कम बजट में मचाना है बैचलर पार्टी में धमाल, तो ये 5 जगह हैं आपके लिए बेस्ट

 वैसे कुछ भी कहो, बैचलर पार्टी को किसी अच्छी जगह पर सेलिब्रेट करने का मजा ही कुछ और है। लेकिन यह भी सच है कि अगर आप किसी दूसरे शहर में पार्टी आर्गनाइज करते हैं।

places for a mind blowing bachelor party Main

आजकल बैचलर पार्टी करना सिर्फ युवाओं का शौक ही नहीं बल्कि एक ट्रेंड भी बन गया है। बैचलर पार्टी में लड़का या लड़की अपनी शादी से कुछ दिन पहले एक पार्टी आर्गनाइज करते हैं, जिसमें उनमें करीबी दोस्त और कुछ फेवरेट कजन्स शामिल होते हैं। इस पार्टी में हर कोई एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनते हैं तो पूरी कॉकटेल पार्टी का मजा लिया जाता है। कई लोग तो अपनी बैचलर पार्टीको घर के आसपास की किसी अच्छी जगह पर सेलिब्रेट कर लेते हैं, जबकि कुछ लोग इसके लिए डेस्टिनेशन पार्टी प्लान करते हैं। वैसे कुछ भी कहो, बैचलर पार्टी को किसी अच्छी जगह पर सेलिब्रेट करने का मजा ही कुछ और है। लेकिन यह भी सच है कि अगर आप किसी दूसरे शहर में पार्टी आर्गनाइज करते हैं तो आपका बजट भी उसी हिसाब से होना चाहिए। बजट के चलते ही लोग अपना मन मार लेते हैं और अपनी बैचलर पार्टी को छोटी मोटी तरह से ही इन्ज्वॉय करते हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगह बता रहे हैं जहां आप कम बजट में अपनी बैचलर पार्टी में धमाल मचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इस तरह से पाएं bachelorette party के लिए परफ़ेक्ट लुक

पहाड़ों की रानी मसूरी

places for a mind blowing bachelor party inside

मसूरी उत्तराखंड का मोस्ट फेवरेट हिल स्टेशन माना जाता है। मसूरी को आप अपनी बैचलर पार्टी के लिए भी चुन सकते हैं। यहां बर्फ से ढके पहाड़, बहते झरने, रातभर चलती नदियां और ठंडी हवाओं से बेहतर भला और क्या होगा। मनाली में एडवेंचरके शौकीन लोगों को अपनी ओर खींचता है। यहां आप कम बजट में अपनी जबरदस्त बैचलर पार्टी इन्ज्वॉय कर सकते हैं।

लेह भी है बेस्ट

places for a mind blowing bachelor party inside

एडवेंचर के शौकीनों के लिए लेह लद्दाख जगह दुनियाभर में प्रसिद्ध है। लेह पहाड़ों और नदियों से घिरा हुआ बहुत ही सुंदर शहर है। यहां के खूबसूरत नजारों में बैचलर पार्टी को आप बहुत ही यादगार तरह से इन्ज्वॉय कर सकते हैं। इसके अलावा आप कई एडवेंचर से भरे स्पॉर्टस का भी यहां मजा ले सकते हैं। बैचलर पार्टी के साथ ही आप लेह से शादी की शॉपिंग भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा की 'बैचलर पार्टी' के अंदर की तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं वायरल

जयपुर

places for a mind blowing bachelor party inside

अगर आप दिल्ली या इसके आसपास रहते हैं तो आपको बिना सोचे समझे अपनी बैचलर पार्टी जयपुर के लिए प्लान कर लेनी चाहिए। एक तो यह बहुत पास है दूसरा यह शहर भी ज्यादा महंगा नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक मार्किट्स और होटल हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आपका गर्ल गैंग है तो जयपुर पूरी तरह से सेफ भी है। आप यहां रातभर अपनी बैचलर पार्टी को इन्ज्वॉय कर सकते हैं। इसके अलावा जयपुर और उसके आसपास के शहर घूमने के लिए और शॉपिंग करने के लिए भी बेस्ट है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP