मेकअप करने के लिए इन तरीकों से भी कर सकती हैं लिपस्टिक का इस्तेमाल

लिपस्टिक का इस्तेमाल मेकअप की तरह चेहरे के अन्य हिस्सों पर भी कर सकती हैं। मतलब की लिपस्टिक को कंसीलर, ब्लश और अन्य कई तरीक़ों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए कैसे? 

Tips To Make a Complete Makeup From Lipstick main

हर महिला के पास लिपस्टिक जरूर होती है। लिपस्टिक एक ऐसी चीज है जो आजकल स्कूल स्टूडेंट्स से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स तक के पास होती है। दरअसल महिलाओं के पास जब मेकअप करने का समय नहीं होता है तो वो चेहरे पर कोई भी मॉश्चराइज़र लगाकर लिपस्टिक लगा लेती हैं और फ्रेश लुक पाने के लिए तो इतना काफी होता है।

लिपस्टिक महिलाओं को फ्रेश औऱ अट्रेक्टिव लुक देता है इसलिए हर किसी के पास लिप्सटिक जरूर होती है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि लिपस्टिक होंठों को सुंदर और अट्रेक्टिव बनाने के साथ ही चेहरे को भी सुंदर बनाने का काम करती है। लिपस्टिक का इस्तेमाल मेकअप की तरह चेहरे के अन्य हिस्सों पर भी कर सकती हैं। मतलब की लिपस्टिक को कंसीलर, ब्लश और अन्य कई तरीक़ों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जानिए कैसे?

कंसीलर की तरह

Tips To Make a Complete Makeup From Lipstick inside

लिपस्टिक का इस्तेमाल कंसीलर की तरह भी आप कर सकती हैं। जनरली कंसीलर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स और सूजन को छुपाने के लिए?

तो आप लिपस्टिक से भी इन्हें छुपा सकती हैं। इसके लिए आपको न्यूड लिपस्टिक की जरूरत पड़ेगी। आंखों के नीचे हुए डार्क सर्कल्स और सूजन पर न्यूड लिपस्टिक को उंगलियों से हल्का-हल्का लगाएं। फिर उसके ऊपर प्रेस्ड पाउडर लगाकर अच्छे से ब्लेंड करें। इससे आपके डार्क सर्कल्स नहीं दिखेंगे।

ब्लश की तरह लगाएं

Tips To Make a Complete Makeup From Lipstick inside

लिपस्टिक को ब्लश की तरह भी कई महिलाएं यूज़ करती हैं। आप भी ऐसा कर सकती हैं। इससे अलग से ब्लश खरीदने के पैसे भी बच जाते हैं और गलत ब्लश के झंझट में भी आप पड़ने से बच जाती हैं। ब्लश की तरह लिपस्टिक यूज़ करने के लिए ग्लॉसी पिंक शाइन या मैट कोरल कलर्स की लिपस्टिक ज्यादा अच्छी रहेगी। इससे आपके गाल ग्लो करते हैं और ये ब्लश लंबे समय तक गालों पर टिके रहते हैं।

लिपस्टिक को ब्लश की तरह से गालों पर लगाने के लिए उंगुलियों में लिपस्टिक लेकर गालों में लगाएं और फिर हल्के हाथों से इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें।

आईशैडो की तरह करें यूज़

Tips To Make a Complete Makeup From Lipstick inside

लिपस्टिक को आप आईशैडो की तरह भी लगा सकती हैं। आपको जिस भी रंग की आईशैडो लगानी है उस शेड्स की लिपस्टिक चुनें। आईशैडो के लिए ग्लिटर से लेकर डार्क पिग्मेंटेड शेड तक की लिपस्टिक अच्छी रहेगी। इन लिपस्टिक को उंगली से लेकर आंखों के ऊपर लगाएं। फ़िनिश करने के लिए स्पॉन्ज से स्मज करें। लीजिए पूरा हो गया आपका आई मेकअप।

इस तरह से पाएं ग्लोइंग गाल

Tips To Make a Complete Makeup From Lipstick inside

गालों पर ग्लो लाने के लिए गोल्डन लिपस्टिक का इस्तेमाल करेँ। अगर आप ग्लिटर गोल्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल किसी खास पार्टी या फेस्टिवल पर ही करती हैं तो अब रेग्युलर तौर पर भी इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दें। ये लिपस्टिक आपके चीकबोन्स को हाइलाइट करने के लिए काफी हेल्पफुल होगी। गालों के उभारों को चमकीला दिखाने के लिए कॉटन से गोल्डन लिपस्टिक को उभारों पर स्मज करें। इससे आपके गाल ग्लो करेंगे।

तो इस तरह से अलग-अलग तरीके से लिपस्टिक यूज़ करें और दिखें सुंदर।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP