महिला किसी भी उम्र की हो उसके बाल अगर खूबसूरत हों तो वो हर उम्र में खूबसूरत दिखती है। जी हां आपकी खूबसूरती आपको बालों की खूबसूरती की वजह से ज्यादा या कम होती है। जिन लड़कियों के बाल खूबसूरत होते हैं उन्हें दूर से ही लोग देखते रह जाते हैं। वहीं अगर दूसरी लड़कियों के बाल रुखे और बेजान होते हैं तो वो लड़कियां कितना भी मेकअप कर लें या अच्छे कपड़े पहनकर लें लेकिन उनका लुक कम्पलीट लुक नहीं कहलाता।
अगर आप भी ये चाहती हैं कि आपके बाल खूबसूरत दिखें तो सिल्की और शाइनी बालों के लिए आपको पार्लर जाकर ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है आप अपने घर पर ही हेयरस्पा कर सकती हैं। हेयर स्पा घर पर कैसे करना चाहिए ये आपको अब हम बता रहे हैं।
हेयर स्पा स्टेप- 1
तेल से बालों की मालिश करना बहुत ही जरुरी होती है। हेयर स्पा से पहले अगर आप ऑयल मसाज लेंगी तो आपके बाल मजबूत भी रहेंगे। मार्केट में मिलने वाले किसी भी तेल से आप अपने सिर की मसाज कर सकती हैं लेकिन आप अगर घरेलू ऑयल से अपने बालों की मसाज करेंगी तो इससे आपको ज्यादा फायदा होगा। हमेशा बालों की मसाज करने से पहले आप तेल को गर्म करने के बाद ही अपने बालों में लगाएं। मालिश करने के बाद अगर आप चाहें तो 5 मिनट के लिए वाइब्रेटर से भी हेड मसाज ले सकती हैं।
हेयर स्पा स्टेप- 2
बालों को महीने में कम से कम 2-3 बाल स्टीम जरुर देनी चाहिए इससे आपके बाल हेल्दी रहते हैं पोर्स से मजबूत होते हैं और बालों में रुसी की समस्या नहीं होती। अगर आपके पास स्टीमर नहीं है तो आपको पार्लर जाने की जरुरत नहीं है। आप गर्म पानी में तौलिये को डुबोकर उसे निचौड़ लें और फिर उसमें बाल बांध लें। गर्म तौलिये की भाप आपके बालों में जाती है तो इससे आपके बालों को स्टीम मिलती है। स्टीम से तेल बालों की जड़ों तक आसानी से पहुंचता है। इससे बाल मजबूत होते हैं और आपके बालों को पोषण भी मिलता है।
हेयर स्पा स्टेप- 3
हेयर स्पा करते समय जो भी शैम्पू आपके बालों को सूट करता हो उससे अपने बाल धो लें लेकिन एक बात ध्यान रखें कि हेयर स्पा के बाद डायरेक्ट शैम्पू लेकर उसे बालों पर ना लगाएं बल्कि पहले शैम्पू को डायल्यूट करें और फिर उससे अपने बाल धोएं इससे आपके बालों को कोई भी कैमिकल हार्म नहीं होगा।
हेयर स्पा स्टेप- 4
अगर आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं तो आपने बालों में घर पर बना मेथी दाने का हेयर मास्क भी लगा सकती हैं। हेयर स्पा करते समय लास्ट में मास्क इसलिए लगाया जाता है क्योंकि इससे बालों में शाइन आती है आपके बाल मुलायम हो जाते हैं इतना ही नहीं डेंड्रफ की समस्या भी हेयर मास्क लगाने से दूर होती है। अगर आप घर पर बना हेयरमास्क नहीं लगाना चाहती तो आप मार्केट से भी रेडीमेड हेयरमास्क लेकर अपने बालों में लगा सकती हैं। किसी भी हेयरमास्क को लगाने के बाद आपको कम से कम 20 मिनट बैठना चाहिए और जब ये सूख जाए तो बाल धो लेने चाहिए इससे आपको बहुत फायदा होगा।
वैसे आपको हेयर स्पा के बाद क्या नहीं करना चाहिए ये हम आपको पहले ही बता चुके हैं। अगर आप अपने बालों को लंबे समय तक सिल्की और शाइनी बनाए रखना चाहती हैं तो अपने बालों का ध्यान आपको जरुर रखना चाहिए हो सकते तो महीने में 2-3 बार हेयर स्पा जरुर करें इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती भी है और आपके बाल मजबूत भी होते हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों