कि एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी के फंक्शन शुरू हुए और शादी के फंक्शन की शुरुआत उन्होंने घर पर ही माता की चौकी का फंक्शन रखा। इस फंक्शन में हंसिका और उनके होने वाले पति सोहेल कथूरिया साथ में नजर आए थे।

View this post on Instagram

A post shared by 👑 👑 👑 HANSU IS MY WORLD 👑 👑 👑 (@hansika.officiaal)

आपको बता दें कि दोनों ने लाल रंग का मैचिंग आउटफिट पहना हुआ था। सोशल मीडिया पर हंसिका ने कई सारी फोटोज और वीडियोज को शेयर किया है जिसमें वह और सोहेल बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग जमकर दोनों की तारीफ फैन्स ने कमेंट करके की थी।

हंसिका मोटवानी ने ग्रीस में की बैचलरेट पार्टी

View this post on Instagram

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

हंसिका ने ग्रीस में अपने दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी की थी जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था। आपको बता दें कि हंसिका ने इस वीडियो में जो ड्रेस हंसिका पहनी थी उसके पीछे 'ब्राइड' लिखा हुआ था। इसके अलावा एक्ट्रेस हंसिका ने सिर पर भी एक ब्राइड का बैंड लगा रखा था और उनकी ब्राइड्समैड्स ने पर्सनलाइज ड्रेस पहनी हुई थी।

बैचलरेट पार्टी की वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बहुत खुश हैं और उन्होंने अपनी दोस्तों के साथ ग्रीस की कई सारी जगहों को एक्सप्लोर भी किया है। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना 'दिन शगना दा' भी दी बज रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट भी किया था।

मुंबई एयरपोर्ट पर आई नजर

hansika motwani airpot look

हंसिका मोटवानी अपने परिवार वालों के साथ जयपुर के लिए रवाना हुई थी। आपको बता दें कि उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। हंसिका के साथ उनके परिवार के संग उनके होने वाले पति सोहेल भी साथ में नजर आए थे। आपको बता दें हंसिका मोटवानी ने ड्रेस के साथ ब्लैक हाई बूट्स पहने है और ब्लैक हैंडबैग भी कैरी किया था। कई पैपराजी ने उनकी मुंबई एयरपोर्ट की वीडियो को भी शेयर किया था।

इसे भी पढ़ें-फेमस होने से पहले ही इन टीवी सेलिब्रिटी कपल ने कर ली थी शादी

ऐसे हुआ मेहंदी का फंक्शन

View this post on Instagram

A post shared by 👑 👑 👑 HANSU IS MY WORLD 👑 👑 👑 (@hansika.officiaal)

हंसिका मोटवानी अपनी शादी के लिए परिवार वालों के साथ जयपुर पहुंची थी और 2 दिसंबर को हंसिका की मेहंदी की कुछ तस्वीरें सामने आई थी और इन फोटोज में हंसिका बेहद सुंदर लग रही हैं। आपको बता दें की इन फोटोज में हंसिका के हाथों में मेहंदी लग रही है और वो ऑरेंज कलर के एक सास रंग के सूट में बैठी हैं। उनके साथ मंगेतर सोहेल भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि उनकी फोटोज से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वह और सोहेल बेहद खुश थे।

कौन है हंसिका मोटवानी का दूल्हा?

View this post on Instagram

A post shared by hansika💕 (@ihansika_addicted)

हंसिका मोटवानी ने जिससे शादी की है उनका नाम सोहेल कथूरिया है और वह मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं।(हरियाणा से हैं बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्रियां, अब कर रही हैं इंडस्ट्री पर राज) आपको बता दें कि हंसिका मोटवानी और राहुल पिछले कुछ समय से ही डेट कर रहे हैं। इसके अलावा वह दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त होने के साथ-साथ 2020 से एक इवेंट प्लानिंग कंपनी में पार्टनर भी हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल और हंसिका की शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे। साथ ही आपको यह भी बता दें कि शादी के हर फंक्शन के लिए अलग-अलग थीम थी और कई सारे कार्यक्रम भी शादी से पहले आयोजित हुए।

आखिरकार आज सोहेल कथूरिया और एक्ट्रेस हंसिका एक दूजे के जीवनसाथी हो गए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पंहुचाएं। ऐसे ही अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।