हर महिला के पास लिपस्टिक जरूर होती है। लिपस्टिक एक ऐसी चीज है जो आजकल स्कूल स्टूडेंट्स से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स तक के पास होती है। दरअसल महिलाओं के पास जब मेकअप करने का समय नहीं होता है तो वो चेहरे पर कोई भी मॉश्चराइज़र लगाकर लिपस्टिक लगा लेती हैं और फ्रेश लुक पाने के लिए तो इतना काफी होता है।
लिपस्टिक महिलाओं को फ्रेश औऱ अट्रेक्टिव लुक देता है इसलिए हर किसी के पास लिप्सटिक जरूर होती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि लिपस्टिक होंठों को सुंदर और अट्रेक्टिव बनाने के साथ ही चेहरे को भी सुंदर बनाने का काम करती है। लिपस्टिक का इस्तेमाल मेकअप की तरह चेहरे के अन्य हिस्सों पर भी कर सकती हैं। मतलब की लिपस्टिक को कंसीलर, ब्लश और अन्य कई तरीक़ों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए कैसे?
लिपस्टिक का इस्तेमाल कंसीलर की तरह भी आप कर सकती हैं। जनरली कंसीलर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स और सूजन को छुपाने के लिए?
तो आप लिपस्टिक से भी इन्हें छुपा सकती हैं। इसके लिए आपको न्यूड लिपस्टिक की जरूरत पड़ेगी। आंखों के नीचे हुए डार्क सर्कल्स और सूजन पर न्यूड लिपस्टिक को उंगलियों से हल्का-हल्का लगाएं। फिर उसके ऊपर प्रेस्ड पाउडर लगाकर अच्छे से ब्लेंड करें। इससे आपके डार्क सर्कल्स नहीं दिखेंगे।
लिपस्टिक को ब्लश की तरह भी कई महिलाएं यूज़ करती हैं। आप भी ऐसा कर सकती हैं। इससे अलग से ब्लश खरीदने के पैसे भी बच जाते हैं और गलत ब्लश के झंझट में भी आप पड़ने से बच जाती हैं। ब्लश की तरह लिपस्टिक यूज़ करने के लिए ग्लॉसी पिंक शाइन या मैट कोरल कलर्स की लिपस्टिक ज्यादा अच्छी रहेगी। इससे आपके गाल ग्लो करते हैं और ये ब्लश लंबे समय तक गालों पर टिके रहते हैं।
लिपस्टिक को ब्लश की तरह से गालों पर लगाने के लिए उंगुलियों में लिपस्टिक लेकर गालों में लगाएं और फिर हल्के हाथों से इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें।
लिपस्टिक को आप आईशैडो की तरह भी लगा सकती हैं। आपको जिस भी रंग की आईशैडो लगानी है उस शेड्स की लिपस्टिक चुनें। आईशैडो के लिए ग्लिटर से लेकर डार्क पिग्मेंटेड शेड तक की लिपस्टिक अच्छी रहेगी। इन लिपस्टिक को उंगली से लेकर आंखों के ऊपर लगाएं। फ़िनिश करने के लिए स्पॉन्ज से स्मज करें। लीजिए पूरा हो गया आपका आई मेकअप।
गालों पर ग्लो लाने के लिए गोल्डन लिपस्टिक का इस्तेमाल करेँ। अगर आप ग्लिटर गोल्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल किसी खास पार्टी या फेस्टिवल पर ही करती हैं तो अब रेग्युलर तौर पर भी इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दें। ये लिपस्टिक आपके चीकबोन्स को हाइलाइट करने के लिए काफी हेल्पफुल होगी। गालों के उभारों को चमकीला दिखाने के लिए कॉटन से गोल्डन लिपस्टिक को उभारों पर स्मज करें। इससे आपके गाल ग्लो करेंगे।
तो इस तरह से अलग-अलग तरीके से लिपस्टिक यूज़ करें और दिखें सुंदर।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।