Hansika Motwani Pre-Wedding function Photos : हल्दी की रस्म में हंसिका और सोहेल ने बिखेरे खुशियों के रंग

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं। देखें उनके हल्दी के लुक्स।

hansika and sohel haldi function

Hansika Motwani Haldi Photos: बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी के चर्चे बहुत समय से चल रहे थे। आज 4 दिसंबर को हंसिका मशहूर बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। जयपुर में दोनों के शादी के फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं और इसी के साथ शुक्रवार 2 दिसंबर को मेहंदी सेरेमनी और सूफी नाईट के बाद आज 4 दिसंबर को हल्दी के फंक्शन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

हल्दी में बिखरे खुशियों के रंग

hanshika and sohel haldi function photo

आज यानी कि 4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल की शादी है। वहीं, हाल ही में उनकी हल्दी की फोटोज सामने आई हैं जो इंटरनेट पर काफी तेजी से शेयर की जा रही हैं। हंसिका और सोहेल एक जैसे फ्लोरल प्रिंट वाले आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इस फंक्शन की डेकोरेशन थीम सूरजमुखी का फूल था, जिसकी सजावट बहुत ही सुंदर लग रही है।

दिल खोलकर नाचता नजर आया कपल

pre wedding function

मेहंदी सेरेमनी और सूफी नाईट के बाद हंसिका और सोहेल अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में दिल खोलकर नाचते नजर आए। दोनों ही व्हाइट आउटफिट में बहुत ही सुंदर लग रहे थे। एक ओर जहां सोहेल ने व्हाइट फॉर्मल वियर पहना था वहीं हंसिका सफेद रंग के स्लीवलेस बीड और फेदर गाउन में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं।

मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में दिखा हंसिका का 'शादी वाला ग्लो'

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हंसिका लाल और पीले रंग के ऑउटफिट में दिखाई दे रही हैं। यकीनन हंसिका का ये लुक बेहद खुबसूरत लग रहा है। ऑउटफिट को कम्पलीट करते हुए हंसिका ने ऑक्सडाइज झुमके कैरी किए हैं। शादी की खुशी में हंसिका का चेहरा अलग ही ग्लो कर रहा है। वहीं, उनके मंगेतर सोहेल की बात करें तो उन्होंने पीच एंड क्रीम कलर का एथनिक वियर कैरी किया हुआ है।

मेहंदी फंक्शन पर मंगेतर सोहेल के साथ झूमती नजर आईं हंसिका

सूफी नाईट फंक्शन का ये विडियो हंसिका की एक दोस्त द्वारा साझा किया गया है जिसमें हंसिका को अपने होने वाले दुल्हे के हाथों में हाथ डालकर चलते हुए देखा जा सकता है। सिर्फ कदम से कदम ही नहीं सोहेल हंसिका के साथ ऑउटफिट भी मैच करते नजर आए। वीडियो में सूफी नाइट के लिए हंसिका और सोहेल आइवरी कलर के ड्रेस में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे हंसिका और सोहेल ने अपने सूफी लुक से फंक्शन की रौनक कही गुना ज्यादा बढ़ा दी है। हंसिका के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है और सोहेल हमेशा की तरह हैंडसम दिख रहे हैं। सूफी नाईट की वीडियो क्लिप को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि हंसिका और सोहेल साथ में बेहद प्यारे, रोमांटिक और खूबसूरत दिख रहे हैं। दोनों की जोड़ी जच रही है।

hansika motwani sufi night photos

बता दें कि हंसिका (हंसिका मोटवानी का ब्यूटी सीक्रेट) की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स नवंबर महीने के आखिरी कुछ दिनों से ही शुरू हो गए थे। एक तरफ 2 दिसंबर को यानी कि बीती रात मेहंदी और सूफी नाईट का फंक्शन पूरा हुआ है तो उसके बाद वहीं, आज यानी कि 3 दिसंबर को संगीत सेरेमनी मनाई जाएगी और बस कुछ ही पलों के इंतजार के बाद कल यानी कि 4 दिसंबर को हंसिका सोहेल के साथ शादी के अटूट रिश्ते में बंध जाएंगी।

हंसिका मोटवानी की शादी से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ. अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पंहुचाएं।

Image Credit: Instagram, ihansika_addicted

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP