बॉलीवुड में कई ऐसी actress हैं जो लोकल और स्ट्रीट शॉपिंग की दीवानी हैं, आप जानकार चौंक जाएंगी कि नर्गिस फाखरी, शिल्पा शेट्टी, कल्कि केकला और लारा दत्ता जैसी कई actress को स्ट्रीट शॉपिंग करना बहुत पसंद है। भले ही अब वो ऐसा कर नहीं पाती मगर एक जमाना था जब वो सिर्फ स्ट्रीट शॉपिंग ही करती थीं और इन सभी actress ने अपने कई इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की है कि वो अब भी स्ट्रीट शॉपिंग को बहुत मिस करती हैं। वैसे हाल ही में हमारी बात हुई एक ऐसी अभिनेत्री से जिनका विश्वास सिर्फ ‘ब्रैंड’ पर ही है।
हम बात कर रहे हैं रायमा सेन की जिन्होंने हाल ही में हमसे बात करते हुए बताया कि वो सिर्फ ब्रैंड पर विश्वास करती है और इस पर उनकी अपनी खास राय भी है।
ब्रैंड के हैं अपने कई फायदे
रायमा ने कहा कि भले स्ट्रीट शॉपिंग को लोग एन्जॉय करते हैं लेकिन क्वालिटी आपको ब्रैंड से ही मिलती है। “मैं हमेशा से ही brand freak रही हूं क्यूंकि मुझे लगता है कि ब्रैंडेड कपड़ों को बहुत ही सोच समझकर बनाया जाता है। अच्छे स्टाइलिस्ट होते हैं जो बॉडी शेप को अच्छी तरह जानते हैं। आपको जो फिटिंग ब्रैंडेड कपड़ों में मिलेगी वो आपको लोकल या कॉपी किये हुए ब्रैंड में नहीं मिलेगी। ब्रैंडेड कपड़ों की डिटेलिंग भी काफी अच्छी होती है, फिनिशिंग टच को आप एक बार में ही नोटिस कर लेंगे। मैं अब ब्रैंड को पहचानने में भी एक्सपर्ट हो गई हूं।“
Image Courtesy: Wikimedia
Read more: बिग बॉस हाउस में रह रही शिल्पा शिंदे की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट हुआ आउट
घर पर पहनती हैं मां के बनाए कफ्तान
रायमा ने बताया कि वो ब्रैंड के अलावा अपनी मां पर विश्वास करती हैं जो खूबसूरत कफ्तान अपने हाथों से बनाती हैं। उनका कहना है, “मेरी मां कलाकार है और वो बेहतरीन कफ्तान बनाती हैं और ब्रैंडेड कपड़ों के अलावा मैं उनके हाथों पर ही विश्वास करती हूं। ये कफ्तान बहुत ही कम्फर्टेबल होते हैं और इन पर सुन्दर फ्लावर प्रिंट भी होता है। ये फ्रिल्ड होते हैं और लूज़ भी जो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं।“
Image Courtesy: Wikimedia
साड़ियों से है खास लगाव
रायमा ने कहा कि वैसे तो वो हर ऑउटफिट को एन्जॉय करती हैं मगर साड़ी से उनको खास लगाव है और वो भी कॉटन साड़ी से। “शायद मैं बंगाली हूं इसलिए या पता नहीं क्यूँ मुझे साड़ियां बहुत पसंद है। कॉटन साड़ी गर्मियों में बहुत इस्तेमाल करती हूं। इंडियन वियर वैसे भी काफी अच्छा होता है और कम्फर्टेबल भी। इसके साथ बड़ी सी बंगाली स्टाइल की बिंदी और चूड़ियाँ मुझे बहुत अच्छी लगती हैं,“ ऐसा कहना है रायमा का।
Read more: रेड कार्पेट पर जाने से 15 दिन पहले शुरू हो जाती थी डाइट और अब...नेहा धूपिया
कपड़ों को लेकर experiment से थोड़ा डर लगता है
रायमा ने कहा कि वो कपड़ों को लेकर experiment से थोड़ा डरती है। जब भी कुछ नया ट्राय करना होता है तो वो उस कपड़े को टोल-मटोल कर बार बार देखती हैं। “मैं जब शॉपिंग के लिए जाती हूं तो बहुत समय लगाती हूं क्योंकि मैं किसी भी ऑउटफिट को ट्राय किए बिना नहीं लेती जिसमें मेरा बहुत सारा समय लगता है और मेहनत भी बहुत लगती है। ऐसा भी मेरे साथ हुआ है कि मैंने कपडे ट्राय करके ही लिए मगर जब उन्हें कैरी करके बाहर निकलने का टाइम आया तो मैं कॉन्शियस हो जाती हूं। मुझे लगता है यह मेरे टाइप का नहीं है। मुझे जम्पसूट नहीं पसंद और मुझे लगता है यह मुझ पर सूट भी नहीं होते। मुझे कैज्यूअल वन-पीस या गाउन्स ज्यादा पसंद आते हैं,“ रायमा ने कहा।
रायमा ने सलाह देते हुए यह भी कहा कि लोगों को कपड़ों में इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि यह आपकी personality को उभार कर बाहर लाता है। कपड़ों के मामले में लेज़ी ना बनें, इसे अच्छी तरह ट्राय करें और मेरी तरह एक्सपेरिमेंट से तो बिलकुल ना डरें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों