herzindagi
neha dhupia outfit exclusive interview main

रेड कार्पेट पर जाने से 15 दिन पहले शुरू हो जाती थी डाइट और अब... - नेहा धूपिया

नेहा ने बताया कि कैसे दिन-ब-दिन फैशन बदल रहा है और कैसे कुछ लोग अब इसे सीरियस नहीं लेते। नेहा ने कहा कि लोग अब वेन्यु, इवेंट और मौसम को ध्यान में रखकर तैयार होते हैं, सिर्फ फैशन है इसलिए कुछ भी कैरी नहीं करते।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-28, 18:14 IST

बॉलीवुड और फैशन मानो किसी रेल की पटरी की तरह है, साथ-साथ ही चलते है। अपने आपको मेन्टेन करने में हर कोई लगा हुआ है। नया ट्रेंड किसी हेयरस्टाइल को लेकर हो या आउटफिट्स को, हर कोई इस रेस में आगे रहना चाहता है मगर, एक समय ऐसा आता है जब यह सबकुछ मैटर नहीं करता बल्कि कम्फर्ट को ज्यादा ध्यान में रखा जाता है। हाल ही में इस बारे में हमारी बात हुई बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और फैशन की दुनिया में जानी-मानी हस्ती नेहा धूपिया से।

नेहा ने बताया कि कैसे दिन-ब-दिन फैशन बदल रहा है और कैसे कुछ लोग अब इसे सीरियस नहीं लेते। नेहा ने कहा कि लोग अब वेन्यु, इवेंट और मौसम को ध्यान में रखकर तैयार होते हैं, सिर्फ फैशन है इसलिए कुछ भी कैरी नहीं करते।

रेड कार्पेट पर जाने से 15 दिन पहले शुरू हो जाती थी डाइट

नेहा ने बताया कि जब आप इंडस्ट्री में नए-नए होते हो तो आप ख़ुद लेकर बहुत सजग होते हो। आप इसका पूरा ध्यान रखते हो कि आप कैसे लग रहे हो। नई ट्रेंडी चीजों को इस्तेमाल करना, अपने काम और अभिनय के अलावा कपड़ों और लुक्स पर भी एक्सपरिमेंट करना, यह सबकुछ बड़ा एक्साइटेड होता है मगर, एक दौर आता है जब आप अपने आपको पूरी तरह समझ जाते हैं। नेहा ने आगे कहा ”आपको यकीन नहीं होगा कि एक टाइम था जब रेड कार्पेट पर या किसी अवार्ड फंक्शन पर जाना होता था तो हम 15 दिन पहले से ही स्पेशल डाइट को फॉलो करने लग जाते थे। हमें हर आउटफिट में अच्छा लगना होता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं है मुझे एक दिन पहले पता चलता है कि कल कोई रेड कार्पेट है और मैं अपने स्टाइलिस्ट को कपड़ों के लिए कह देती हूँ। अब मुझे कम्फर्ट का ध्यान रखना ज्यादा ज़रूरी लगता है।“

neha dhupia outfit exclusive interview inside

अब भी करती हैं एक्स्पेरीमेंट मगर...

नेहा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो नए ट्रेंड को पूरी तरह इग्नोर कर देती हैं, वो इसका पूरा ध्यान रखती हैं। फर्क सिफ इतना है कि इतने सालों में वो अपने आपको अच्छी तरह पहचान गई है और वो जानती हैं कि उन पर किस तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं, कैसा मेकअप उन पर सूट होता है। नेहा ने बताया कि अपने आपको और अपने स्टाइल को पहचानना बहुत ही ज़रूरी है, इसके बाद आप अपने अन्दर एक अलग ही आत्मविश्वास फील करेंगे। नेहा ने कहा कि अब तो उनका स्टाइलिस्ट भी समझ गया है कि उन्हें किस तरह के कपडे पसंद है इसलिए किसी भी इवेंट के लिए तैयार होना उनके लिए बहुत आसन हो गया है। वो अब भी एक्स्पेरीमेंट करती हैं मगर, अपने कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखती हैं।

neha dhupia outfit exclusive interview inside

इस तरह के आउटफिट हैं नेहा के फेवरेट

नेहा ने हमसे अपने फेवरेट स्टाइल और ऑउटफिट के बारे में भी बात की और कहा, “इन दिनों फ्री-लेंथ और फ्रिल वाले आउटफिट का ट्रेंड है और यह मुझे बहुत पसंद आ रहा है। अब ज़रूरी नहीं कि आप बॉडी-फिट कपड़े पहने, अब आप लूज़ टी-शर्ट या लूज़ फ्रिल वाले लॉन्ग गाउन या वन-पीस को भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। बस अब मैं ध्यान रखती हूँ अपनी हेयरस्टाइल का, क्यूंकि जब आप कुछ लूज़ कपड़े पहनते हैं तो लोगों का ध्यान आपके चेहरे और अपर बॉडी पर ज्यादा होता है। और मैं अपने बालों को हर हाल में बहुत एन्जॉय करती हूँ।“

डार्क लिपस्टिक की हैं शौक़ीन

नेहा ने कहा कि मेकअप प्रोडक्ट को लेकर उनकी चाहत बदलती रहती है और फिलहाल उन्हें डार्क कलर की लिपस्टिक का शौक चढ़ा हुआ है। नेहा ने कहा कि डार्क लिपस्टिक को कैरी करना आसान नहीं होता, लेकिन अब मुझे यह बहुत पसंद आता है। मुझे मैट लिपस्टिक पसंद है, ग्लॉस मेरे स्टाइल बैग में है ही नहीं और वैसे भी अब ग्लॉस का फैशन भी नहीं है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।