अगर आप करीना कपूर खान की फैन हैं तो आप उनके डिज़ाइनर महंगे आउटफिट से लेकर उनके मेकअप और उनके हेयरस्टाइल हर चीज़ की फैन होंगी। करीना कपूर खान स्टाइल डीवा है। वो बॉलीवुड की उन हीरोइन्स में से हैं जो बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत दिखती है। इतना ही नहीं करीना कपर के सिंपल से हेयरस्टाइल भी उन्हें बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं। अगर आप करीना कपूर खान की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है आप सिर्फ पांच मिनट में उनकी तरह हेयरस्टाइन बना सकती हैं। इतना ही नहीं इस हेयरस्टाइल को बनाने में पांच रुपये से ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते।
करीना कपूर हेयरस्टाइल
करीना कपूर खान का ये हेयरस्टाइल बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश है। उन्होंने अपने बालों को पहले अच्छे से कंघी करके सीधा किया फिर आगे से बालों को पीछे की तरफ ले जाकर उसमें दो पिन लगा दिए। आप खुद ही अंदाज़ा लगा लें इसमें मुशकिल से 5 मिनट का समय ही लगा होगा। इतना ही नहीं हेयरस्टाइल बनाने के लिए करीना ने जो दो पिन बालों में लगाए हैं उनका कोस्ट भी 5 रुपये से ज्यादा नहीं होगा।
करीना कपूर हेयरस्टाइल
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्टाइलिश होती हैं इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन करीना कपूर इतनी स्टाइलिश हैं कि वो हंस भी दें तो उनके फैंस क्रेज़ी हो जाते हैं। एक इवेंट पर करीना कपूर खान इस हेयरस्टाइल में दिखी थी। अब आप भी अगर ऐसा हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं तो पहले बालों में अच्छी तरह कंघी करें फिर उन सबको एक साथ हाथ में उठाएं और बालों को रोल करते करते उसका जूड़ा बना लें। करीना की तरह आपको जितना ऊंचा जूड़ा बनाना है आप उतने ऊंचे से ही बालों को इकट्टा करके पकड़ें ये जूड़ा आसानी से बन जाएगा।
करीना के सारे बालों को हाथ में लेने में और फिर उनका रोल बनाकर जूड़ा बांधने में 5 मिनट से भी कम का समय लगा होगा। इस हेयरस्टाल में मांग निकालने की जरुरत भी नही है और सिर्फ 2 जूडा पिन से ये हेयरस्टाइल टिका रहेगा।
करीना कपूर हेयरस्टाइल
हर सिंपल लड़की की तरह करीना ने भी बालों में चोटी बनायी है और फिर अपने इस ब्रेड स्टाइल हेयरस्टाल को कंधे पर आगे रख लिया है जिससे ये और भी स्टाइलिश लग रहा है। अगर आप को चोटी बनानी आती है या आप किसी एक्सपर्ट से चोटी बनवा रही हैं तो आपको इसमें 5 मिनट का ही समय लगेगा। इस हेयरस्टाइट को सेट करने के लिए सिर्फ एक रबड़ बैंड की जरुरत होगी जो 5 रुपये से भी सस्ता होता है।
करीना कपूर हेयरस्टाइल
यूं तो किसी अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर जब करीना कपूर खान जैसी हीरोइन तैयार होकर जाती है तो उनके हेयरस्टाइल से लेकर उनके मेकअप उनके आउटफिट उनके फुटवियर सब चीज़ों का ध्यान उनकी स्टाइलिस्ट ही रखती है। हालांकि करीना का ये हेयरस्टाइल बेहद सिंपल है लेकिन इसे भी किसी एक्सपर्ट ने भी स्टाइल किया होगा।
अगर आप करीना कपूर जैसी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो बस अपने बालों की क्वालिटी को अच्छे से मेंटेन करें जैसे आप रेग्यूलर हेयर स्पा लेती रहें। बालों में तेल लगाना उन्हें शैम्पू करना इन सब बातों का ध्यान रखेंगी तो आप भी करीना की तरह जब किसी पार्टी में जाएंगी तो बालों में कंघी करते ही आपका हेयरस्टाइल सेट हो जाएगा। यानि तब आप अपना हेयरस्टाइल बनाने के लिए 5 मिनट की भी या फिर 5 रुपये की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। इन ब्यूटी टिप्स को अगर आप ध्यान में ऱखेंगी तो आप भी बिना पैसे खर्च किए करीना कपूर की तरह स्टाइलिश हीरोइन ही दिखेंगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों