herzindagi
taapsee pannu pasandida sports main

इस स्पोर्ट्स की दीवानी हैं तापसी पन्नू, कहा अगर एक्टर नहीं होती तो स्पोर्ट्सवूमेन होती

तापसी को जिम करने का ज्यादा शौक नहीं है मगर, अपने आपको फिट रखने के लिए वो एक ख़ास गेम खेलती हैं। इस खेल के बारे में जानें और इसे खेल को खेलकर खुद को रकें फिट। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-06, 11:14 IST

तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं और इसका सबूत वो अपनी हर फिल्म के ज़रिये लोगों के सामने पेश करती हैं। फ़िल्म ‘पिंक’ हो या फिर ‘जुड़वा’ हरा तरह के जौनर में तापसी ने अपने आपको परफेक्ट फिट किया है। यही नहीं, रियल लाइफ में भी तापसी अपने आपको हर चीज़ में फिट कर लेती हैं। अब वो एक्शन सीन्स करने हो या फिर कोई स्पोर्ट्स गेम हो, तापसी का कहना है कि वो किसी से कम नहीं है। और मज़े की बात यह है कि उनकी यह बात उनके सहकर्मी भी मानते हैं। हाल ही में तापसी अपनी फिल्म ‘दिल जंगली’ के प्रमोशन के लिए हमसे मिलीं और उनके साथ इस फिल्म में उनके ओपोजिट दिखने वाले साकिब सलीम भी थे, जिन्होंने हमें बताया कि तापसी उनके ग्रुप की लड़का है और वो तापसी के साथ बेहद कम्फर्टेबल हो गए हैं।

तापसी ने भी अपने बारे में बात करते हुए कहा कि वो हर चीज़ को सीखना चाहती हैं, जिससे कोई उन्हें किसी से कम नहीं समझे। आपको बता दें कि तापसी को जिम करने का ज्यादा शौक नहीं है मगर, अपने आपको फिट रखने के लिए वो एक ख़ास गेम खेलती हैं। और यह गेम है Squash!

फिटनेस के लिए बेस्ट है Squash

Taapsee Pannu ने हमें बताया कि Squash उनका फेवरेट गेम हैं और वो इसे हमेशा एन्जॉय करती हैं। तापसी ने कहा, “फुटबॉल भी मुझे बहुत पसंद है और Squash को फुटबॉल के बाद बेस्ट स्पोर्ट माना जाता है। अच्छी बात यह है कि Squash के लिए आपको किसी कम्पनी की ज़रूरत नहीं होती...यह आप अकेले भी खेल सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको फिज़िकली ही नहीं मेंटली भी एक्टिव रहना पड़ता है।“ तापसी ने बताया कि इस गेम में आपके हाथ, पैर, कमर...सबकुछ एक्टिव रहते है। आपको नहीं पता होता कि आपको कब कहाँ से बॉल को हिट करना है इसलिए तापसी इस गेम को फिटनेस के लिए बेस्ट मानती है।

taapsee pannu pasandida sports

Squash में वरुण धवन की भी हालत ख़राब कर दी थी

आपको बता दें कि तापसी Squash में माहिर हैं और इसमें उन्होंने साकिब सलीम से लेकर अपनी फिल्म ‘जुड़वा’ के को-स्टार वरुण धवन को भी हरा दिया था। साकिब ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा कि तापसी ने वरुण के साथ Squash खेला और कुछ समय बाद वरुण थक कर निचे बैठ गए और तापसी बिना रुके खेलती रहीं।

Read More: आपकी राशिफल से जानें कि आप कैसी MOM हैं? best या worst?

इस एक्ट्रेस को मानती हैं सबसे फिट

ऐसा बहुत कम होता है कि कोई अभिनेत्री किसी दूसरी अभिनेत्री की तारीफ करें और वो भी फिटनेस के मामले में। लेकिन, तापसी इस बात के बिलकुल खिलाफ है। जब हमने उनसे पुछा कि उन्हें बॉलीवुड की कौन सी अभिनेत्री सबसे फिट लगती हैं तो उन्होंने बिना झिझके कहा, “Jacqueline Fernandez...वो कमाल की एक्ट्रेस हैं। ऐसा नहीं है कि भगवान ने अच्छी बॉडी दे दी है...वो अपनी बॉडी पर खूब मेहनत करती हैं। उनके एब्स देखकर तो लड़के भी शरमा जाते हैं। वो कमाल का पोल वर्कआउट भी करती हैं!“

अगर एक्टर नहीं होती तो एक स्पोर्ट्स वूमेन होती

तापसी ने हमें स्पोर्ट्स को लेकर अपने इंटरेस्ट के बारे में बहुत कुछ कहा। उन्होंने बताया कि वो हर तरह के स्पोर्ट को खेलना पसंद करती हैं। अब वो भले क्रिकेट हो, फुटबॉल हो या कुछ भी! तापसी ने कहा, “मैं स्पोर्ट्स के ज़रिये होने वाली फिज़िकल एक्टिविटी को बहुत पसंद करती हूँ। सच कहूँ, तो अगर मैं एक्टर नहीं होती तो एक स्पोर्ट्स वूमेन होती। मैं तो अपने बच्चों को स्पोर्ट्स एक्टिविटी में ज़रूर डालूंगी।“

इस स्पोर्ट्स को सीखने में लगीं हैं तापसी

आपको बता दें कि तापसी अपनी आने वाली फिल्म के लिए हॉकी सीख रही हैं। इस बात को लेकर वो बेहद खुश हैं कि फिल्मों के ज़रिये भी उन्हें स्पोर्ट्स से जुड़े रहने का मौका मिल रहा है। तापसी ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मुझे हॉकी खेलना नही आता मगर, जब आप किसी स्पोर्ट्स पर फिल्म बनाते हैं तो आप इसे डिटेल में सीखते हैं और हॉकी जैसे स्पोर्ट को मैं पूरी तरह सीखना चाहती हूँ और इसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड भी हूँ।“

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।