एक उम्र के साथ बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इसे एक हद तक लोग मान भी लेते हैं कि उम्र बढ़ रही है तो बाल झड़ेंगे ही। लेकिन आजकल प्रदूषण की वजह से बाल उम्र से पहले ही झड़ने शुरू हो जाते हैं। अब तो 25 से 27 साल की उम्र की लड़कियां तक हेयरफॉल की समस्या झेलती हैं । बालों के झड़ने की समस्या कॉलेज जाने के साथ ही शुरू हो जाती है। क्योंकि एक साथ धूप-प्रदूषण की मार बालों को कमजोर कर देती है। ऐसे में रोज़ की भाग-दौड़ और पसीने से भी बाल कमजोर होते हैँ।
आजकल बालों का झड़ना एक आम समस्या हो गई है इसलिए कोई इन पर ज्यादा गौर नहीं करता है। जबकि बालों का झड़ना कई सारी बीमारियों का या फिर गलत खानपान की ओर भी इशारा करता है। बालों के झड़ने के कारण कई हो सकते हैं-
इनमें से किसी भी कारण से बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है। लोगों की इसी समस्या का समाधान करने के लिए मार्केट में कई हेयरफॉल प्रोडक्ट आते हैं, लेकिन उनमें से कितने काम के हैं ये आप भली-भांति जानती होंगी। जबकि बालों का झड़ना एक सिंपल घरेलू उपायों से भी ठीक किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: अगर स्किन को रखना है हेल्दी तो यूज़ करें हनी और दही का फेस मास्क
बालों के झड़ना के लिए मेथी के दाने अचूक उपाय हैं। मेथी के दानों से आप घर बैठे बालों का झड़ना रोक सकती हैं। हेयर फॉल के लिए मेथी एक आम दवा मानी जाती है। मेथी दाना प्रयोग करने से बालों की काफी समस्याएं काफी हद तक ठीक हो सकती है। मेथी के दाने रूसी तक की समस्या ठीक कर देते हैं।
मेथी के दाने बालों को मुलायम बनाते हैं और बालों को झड़ने से रोकती हैं। मेथी में एक प्रकार का एसिड और प्रोटीन पाया जाता है जो बालों के लिये लाभदायक होता है। यह बालों को मजबूती प्रदान करती है और बालों को झड़ने से रोकती है। आप चाहे तो मेथी कि मदद से घर पर ही हेयर पैक बना कर प्रयोग कर सकती हैं।
रोज सुबह मेथी के दानों के पानी से सिर धोएं। मेथी का पानी बनाने के लिए रोज रात को मेथी के दानों को पानी में उबाल दें और फिर सुबह उस पानी से बालों को धो लें। इससे बालों में रूसी और गंदगी नहीं होगी।
अगर बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगे हैं तो मेथी के दानों का हेयर पैक इस्तेमाल करें। हेयर पैक बनाने के लिए मेथी के दानों को पीस लें। फिर उसमें दही मिलाएं। आपका हेयर पैक तैयार है। छह घंटे बाद इस हेयर पैक को बालों में लगा लें और एक घंटे बाद पानी से बालों को धो लें। सप्ताह में एक बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल करें। इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएंगे।
अगर आपको ये टिप्स पसंद आई हों तो आप इन्हें जरूर आजमाएं और कमेंट बॉक्स में हमसे अपना एक्सपीरियंस शेयर करें। इसी के साथ, ऐसी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।