herzindagi
how to do hair spa at home for silky and shiny hair main

घर पर ऐसे करेंगी हेयर स्पा तो पार्लर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी

अगर आप सिल्की और शाइनी हेयर चाहती हैं तो आपको दस दिन में एक बार हेयर स्पा जरुर लेना चाहिए। लेकिन हेयर स्पा लेने के लिए आपको पार्लर जाने की जरुरत नहीं है आप अपने घर पर भी हेयर स्पा कर सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-03, 16:18 IST

महिला किसी भी उम्र की हो उसके बाल अगर खूबसूरत हों तो वो हर उम्र में खूबसूरत दिखती है। जी हां आपकी खूबसूरती आपको बालों की खूबसूरती की वजह से ज्यादा या कम होती है। जिन लड़कियों के बाल खूबसूरत होते हैं उन्हें दूर से ही लोग देखते रह जाते हैं। वहीं अगर दूसरी लड़कियों के बाल रुखे और बेजान होते हैं तो वो लड़कियां कितना भी मेकअप कर लें या अच्छे कपड़े पहनकर लें लेकिन उनका लुक कम्पलीट लुक नहीं कहलाता। 

अगर आप भी ये चाहती हैं कि आपके बाल खूबसूरत दिखें तो सिल्की और शाइनी बालों के लिए आपको पार्लर जाकर ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है आप अपने घर पर ही हेयरस्पा कर सकती हैं। हेयर स्पा घर पर कैसे करना चाहिए ये आपको अब हम बता रहे हैं।

हेयर स्पा स्टेप- 1 

how to do hair spa at home hair massage

तेल से बालों की मालिश करना बहुत ही जरुरी होती है। हेयर स्पा से पहले अगर आप ऑयल मसाज लेंगी तो आपके बाल मजबूत भी रहेंगे। मार्केट में मिलने वाले किसी भी तेल से आप अपने सिर की मसाज कर सकती हैं लेकिन आप अगर घरेलू ऑयल से अपने बालों की मसाज करेंगी तो इससे आपको ज्यादा फायदा होगा। हमेशा बालों की मसाज करने से पहले आप तेल को गर्म करने के बाद ही अपने बालों में लगाएं। मालिश करने के बाद अगर आप चाहें तो 5 मिनट के लिए वाइब्रेटर से भी हेड मसाज ले सकती हैं।

हेयर स्पा स्टेप- 2

how to do hair spa at home steaming

बालों को महीने में कम से कम 2-3 बाल स्टीम जरुर देनी चाहिए इससे आपके बाल हेल्दी रहते हैं पोर्स से मजबूत होते हैं और बालों में रुसी की समस्या नहीं होती। अगर आपके पास स्टीमर नहीं है तो आपको पार्लर जाने की जरुरत नहीं है। आप गर्म पानी में तौलिये को डुबोकर उसे निचौड़ लें और फिर उसमें बाल बांध लें। गर्म तौलिये की भाप आपके बालों में जाती है तो इससे आपके बालों को स्टीम मिलती है। स्टीम से तेल बालों की जड़ों तक आसानी से पहुंचता है। इससे बाल मजबूत होते हैं और आपके बालों को पोषण भी मिलता है।

हेयर स्पा स्टेप- 3

how to do hair spa at home shampoo

हेयर स्पा करते समय जो भी शैम्पू आपके बालों को सूट करता हो उससे अपने बाल धो लें लेकिन एक बात ध्यान रखें कि हेयर स्पा के बाद डायरेक्ट शैम्पू लेकर उसे बालों पर ना लगाएं बल्कि पहले शैम्पू को डायल्यूट करें और फिर उससे अपने बाल धोएं इससे आपके बालों को कोई भी कैमिकल हार्म नहीं होगा।

हेयर स्पा स्टेप- 4

how to do hair spa at home hair mask

अगर आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं तो आपने बालों में घर पर बना मेथी दाने का हेयर मास्क भी लगा सकती हैं। हेयर स्पा करते समय लास्ट में मास्क इसलिए लगाया जाता है क्योंकि इससे बालों में शाइन आती है आपके बाल मुलायम हो जाते हैं इतना ही नहीं डेंड्रफ की समस्या भी हेयर मास्क लगाने से दूर होती है। अगर आप घर पर बना हेयरमास्क नहीं लगाना चाहती तो आप मार्केट से भी रेडीमेड हेयरमास्क लेकर अपने बालों में लगा सकती हैं। किसी भी हेयरमास्क को लगाने के बाद आपको कम से कम 20 मिनट बैठना चाहिए और जब ये सूख जाए तो बाल धो लेने चाहिए इससे आपको बहुत फायदा होगा।

 

वैसे आपको हेयर स्पा के बाद क्या नहीं करना चाहिए ये हम आपको पहले ही बता चुके हैं। अगर आप अपने बालों को लंबे समय तक सिल्की और शाइनी बनाए रखना चाहती हैं तो अपने बालों का ध्यान आपको जरुर रखना चाहिए हो सकते तो महीने में 2-3 बार हेयर स्पा जरुर करें इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती भी है और आपके बाल मजबूत भी होते हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।