विंटर में कर रही हैं Bachelorette पार्टी की तैयारी तो फॉलो करें ये आईडियाज

बैचलरेट पार्टी का नाम सुनते ही लड़कियां काफी एक्साइटेड हो जाती हैं। अगर आप भी इसकी तैयारी कर रही हैं तो ये आईडियाज आपके काम आ सकते हैं।

bachelorette party house rental

शादी से पहले दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी काफी ट्रेंड में है। इसकी तैयारी के लिए लड़कियां काफी एक्साइटेड रहती है। आउटफिट्स से लेकर फन गेम तक सबकुछ पहले से डिसाइड कर लेती हैं। अगर आप भी विंटर में बैचलरेट पार्टी ऑर्गनाइज करने का प्लान बना रही हैं तो कुछ स्मार्ट आईडियाज फॉलो कर इसे और भी इंट्रेस्टिंग बना सकती हैं। हालांकि सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लड़कियां बैचलरेट पार्टी अपने घर पर ही ऑर्गनाइज करना पसंद करती हैं, लेकिन कुछ नया करना चाहती हैं तो आईडियाज को फॉलो कर सकती हैं। बता दें कि बैचलरेट पार्टी हर लड़की के लिए बेहद खास होती है, जहां वह शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ न सिर्फ मस्ती करती हैं बल्कि दिल खोलकर पार्टी को एन्जॉय भी करती हैं।

पहाड़ों पर मनाएं बैचलरेट पार्टी

hill station

अगर आप स्नो फॉल या पहाड़ों से प्यार करती हैं तो यह बैचलरेट पार्टी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है। बता दें कि सर्दियों के मौसम में लोग नई-नई जगहों को एक्सपलोर करना पसंद करते हैं, ऐसे में आप अपनी बैचलरेट पार्टी किसी हिल स्ट्रेशन में सेलिब्रेट कर सकती हैं। अपनी फेवरेट डेस्टिनेशन में कॉटेज बुक करें और अपनी दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करें। हिमाचल, और कश्मीर जैसे कई हिल स्टेशन हैं जहां आप अपनी बैचलरेट पार्टी को एन्जॉय कर सकती हैं।

फेवरेट गेम को करें शामिल

fun game

स्कूल या फिर कॉलेज के दिनों में हर लड़की का एक फेवरेट गेम होता है। ऐसे में बैचलरेट पार्टी में अपने इस गेम को शामिल कर पुराने दिनों को याद कर सकती हैं। इंडोर या फिर आउटडोर ऐसे कई गेम्स हैं जो आप अपने दोस्तों के साथ खेलना पसंद करती होंगी। वैसे इस खास मौके पर आप गेम्स कॉम्पिटिशन भी ऑर्गनाइज कर सकती हैं, इससे आप अपनी बैचलरेट पार्टी को और भी इंट्रेस्टिंग बना सकती हैं। वहीं सर्दियों में गेम खेलना बहुत ही मजेदार होता है।

इसे भी पढ़ें:अपनी शादी में दिखना चाहती हैं सबसे अलग, तो ट्राई करें ये मैटेलिक लहंगे

विंटर फेस्टिवल को करें एन्जॉय

winter festival

कई जगहों पर विंटर फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाता है। आप चाहें तो बैचलरेट पार्टी के तौर पर आप इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर सकती हैं। विंटर फेस्टिवल के लिए आप पहले से ही टिकट बुकिंग कर लें क्योंकि इस समय में काफी भीड़ होती है। ऐसे में अगर आप इस फेस्टिवल को एन्जॉय करना चाहती हैं तो इसकी तैयारी कुछ समय पहले ही कर लें। इस फेस्टिवल में शानदार परफॉर्मेंस, कार्यक्रमों के अलावा कई रोमांचक खेल होते हैं।

इसे भी पढ़ें:विंटर के मौसम में कुछ इस तरह करें महंगी कालीन की देखभाल

कॉस्ट्यूम पार्टी करें ऑर्गनाइज

fancy dress

बैचलरेट पार्टी में कॉस्ट्यूम हमेशा मुख्य हिस्सा होता है। ऐसे में आप चाहें तो इसे इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए क्रिएटिव और अतरंगी कपड़ों का कॉम्पिटिशन भी ऑर्गनाइज कर सकती हैं। हालांकि पार्टी आप विंटर में कर रही हैं इसलिए कॉस्ट्यूम भी विंटर के हिसाब से ही होने चाहिएं। इन क्रिएटिव आउटफिट्स के साथ डांस या फिर सॉन्ग जैसी स्किल को भी एड कर सकती हैं। आप चाहें तो बेस्ट परफॉर्म करने वाले को गिफ्ट भी दे सकती हैं। इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ स्पा ट्रीटमेंट ले सकती हैं। इससे शादी से पहले आप अपनी खूबसूरती को न सिर्फ निखार सकती हैं, बल्कि दोस्तों के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP