अपनी शादी से पहले इन यूनिक तरीकों से मनाएं बैचलरेट पार्टी

अगर आप शादी से पहले बैचलरेट पार्टी करने की सोच रही हैं तो आप इसके लिए आपको हम कई सारी थीम बताएंगे जिससे आपकी बैचलरेट पार्टी शानदार बन सकती है। 

how to plan unique bachelorette party in hindi

आजकल लोग कई तरह से शादी से पहले बैचलरेट पार्टी करते हैं। शादी से पहले अलग-अलग तरह से बैचलरेट पार्टी करने का ट्रेंड बन चुका है। इस बार अगर आप भी बैचलरेट पार्टी करने की सोच रही हैं तो आपको हम कई सारे ऐसे थीम आईडियाज बताएंगे जिससे आप अपनी पार्टी को यूनिक बना पाएंगी।

1)रेट्रो थीम में करें पार्टी

अगर आप बैचलरेट पार्टी करने पर विचार कर रही हैं तो आप रेट्रो थीम रख सकती हैं। इसमें आप अपने दोस्तों को रेट्रो थीम के अनुसार ही तैयार होकर आने के लिए कह सकती हैं। इससे पार्टी यूनिक और इंट्रेस्टिंग बन सकती है। आप चाहें तो पुरानी फिल्मों के एक्ट्रेस और एक्टर की ड्रेस के अनुसार थीम रख सकती हैं और इसके बाद कई सारे गेम्स कॉम्पिटिशन भी ऑर्गनाइज कर सकती हैं।

2)सिंगल कलर थीम

BACHELORETTE PARTY THEME IDEAS

सिंगल कलर की ड्रेस के साथ आप अपनी पार्टी का अलग बना सकती हैं। इसके अलावा आप पार्टी में आसपास की चीजों को भी एक ही कलर का रख सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आपके सभी दोस्त एक रंग के कपड़े पहनकर आएंगी तो पार्टी को एक यूनिक लुक मिल सकता है और आपके लिए यह पल भी यादगार बन सकता है। इसके साथ-साथ आप कई तरह की डिजाइन वाले मास्क का भी यूज करने के लिए अपने दोस्तों को कह सकती हैं। (Zero Waste Wedding: शादी में खाने की बर्बादी को रोकने से लेकर बिजली के खर्च तक को कम करने से लिए टिप्स)

3)आउटफिट के साथ देसी लुक

आप अपने दोस्तों को एक ही तरह के कपड़े पहनने के लिए कह सकती हैं और उसके साथ आप सभी के लिए पर्सनलाइज एक्सेसरीज बनवा सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आपकी पार्टी में सब लोग पर्सनलाइज अक्सेसरीज पहनेंगे तो उससे आपकी पार्टी की एक यूनिक थीम हो जाएगी और सभी की साथ में फोटोज भी बहुत अच्छी आएंगी।

इसके अलावा अगर आपकी सभी दोस्त चूड़ियां, बिंदी, झुमके ट्राई करेंगी तो उससे पार्टी में बहुत यूनिक थीम बन जाएगी और सभी लोग देसी लुक में आपकी पार्टी में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें : भारतीय शादियों की इन रस्मों के बारे में कितना जानती हैं आप, खेलें क्विज और दें सही जवाब

4)सिर्फ फूलों से करवाएं सजावट

आप जिस भी जगह पर पार्टी कर रही हैं वहां पर आप पूरा फूलों से डेकोरेशन करवा सकती हैं और अपने दोस्तों को भी आप अलग-अलग रंग के फूलों के साथ आने को कह सकती हैं। आप उन्हें उस कलर की आउटफिट और अक्सेसरीज पहनने के लिए उन्हें कह सकती हैं।

इन सभी थीम में से आप कोई भी थीम अपनी बैचलरेट पार्टी के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP