मैं कभी बतलाता नहीं, पर अंधेरे से डरता हूं मैं... मां।
गाने की ये एक लाइन मां की अहमियत को अच्छी तरह से बतलाती है। ये मां की अहमियत ही है जो बॉलीवुड को इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए मजबूर कर देती है। और मां पर बनी हुई फिल्में हिट भी होती हैं। कोरियन सीरिज में तो मां का अहम रोल होता है। ज्यादातर कोरियन सीरिज मां से जुड़ी ही होती हैं। तो आप समझ सकती हैं कि मां हमारी जिंदगी में ही नहीं इस दुनिया में भी काफी अहमियत रखती हैं।
लेकिन क्या आपको मालूम है, मां का व्यक्तित्व भी उनके राशिफल के ऊपर काफी डिपेंड करता है। इसलिए आज जानते हैं राशिफल के बारे में और पता लगाते हैं कि आप कैसी मां है? best या worst?