फिल्म यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रकुल प्रीत सिंह दे दे प्यार दे, मरजावां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। रकुल प्रीत सिंह ने हिन्दी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। रकुल प्रीत ने बेहद कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वैसे रकुल प्रीत सिंह जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उनका स्टाइलिंग सेंस भी उतना ही बेहतरीन है। रकुल प्रीत सिंह की खास बात यह है कि वह अपने आउटफिट के साथ-साथ अपनी हेयर स्टाइलिंग पर भी उतना ही फोकस करती हैं और इसलिए उनका सिंपल लुक भी बेहद अट्रैक्टिव लगता है। अगर आप भी अपने सिंपल आउटफिट को स्पाइस अप करना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह की तरह ही अपने आउटफिट के साथ-साथ हेयरस्टाइल पर भी उतना ही ध्यान दें। तो चलिए आज हम आपको रकुल प्रीत सिंह के कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी अच्छे लगेंगे-
मैसी लो बन
बन एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे आप कई तरह से बना सकती हैं। इस लुक में भी रकुल ने लो बन बनाया है। हालांकि रकुल ने इसे मैसी लुक दिया है। लाइट मेकअप के साथ इस तरह का हेयरस्टाइल ऑफिस लुक में एकदम परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें:इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से ले सकती हैं हेयर स्टाइल आईडिया
हाफ बन लुक
रकुल का यह हेयरस्टाइल यकीनन काफी अट्रैक्टिव है। आप इसे केजुअल में एक स्टाइलिश अवतार के लिए बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप क्राउन एरिया के हेयर्स को पीछे ले जाकर पोनीटेल बनाएं और फिर उसे बन लुक दें। यह हेयरस्टाइल यंग गर्ल्स पर काफी अच्छा लगता है।
वेव्स पोनीटेल स्टाइल
अगर आप एक सिंपल हेयरस्टाइल को यूनिक तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह का हेयरटस्टाइल देखें। इस लुक में रकुल ने पहले बालों को वेव्स लुक देकर उसके बाद सिंपल पोनीटेल बनाया है। रकुल का यह हेयरस्टाइल आप भी केजुअल लुक में कैरी कर सकती हैं।
हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल
यह भी एक सिंपल हेयरस्टाइल होने के बावजूद हमेशा अच्छा लगता है। रकुल ने ब्लू वेस्टर्न वियर के साथ हाई पोनीटेल रखा है। केजुअल्स में आप भी हाई पोनीटेल विद वाल्यूम क्रिएट कर सकती हैं। वहीं अगर आप ऑफिस के लिए तैयार हो रही हैं तो हाई पोनीटेल में स्लीक लुक कैरी करें।
टू पिगटेल स्टाइल
यंग गर्ल्स पर रकुल प्रीत सिंह का यह हेयरस्टाइल भी काफी अच्छा लगता है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप बालों की सेंटर पार्टिंग करके दोनों साइड सिंपल थ्री स्ट्रैंड ब्रेडिंग करें या फिर फिशटेल ब्रेड भी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:सिर्फ 5 मिनट और 5 रुपये में बनाएं करीना कपूर जैसा स्टाइलिश हेयरस्टाइल
स्ट्रेट हेयरस्टाइल
हेयरस्टाइल का मतलब यह नहीं है कि आप हर बार ब्रेड, पोनीटेल या बन ही बनाएं। ओपन हेयर को भी इन दिनों काफी पंसद किया जा रहा है। ऐसे में आप भी रकुल की तरह स्ट्रेट हेयर लुक रख सकती हैं। आप इसे केजुअल्स से लेकर पार्टी के लिए बना सकती हैं।(ये 8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और स्टाइलिश लुक)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@rakulpreet)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों